सोमवार, 10 जुलाई 2023

यातायात पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली: यूपी

यातायात पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली: यूपी

तस्लीम बेनक़ाब

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर कावड़ मेला यात्रा में दिनरात कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए काम कर रहीं हैं। यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह के साथ उनकी  यातायात पुलिस टीम जी जान से जुटी हुई हैं और धूप हो या बरसात में भी कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए बेहतर कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रही है।उल्लेखनीय है कि यातायात प्रभारी बनाए जाने के बाद से उम्मेद सिंह ने यातायात पुलिस को मुस्तैद बनाने के लिए कहीं कोई कसर नही छोडी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एंव उच्चाधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में यातायात पुलिस अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रही है। कावड़ मेला यात्रा में भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ बनाए गए रुट पर बेहतर ढंग से काम कर रही है। यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह सुचारू व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस जनों का मनोबल बढाते हुए खुद भी दिन रात एक किये हुए हैं तथा बेगानों को भी अपना बनाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रही यातायात पुलिस।

कांवड़ियों की भीड़ से यातायात हुआ बाधित

कांवड़ियों की भीड़ से यातायात हुआ बाधित   

सत्येंद्र पंवार  

मेरठ। कांवड़ियों की आमद ज्यादा होने के बाद सोमवार की दोपहर से दिल्ली-देहरादून हाईवे को वनवे कर दिया गया है, जिसकी वजह से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगने से लोग परेशान हो गए। अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर जाम को खुलवाने की कोशिश की जा रही है।

सोमवार बड़ी संख्या में हाईवे पर कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है, जिसकी वजह से पुलिस ने दोपहर 12रू00 से दिल्ली देहरादून हाईवे को वनवे कर दिया गया है। वनवे करने के बाद पुलिस कोई व्यवस्था नहीं बना पाई है, जिसकी वजह से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। बागपत फ्लाईओवर से लेकर आरएएफ कट तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर के वाहन एक ही लाइन पर आने की वजह से फंस गए। उस समय पुलिस मुस्तैद नहीं की गई थी।

एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम को खुलवाने का प्रयास किया। इसके अलावा भी हाईवे पर रोहटा फ्लाईओवर के समीप भी जाम लगा गया था। एसपी सिटी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के आदेश दिए हैं, ताकि यातायात को सही चलाया जा सके। जाम लगने की वजह हाईवे पर बने कट पर सही व्यवस्था नहीं की गई हैं। जाम की वजह से वाहन इधर-उधर से निकल रहे थे।

मेरठ से दिल्ली जाने के लिए हल्के वाहनों पर कोई रोक नहीं है। हापुड़ रोड और दिल्ली एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा सकते हैं। उनके लिए सभी रास्ते फिलहाल खुले हुए हैं। शहर के अंदर भी अभी यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि मेरठ के लोगों को दिल्ली जाने में अभी कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है।

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर लगी ड्यूटी की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही गंगनहर की पटरी की व्यवस्था भी देखी जा रही है, क्योंकि गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को वहां मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं।

बीयर लेकर भोलेनाथ को मनाने जाते कांवड़िया

बीयर लेकर भोलेनाथ को मनाने जाते कांवड़िया

कोखराज कौशाम्बी। भोलेनाथ की भक्ति में भी अब अधर्मी लोग आने लगे हैं गांजा भांग के बाद अब कुछ कांवरिया बीयर शराब पीने लगे हैं जो बेहद चिंता का विषय है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर देखने को मिला है जहां शराब के ठेके से बीयर की बोतल खरीद कर कांवरिया जाते दिखे हैं 

सावन के प्रथम सोमवार को कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर भोलेनाथ की पूजा करने जा रहे कांवरिया भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा के पहले बीयर की दुकान से बीयर खरीदी बाबा को जल चढ़ाने के लिए घर से गेरुआ वस्त्र पहन कर निकले कांवरिया भोले नाथ का भक्त आख़िर यह किस प्रकार की पूजा कर रहा हैं जो नशे करने के बाद पूजा का ढोंग कर सरकार को गुमराह कर हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं कुछ लोगों के इस कृत्य से पूरा समाज प्रभावित हो रहा है बीयर खरीद कर ले जाने वाले इस कांवरिया पर भगवा रंग का अपमान करने के लिए कार्यवाही होनी चाहिए।

अजीत कुशवाहा

यूपी: सपा में शिवपाल का बढ़ जाएगा कद

यूपी: सपा में शिवपाल का बढ़ जाएगा कद   

संदीप मिश्रा   

लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही कमेठी गठन का काम पूरा हो जाएगा। इसके लिए होमवर्क कर लिया गया है। रालोद के अलग राह पकड़ने की चर्चाओं को अफवाह बताया। कहा कि रालोद और सपा, चौधरी चरण सिंह के विचारों पर चल रहे हैं। भाजपा के अन्याय के खिलाफ मिलकर आगे भी लड़ते रहेंगे। नरेश उत्तम ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि भाजपा मतदाता सूची में कोई खेल नहीं कर सके। 

