रविवार, 9 जुलाई 2023

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति

सीएम ममता के राज में हो रही हत्याएं: स्मृति 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव समाप्त हो चुका है। लेकिन बीते कल बंगाल में खूब हिंसा देखने को मिली थी। इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल हिंसा पर भाजपा की फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी ने टीएमसी को घेरा है। स्मृति ईरानी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। सीएम ममता के राज में ये हत्याएं हो रही हैं। क्या राहुल गांधी को पश्चिम बंगाल में हिंसा स्वीकार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टीएमसी और कांग्रेस गठबंधन की योजना पर काम कर रहे हैं।

बंगाल हिंसा पर भड़कीं स्मृति ईरानी

पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर हुई हिंसा पर अब भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। भाजपा द्वारा टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया गया है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसके लिए ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। सांसद अभिषेक बनर्जी के डायमंड हार्बर में टीएमसी ने बूथ पर बैलेट बॉक्स में स्टैंप लगाया। टीएमसी ने वोटिंग के बाद देर रात बूथ कैप्चर किया, जहां न कोई सीसीटीवी कैमरा था और न ही सुरक्षाकर्मी।

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दिया जवाब 

अमित मालवीय के ट्वीट पर टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रा जीपी मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। न कि डायमंड हार्बर के। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य से आपका आईटी सेल प्रचार करने के लिए तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकता है। गलत सूचना फैलाने के इस अभियान को रोकना होगा।

नोएडा के सीईओ पद पर रवि को नियुक्त किया

नोएडा के सीईओ पद पर रवि को नियुक्त किया
विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से रितु माहेश्वरी को हटाया गया है। योगी सरकार ने अब इस पद पर आईएएस रवि कुमार (कमिश्नर गोरखपुर) को नियुक्त किया है। योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रवि कुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का सीईओ नियुक्त किया है। रवि कुमार वर्तमान सीईओ रितु माहेश्वरी की जगह लेंगे। हालांकि, रितु माहेश्वरी नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनी रहेंगी।
8 महीने बाद मिला ग्रेटर नोएडा को स्थायी सीईओ
बता दें कि करीब आठ महीने बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को एक स्थायी सीईओ मिला है। सरकार ने गोरखपुर के मंडलायुक्त का तबादला ग्रेटर नोएडा कर दिया है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
नगर विकास सचिव रंजन कुमार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।स्वास्थ्य सचिव रवीन्द्र को शहरी विकास सचिव बनाया गया है।गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

6 बच्चों की मां प्रेमी के साथ भागी: मोहब्बत 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के कैमूर जिले में छ: बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके पति ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि महिला ने हाल ही में अपनी एक बेटी की शादी की थी।

भागने के बाद महिला के पति ने भगवानपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी और पुलिस अधिकारियों से अपनी पत्नी का पता लगाने की गुहार लगायी। पीड़ित ने एफआईआर में दावा किया कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता जिसके साथ उसकी पत्नी भागी है। महिला का मोबाइल फोन ऑन था, लेकिन वह उसके और बच्चों द्वारा की जा रही कॉल रिसीव नहीं कर रही थी। शिकायत में व्यक्ति ने कहा कि कभी-कभी, फोन एक पुरुष द्वारा रिसीव किया जाता था और वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता था। संपर्क करने पर, भगवानपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा, "एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फोन कॉल का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।"

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा की वजह से सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय की 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से स्थगित की गई परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 

इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की वजह से विश्वविद्यालय में अवकाश भी डिक्लेअर कर दिया गया है। 

शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रितूल सिंह ने बताया है कि आगामी 10 से 15 जुलाई तक जनपद में चलने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2023 के चलते प्रशासन की ओर से कृषि विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी हुए है। 

कांवड़ यात्रा को लेकर अब सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को सूचना भी दे दी गई है। उन्होंने बताया है कि 10 से 15 जुलाई तक कांवड़ यात्रा की वजह से विश्व विद्यालय में अवकाश भी रहेगा। 

आगामी परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय खुलने के बाद जारी कर दिया जाएगा।

लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार किए 

लूटपाट करने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार किए 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पुलिस ने दुस्साहसिक अंदाज में लूटपाट करने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लुटेरों को पुलिस ने घटना को अंजाम देने के बाद महज 5 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से महिला के साथ कि गयी लूट का सारा सामान भी बरामद हुआ है। इसी के साथ आरोपियों से हुई पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि पकड़े गए दोनों लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी है और कई सालों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने शहर के कई और थाना क्षेत्रों में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इसी के साथ पुलिस इस गिरोह में कौन कौन और लोग शामिल हैं उनका पता लगाकर उनकी भी गिरफ्तारी करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस को पकड़े गए लुटेरों के कब्जे से लूटा गया 3 मोबाइल और गहनों के साथ ही कैश भी बरामद हुआ है।


प्रयागराज में शनिवार की शाम को बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुँचे अली हुसैन और मोहम्मद फैजी ने भीड़ भाड़ वाले अटाला इलाके में ई रिक्शा से जा रही महिला का पर्स लूटा और फरार हो गए। जिसके बाद घटना की सूचना खुल्दाबाद पुलिस को मिली। प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने का चार्ज ट्रेनी महिला आईपीएस अधिकारी नीतू संभाल रही हैं। उनके थाना क्षेत्र में चकिया इलाके में शनिवार की शाम को बाइक सवार दो लुटेरों ने ई रिक्शा से जा रही महिला का पर्स छीन लिया था। जिसके बाद इस घटना को महिला आईपीएस अधिकारी ने चुनौती के रूप में लिया और सिर्फ पांच घंटे में लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके गिरोह का खुलासा करने में जुट गई है। ट्रेनी आईपीएस नीतू ने मौके पर पहुँचकर छानबीन की और इस घटना को चुनौती मानते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी के साथ ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार लुटेरों को ट्रेस करना शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दोनों लुटेरों की पहचान कर उनको पकड़ने के लिए दबिश और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर दूसरे घर की तलाशी ली जहां से लूट का दूसरा आरोपी भी पकड़ा गया।

लुटेरों के ऊपर दर्ज हैं पहले से कई मुकदमे 

पुलिस द्वारा लूट की इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी उन्होंने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ शहर के सिविल लाइंस,करेली कर्नलगंज,शाहगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक ये लुटेरे गिरोह बनाकर इस तरह की वारदात को अंजाम काफी समय से देते रहे हैं। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में भी जुटी हुई है कि इनके साथ कौन और लोग शामिल हैं। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि लुटेरों के इस गिरोह से चोरी के मोबाइल और जेवर कौन कौन खरीदता है। पुलिस चोरी का सामान खरीदने वालों जा पता लगाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे नगर आयुक्त

जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे नगर आयुक्त


शहर में जलभराव की समस्या का निस्तारण नहीं करवा पा रहे नगर निगम के अधिकारी- अजय गुप्ता

प्रदीप पंडित

अलीगढ़। नगर निगम के नगर आयुक्त अलीगढ़ शहर को जलभराव से मुक्ति नहीं दिला पा रहे। इतना ही नहीं, महज़ एक घंटे की बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। बरसात में जगह जगह होने वाले जलभराव को लेकर जलनिकासी को को गए सभी उपायों को लेकर नगर आयुक्त के दावे ध्वस्त होते नजर आ रहे है।

नगर निगम  के अधिकारी और कर्मचारी नालों की सफाई को लेकर पिछले दो महीने से फोटो खींचकर उन्हें प्रचार करने में ही व्यस्त रहे जबकि वास्तविकता तो यह है कि शहर के 20% नालों की भी सफाई नही हुई है, जिस कारण एक घंटे की बारिश में ही पूरा शहर रामघाट रोड, आगरा रोड, शाहजमाल क्षेत्र जलमग्न नजर आया औऱ कहीं कहीं लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। आपको बता दें कि पिछले वर्ष ही मानसून से पहले नगर आयुक्त ने शहर को अवगत कराया था की अमृत योजना के अंतर्गत वह शहर की पांच पोखरों को गहरा खुदवा कर उनका सौंदर्यीकरण करवाएंगे, जिससे शहर को जलभराव से मुक्ति मिलेगी। जिसमे कालीदाह पोखर,गुलर रोड पोखर प्रमुख पोखर थी लेकिन कार्य को धरातल पर न करवाकर सिर्फ प्रचार प्रसार तक महकमा सिमटा रहा।

