रविवार, 9 जुलाई 2023

जुलाई के 8 दिनों में अच्छी-खासी बारिश हुई 

जुलाई के 8 दिनों में अच्छी-खासी बारिश हुई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के शुरूआती आठ दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी-खासी बारिश हुई, जिसने देशभर में वर्षा में कमी की भरपाई कर दी है। मानसून के आगमन के बाद से अब तक 243.2 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई है, जो सामान्य रूप से होने वाली वर्षा 239.1 मिमी से दो प्रतिशत अधिक है। देश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की मात्रा में काफी अंतर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के पूर्वी और उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में 17 प्रतिशत कम (सामान्य रूप से होने वाली 454 मिमी के मुकाबले 375.3 मिमी) वर्षा हुई है, जबकि उत्तर भारत में 59 प्रतिशत (सामान्य रूप से होने वाली 125.5 मिमी के मुकाबले 199.7 मिमी) ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

मध्य भारत में सामान्य रूप से होने वाली 255.1 मिमी के मुकाबले चार प्रतिशत ज्यादा 264.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र में काफी संख्या में किसान कृषि कार्य के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं। दक्षिण भारत में वर्षा की कमी 45 प्रतिशत से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।

जून के अंत तक देश में 148.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो सामान्य से 10 प्रतिशत कम थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह में हुई मूसलाधार बारिश से स्थिति में काफी सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्व में, जुलाई में 94 से 106 प्रतिशत दीर्घकालीन अवधि की वर्षा होने का पूर्वानुमान किया था। वहीं, उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी भारत में कई जगहों पर सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है।

शनिवार से उत्तर भारत के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने नये रिकॉर्ड बनाए हैं। दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 153 मिमी बारिश हुई, जो जुलाई 1982 के बाद एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है।

चंडीगढ़ और अंबाला में क्रमश: 322.2 मिमी और 224.1 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और गुजरात में कई इलाकों पर ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ दर्ज की गई है।

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है 'ककोड़ा'

शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है 'ककोड़ा'

सरस्वती उपाध्याय 
बारिश का मौसम आते ही अनेक प्रकार की सब्जियां भी हमारे सामने आ जाती है, जिसमें कुछ सब्जियां तो ऐसी होती है। जो हमारे लिए बहुत ही शक्तिशाली साबित होती है। जिन जिसमें एक ककोड़ा या फिर कहे तो खेखसा हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही ककोड़ा औषधि गुणों में भी काम आता है। इसे एक आयुर्वेदिक औषधि भी अपन मान सकते हैं।बता दें कि ककोड़ा सांस प्रणाली संबंधित रोग मित्र विकास बुखार सूजन आदि में काम आता है।आज के समय में बहुत से लोग ही ऐसे हैं, जो इसे रोजाना उपयोग करते हैं। वहीं, इसका उपयोग करने के बाद उन्हें आराम भी मिलता है। वहीं राजस्थान में इस खोखसा को किकोड़ा, ककोड़ा जैसे नामों से जाना जाता है।

ककोड़ा में यह होती है ताकत

वही इसके पौधे आपको खेत के आसपास भी देखने को मिल जाएंगे और यह ज्यादातर बरसात के मौसम में उगते है। वहीं डॉक्टरों का कहना है, कि बारिश के सीजन में सब्जियों को उगाने के लिए कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है। लेकिन ककोड़ा आया कि कोड़ा पूरी तरह से प्रकृति के होता है, जिसमें प्रोटीन आयरन भरपूर होता है और यह मांस से भी अधिक गुनाह ताकतवर होता है और कहा जाता है कि 50 गुना ताकत और प्रोटीन ककोड़ा में होती है। वही ककोड़ा में फाइटोकेमिकल्स होते हैं। जो हमारे शरीर में अनेक प्रकार की सहायता करते हैं। यह ककोड़ा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है‌।

ककोड़ा का पौधा उग जाता है अपने आप

इस पौधे की अच्छी बात यह है कि यह हमारे खेत के आसपास मिल जाता है। साथ ही इसे उगाने की जरूरत भी नहीं होती है।बारिश का मौसम आते ही यह खुद उग जाता है और अगर आप गांव में रहते हैं तो इससे रोजाना अपने खेत पर देखते ही होंगे लेकिन अगर आप शहरी इलाके में रहते हैं तो आपने इसका पौधा जंगल या किसी खेत किनारे देखा ही होगा इसी कारण से एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भी इसके बीज नहीं रखता है और इसकी सप्लाई जंगल या फिर गांव से होती है वही यह पकते ही इसके बीज अपने आप जमीन पर गिर जाते हैं, जिससे यह पहली बारिश में ही कुकर फल देना शुरू कर देते हैं। इसे आप खेत या फिर गांव और जंगल से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