पिछले चुनाव में सपा समर्थक मतदाताओं के बड़े पैमाने पर नाम सूची से हटा दिए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर आज भी मतदाता सूची से नाम हटाने में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

नाम हटाने से पहले कोई भी सार्वजनिक नोटिस चस्पा नहीं किया जा रहा है। सपा ने फैसला किया है कि जहां भी गड़बड़ियां मिलेंगी, उसके खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे। उत्तम ने कहा कि हम बूथ पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं। 

भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ चुनाव कराकर सपा से नहीं जीत सकती है, इसलिए बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ियां करवाती है। गड़बड़ियां करने वाले कर्मचारियों के नाम और सुबूत के साथ चुनाव आयोग में शिकायत करने की योजना बनाई है।

गठबंधन के सवाल पर कहा कि सपा यूपी में अकेले दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है। गठबंधन को लेकर जो भी राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला होगा, उसे प्रदेश में पूरी शिद्दत के साथ लागू किया जाएगा।

2 करोड़ 18 लाख की अवैध शराब पकड़ी 

2 करोड़ 18 लाख की अवैध शराब पकड़ी   

संदीप मिश्रा  

चंदौली। बबुरी पुलिस सर्विलांस व स्वाट टीम ने पांडेयपुर यात्री शेड के पास कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही दो करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी। पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम सर्विलांस सेल और अन्य स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर बबुरी थाने की पुलिस, स्वाट टीम ने पांडेयपुर स्थित यात्री शेड के पास संदेह के आधार पर ट्रेलर को रोककर जांच की तो उसमें 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर मोहन राम पुत्र मुकना राम राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेशर थाने के ढढनियां का रहने वाला है। बताया कि बरामद शराब की कीमत दो करोड़ 18 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा व अन्य प्रांतों से शराब लाकर बिहार में बेची जाती है। इस धंधे में काफी दिनों से संलिप्त रहा। बिहार में शराब की अच्छी.खासी कीमत मिलती है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में बबुरी एसओ अमित कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी श्यामजी यादव और स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

चटपटी आलू चाट रेसिपी बनाने की विधि 

चटपटी आलू चाट रेसिपी बनाने की विधि   

सरस्वती उपाध्याय  

चटपटी आलू चाट रेसेपी, जो बहुत ही आसान है और आपको खाते ही मजा आ जाएगा। आइए बताते हैं रेसेपी।

आवश्यक सामग्री –

उबले आलू – 3 (कटे हुए)

टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)

हरा धनिया – 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

धनिया पाउडर – ½ छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच से कम

अदरक – ½ इंच (बारीक कटा हुआ)

हरी मिर्च – 1 से 2 (बारीक कटा)

भुना जीरा पाउडर – ½ छोटी चम्मच

चाट मसाला – ¼ छोटी चम्मच

काला नमक – ¼ चम्मच से कम

हरे धनिया की चटनी – 2 छोटी चम्मच

मीठी चटनी – 2 छोटी चम्मच

सेव – 2 टेबल स्पून

तेल – 1 टेबल स्पून

नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि – इसके लिए सबसे पहले सॉस पैन को मध्यम आंच पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें बारीक कटा अदरक, हरी मिर्च़ डालकर थोड़ा सा भून लें। अब इसके बाद इसमें ऊपर से धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें। अब टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और आलू पैन के मसाले में मिलाते हुए डालिए। अब ऊपर से भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी भी डाल दें। इसके बाद इसे चमचे से अच्छे से चला दें ताकि सबकुछ एकदूसरे में अच्छे से मिल जाए। आंच बंद कर पैन को उतार लें। अब इसमें ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिए। अब सेव डालकर सर्व कीजिये।

साड़ी के लुक में दीपिका ने जीता सबका दिल

साड़ी के लुक में दीपिका ने जीता सबका दिल

कविता गर्ग   

मुंबई। ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ में अपने सिजलिंग अवतार से लोगों के होश उड़ाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म जवान में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। हाल ही में इस मेगा फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका की भी एक झलक नजर आईं जिसे देख फैन्स पहले ही अपना दिल हार बैठे है। फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी अवतार में खूबसूरती के साथ एक्शन सीक्वेंस करती देखी जा सकती हैं। बता दें इससे पहले पठान में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार को सभी ने पसंद किया हैं।

अब जवान के प्रीव्यू में एक्ट्रेस सहजता से एक्शन करती नजर आ रही हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण के फैन्स के बीच उत्साह साफ है क्योंकि वे फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। बेशक दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार प्रदर्शन फिल्म में चार चांद लगा देगा। वहीं एक और बात जो इस फिल्म को और एक्साइटिंग बनाती है, वह है पठान के बाद शाहरुख खान-दीपिका पदुकोण का फिर से एक साथ आना। बात करें दीपिका के दूसरे आने वाले प्रोजेक्टस की तो उसमें फाइटर और प्रोजेक्ट के शामिल हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...