रविवार, 9 जुलाई 2023

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

शिव महापुराण कथा का आयोजन: शिविर 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर के चंडी मंदिर स्थित कांवड शिविर में श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। आयोजित कथा में श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही।

कथा वाचक आचार्य रोहित कृष्ण व्यास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव पुराण 18 पुराणों में से एक है जिसमें भगवान शिव की लीला कथाओं और इनकी पूजा विधि सहित शिवलिंग की उत्पत्ति और शिव भक्ति से संबंधित कथाएं हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण का पाठ आप कभी भी शुभ मुहूर्त में आयोजन कर सकते हैं। 

लेकिन सावन के महीने में शिव पुराण को पढना और सुनना बहुत ही पुण्यदायी होता है।

शिव पुराण में चंचला और उसके पति बिंदुग की कथा मिलती जिन्होंने शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान पाया। इन्हीं की कथाओं में शिव पुराण के महत्व का वर्णन भी मिलता है। उन्होंने बताया कि महर्षि व्यासजी के शिष्य सूतजी बताते हैं कि किस प्रकार से शिव पुराण का श्रवण करना चाहिए और इसे सुनने वालों को किन-किन नियमों का पालन करना चाहिए।

बरसात के चलते अधिकारियों की छुट्टी रद्द की

बरसात के चलते अधिकारियों की छुट्टी रद्द की

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में जाने का निर्देश दिया। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली कैबिनेट के मंत्री और महापौर शेली ओबराय भी राष्ट्रीय राजधानी में समस्याग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, कल दिल्ली में 126 मिलीमीटर बारिश हुई। मानसून के मौसम में होने वाली कुल बारिश का 15 प्रतिशत पानी 12 घंटे में बरसा। लोग जलभराव से काफी परेशान हुए।

आज दिल्ली के सभी मंत्री और महापौर समस्याग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। सभी विभाग के अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द करके उन्हें क्षेत्र में जाने के निर्देश दिए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1982 के बाद से जुलाई के महीने में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है।

पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच परस्पर क्रिया के कारण दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में जबरदस्त बारिश हो रही है। इसी के कारण दिल्ली में इस मौसम की पहली बहुत भारी बारिश हुई।

आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। इससे पहले, 25 जुलाई 1982 को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 169.9 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

भारत: 1 दिन में कोरोना के 32 नए मामले

भारत: 1 दिन में कोरोना के 32 नए मामले

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,463 से घटकर 1,454 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,94,575 हो गई है, जबकि मिजोरम में कोविड-19 से मौत का एक और मामला सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,31,913 पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,61,208 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 220,67,43,846 खुराक दी जा चुकी हैं।

राजधानी में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की

राजधानी में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1982 के बाद से यहां जुलाई में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण बारिश हुई और दिल्ली में मौसम की पहली ‘बहेद भीषण बारिश’ दर्ज की गई। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 25 जुलाई 1982 को एक दिन में दर्ज की गई 169.9 मिलीमीटर बारिश के बाद से सर्वाधिक है।

अधिकारी के मुताबिक, शहर में 10 जुलाई 2003 को 133.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी और 21 जुलाई 1958 को यहां अब तक की सर्वाधिक 266.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश ‘हल्की’, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर ‘मध्यम’, 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर ‘भारी’ और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर ‘बेहद भारी’ बारिश की श्रेणी में आती है।

वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे ‘बेहद भीषण’ बारिश की श्रेणी में रखा जाता है। भारी बारिश के कारण शहर के कई मैदानों, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर में जलभराव हो गया और सड़कों पर भारी जाम लग गया।

सोशल मीडिया मंचों पर सड़कों पर घुटनों तक भरे पानी के बीच से गुजरते लोगों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिसने शहर के जल निकासी बुनियादी ढांचे को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत

जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत

अखिलेश पांडेय 

कैलिफोर्निया। पश्चिमी अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक छोटे बिजनेस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से छ: लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, लॉस एंजिल्स से लगभग 150 किमी दक्षिण-पूर्व में दक्षिण-पश्चिमी रिवरसाइड काउंटी के एक शहर मुरीएटा में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:15 बजे (1115 जीएमटी) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

विभाग ने कहा, "प्रतिनिधियों ने एक खेत में आग की लपटों से पूरी तरह घिरे हुए एक विमान को देखा। विमान में सवार छह लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।" सेसना सी550 बिजनेस जेट ने लास वेगस के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:15 बजे (1015 जीएमटी) उड़ान भरी।

इस हफ्ते इस क्षेत्र में यह दूसरी घातक दुर्घटना थी। मंगलवार को एक स्थानीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करते समय सेसना 172 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र पायलट की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटनाओं की जांच अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या की गई 

हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या की गई 

आदर्श श्रीवास्तव 

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के गर्रा के श्मशान घाट परिसर में शनिवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता (42) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

हमलावर ने हिस्ट्रीशीटर के सीने व कनपटी पर गोली मारी है, खन्नौत नदी के नजदीक श्मशान घाट में चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाला तिराही निवासी हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता लकड़ी का ठेकेदार था, शनिवार रात को वह करीब दस बजे अपने घर से खाना खाकर आया था, और शर्ट उतारने के बाद परिसर में पड़े तख्त के पास कुर्सी पर बैठ ही साथ कि हमलावर ने अखिलेश की गोली मारकर हत्या कर दी, हमलावरों ने दो गोलियां मारी है।हिस्ट्रीशीटर गोलियां लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर मोक्षधाम के अंदर से उसका भाई टेनी भागकर आया तो उसे भाई का शव पड़ा मिला, तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से अखिलेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एसपी अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, बता दें कि ठेकेदार अखिलेश गुप्ता का विवादों से नाता रहा है, उसके ऊपर कई मुकदमें भी दर्ज थे।चौक कोतवाली में उसकी हिस्ट्रीशीट भी खुली थी। वर्षों पहले वाजिदखेल में अग्निकांड के बाद सांप्रदायिक सौहार्द पर आंच आने पर अखिलेश गुप्ता का नाम आया था।

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है। लेकिन बीते कल बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी ने टीएमसी को घेरा है। स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सीएम ममता के राज में ये हत्याएं हो रही हैं। क्या राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा स्वीकार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन की योजना पर काम कर रहे हैं।

बंगाल हिंसा पर भड़कीं स्मृति ईरानी

पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर हुई हिंसा पर अब भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। भाजपा द्वारा टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया गया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर में टीएमसी ने बूथ पर बैलेट बॉक्स में स्टैंप लगाया। टीएमसी ने वोटिंग के बाद देर रात बूथ कैप्चर किया, जहां न कोई सीसीटीवी कैमरा था और न ही सुरक्षाकर्मी।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दिया जवाब 

अमित मालवीय के ट्वीट पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रा जीपी मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। न कि डायमंड हार्बर के। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आपका आईटी सेल प्रचार करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकता है। गलत सूचना फैलाने के इस अभियान को रोकना होगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...