तमिलनाडु की शांति के लिए 'खतरा' है राज्यपाल

तमिलनाडु की शांति के लिए 'खतरा' है राज्यपाल

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल आर. एन. रवि की शिकायत करते हुए कहा है कि राज्यपाल ने ‘सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दिया है’ और वह तमिलनाडु की शांति के लिए ‘खतरा’ हैं। 

राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में स्टालिन ने आरोप लगाया कि रवि ने संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत ली गई पद की शपथ का उल्लंघन किया है।

स्टालिन ने आठ जुलाई, 2023 को लिखे पत्र में कहा, ‘‘रवि सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा दे रहे हैं और वह तमिलनाडु की शांति के लिए खतरा हैं।’’ मुख्यमंत्री ने पत्र में दावा किया कि हाल में राज्यपाल द्वारा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने संबंधी कदम से उनके राजनीतिक पक्षपात का पता चलता है। 

राज्यपाल ने बाद में सेंथिल बालाजी को बर्खास्त करने संबंधी अपने फैसले को वापस ले लिया था।

बस व ई-रिक्शा की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

बस व ई-रिक्शा की टक्कर, 1 की मौत, 5 घायल

संदीप मिश्र 

बुलंदशहर। बुलन्दशहर में रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को ज़ोरदार टक्कर मारी। हादसे में ई-रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत, 5 अन्य लोग घायल हो गए। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देख ज़िला अस्पताल किया रेफर। पुलिस ने पंचनामा भर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। 

बस चालक पुलिस हिरासत में, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस। बुलन्दशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव बिलसुरी के पास हुआ हादसा।

पत्रकार की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न

पत्रकार की अध्यक्षता में मासिक बैठक संपन्न


प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक पालिका सभागार में हुई संपन्न

तीन बैठकों में लगातार न आने पर 3 सदस्यों को ग्रुप से बाहर किया गया

आदर्श श्रीवास्तव 

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी खीरी प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह की अध्यक्षता में वातानुकूलित सभागार नगर पालिका परिषद में संपन्न हुई।संगठन विस्तार के लिए हुआ विचार-विमर्श। प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर ने बैठक में कहा प्रेस क्लब के सम्मानित सभी पदाधिकारियों के सम्मान में कोई भी आंच नहीं आएगी। बशर्ते, आप लोग भी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी गरिमा बनाकर कार्य करें।

जब तक आप सभी के पास रोजगार नहीं होगा तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं। पत्रकारिता सिर्फ 2 घंटे करें शेष समय में अपना काम करें साफ-सुथरी पत्रिकारिता आप कर सकते हैं। आप अगर गलत नहीं है, कोई भी अधिकारी आप के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाएगा। जनहित से जुड़ी समाचारों को आप सभी प्रकाशित करें।मोहम्मद इलियास ने जो लगातार तीन बार बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ। 

उनको ग्रुप से बाहर करने का सुझाव रखा, जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की प्रेस क्लब मोहम्मदी के तीन सदस्यों को ग्रुप से हटाया गया।शाहनवाज एवं अश्वनी राजपूत ने कांवरियों के शुगम यात्रा के लिए चर्चा की।महामंत्री तनवीर ने हम सबके बीच जो पत्रकार साथी नहीं रहे उनके पत्थर लगाने की बात पालिका अध्यक्ष से दूरभाष से बात रखी।

वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब मोहम्मदी पदाधिकारियों के आईडी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर रियासत अली, अमित कुशवाहा, जाकिर खान, शमशाद, तोहिद मंसूरी, सिदाकत मंसूरी, बबली, गोपाल मिश्रा, विनीत सिंह, अनुज कुमार, वाहिद अली, जसवंत सिंह, अर्जुन राठौर, शारिब अली, शुभम कुमार, फिरोज मंसूरी, कपिल कुमार सहित प्रेस क्लब मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-267, (वर्ष-06)   पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. सोमवार, जुलाई 10, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:13। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 8 जुलाई 2023

धर्मांतरण का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

धर्मांतरण का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पहले दिल्ली का राहुल अग्रवाल धर्मांतरण के बाद मुस्लिम बना। फिर उसने साथ में जॉब करने वाली नीरू बिष्ट का भी धर्मांतरण करा दिया। युवती के पिता को इस सिंडिकेट के पीछे देश विरोधी गतिविधियों का हाथ होने का शक है। थाना खोड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें दो आरोपी हिंदू से कन्वर्टेड होकर मुस्लिम बन चुके हैं। दिल्ली के राहुल अग्रवाल उर्फ मोहम्मद राहिल और मोहम्मद मुसीर व सौरभ राना उर्फ अब्दुल्ला अहमद निवासी पलवल को गिरफ्तार किया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...