ये बातें भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि इन पोखरों का सौंदर्यीकरण और उन्हें गहरा तो किया नहीं गया, बल्कि उन पर लोगों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया व नगर निगम सिर्फ हवा में बयानबाजी और कागजों में काम करना जानता है। वहीं आज स्थिति ऐसी बन गई है कि शहर के विकास को उच्च स्थान पर पहुंचाने के उद्देश्य से जिस प्रकार से जनता ने ट्रिपल इंजन की सरकार को चुनकर सदन में युवा महापौर को भेजा उस महापौर को भी निगम में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी सिर्फ भ्रमित करने का काम कर रहे है और धरातल पर काम की जगह कागजों में काम दिखाया जा रहा है।

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें

डेंगू से बचाव, अभियान की शुरुआत करें


10 सप्ताह तक सुबह 10 बजे सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को अपने घरों की करें साफ-सफाई: डॉ अशोक कुमार 

डेंगू से बचाव के लिए चलाया जाएगा जन-जागरूकता अभियान

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। “स्वास्थ्य विभाग राज्य में पिछले वर्ष के डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष सतर्क है। इसलिए चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिले में डेंगू से बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत करें। 

साथ ही राज्य के सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य के लिए 10  सप्ताह तक सुबह 10 बजे से लेकर सिर्फ 10 मिनट तक प्रत्येक रविवार को घर के सभी सदस्यों के साथ घर के आसपास की साफ-सफाई करें। जहां भी थोड़ी सी जलजमाव की संभावना है, उसे तत्काल दूर करें”, ‌उक्त बातें शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अशोक कुमार, अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम ने कहीं।‌ 

उन्होंने कहा कि, दरअसल पिछले वर्ष राज्य में और खासकर पटना शहरी क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप काफी अधिक था। डेंगू एडिस एजिप्ट मच्छर के काटने से होता है,‌और इसका प्रजनन साफ और स्थिर पानी में होता है। प्रायः देखा गया है कि शहरी क्षेत्रों में गर्मी के मौसम के बाद कूलर को बाहर निकाल देते हैं,‌ और उनमें जल जमाव हो जाता है। गमलों को भी बरसात में बाहर छोड़ देने पर उनमें भी जलजमाव हो जाता है। ध्यान रखें कि घरों के आसपास कहीं भी थोड़ा भी जलजमाव नहीं हो, और कहीं गड्ढा हो तब उसे जहां तक संभव हो भर दें। और यदि तब भी जलजमाव हो तब किरासन तेल का छिड़काव करें। डाक्टर अशोक कुमार ने कहा कि नगर निगम, नगरपालिका अथवा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे फोगिंग में सहयोग करें। 

सुबह और शाम को फूल बांह का कमीज और फूलपैंट अथवा पायजामा पहने और झारियों अथवा छोटे पौधों के पास नहीं टहलें। मानसून का आगमन हो चुका है। अब बारिश के बाद डेंगू के होने की संभावना ज्यादा है। 

उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिला से जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, एक चिकित्सा पदाधिकारी, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से दो चिकित्सक शिक्षकों को एसआईएचएफडब्ल्यू के सभागार में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रणार्थ, इनके क्लिनिकल मैनेजमेंट  के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से कुल 85 चिकित्सकों ने भाग लिया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह , राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम डा. अशोक कुमार, आरएमआरआई  अगम कुआं, पटना, के निदेशक डा. कृष्णा पांडेय, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य समन्वयक, एनटीडी डा. राजेश पांडेय , नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, पटना के औषधि के सह प्राध्यापक डा. सतीश कुमार एवं सिनियर रेजिडेंट डा. शुभम भाष्कर ने राज्य के विभिन्न जिलों एवं मेडिकल कॉलेजों से आये चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के राकेश कुमार, श्री संजय कुमार,  शराजकुमार, श्री उदय कुमार एवं कंसल्टेंट श्री मो० आरीफ अली, कार्यालय लिपिक मनेन्द्र गिरि, एवं कर्मी तरुण, संजय एवं विरेंद्र ने सक्रिय सहयोग दिया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...