चुनाव: बीआरएस-कांग्रेस को हराएगी 'भाजपा'
इकबाल अंसारी
हनुमकोंडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस को हरा देगी।
मोदी ने आज वारंगल में करीब 6,100 करोड़ रुपये की बहु परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा,“ भाजपा ने हैदराबाद में 2021 नगर निगम चुनाव में एक ट्रेलर दिखाया और अब, पार्टी अगले चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस का सफाया करने जा रही है।
तेलंगाना हालांकि एक नया राज्य हो सकता है, लेकिन भारत के इतिहास में इसके लोगों का योगदान हमेशा महान रहा है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की परियोजनाएं और पहल तेलंगाना को विभिन्न तरीकों से और सभी क्षेत्रों में लाभान्वित कर रही हैं।उन्होंने बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा,“ केसीआर और उनके परिवार की वंशवाद की राजनीति घोटालों में डूबी हुई है।
” उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां राज्य में केसीआर और उनके परिवार की भ्रष्टाचार प्रथाओं पर नजर रख रही हैं। इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई साउंडराजन, केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और नवनियुक्त तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी उपस्थित थे।