रविवार, 2 जुलाई 2023

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली   

इकबाल अंसारी   

मुंबई। नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है और शरद पवार की एनसीपी टूट के कगार पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफे की पेशकश करने वाले अजित पवार ने (रविवार) अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक की और इसके बाद 17 विधायकों के साथ शिंदे सरकार को समर्थन देने के लिए राजभवन रवाना हो गए।

सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र में एनसीपी की ओर से अजित पवार को मिलाकर कुल 5 से ज्यादा मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्री बनने वालों में हसन मुशरीफ, छगन भुजवल, अनिल पाटिल, दिलीप पाटिल, अदिति तटकरे आदि का नाम शामिल है।

नम्रता का ग्लैमरस देख फैंस की धड़कनें तेज 

नम्रता का ग्लैमरस देख फैंस की धड़कनें तेज 

कविता गर्ग   

पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री की हसीना नम्रता मल्ला का ग्लैमरस अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। सिर्फ सिजलिंग तस्वीरों से ही नहीं, बल्कि नम्रता मल्ला का डांस भी इतना कमाल का होता है, जिसे देखकर अक्सर निगाहें हटाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। एक बार फिर नम्रता मल्ला ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू ब्रालेट पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। नम्रता मल्ला ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक ओर जहां काउच पर बैठकर नम्रता मल्ला सिजलिंग पोज देती दिखी हैं, वहीं दूसरी ओर इस पॉपुलर हसीना के कातिलाना एक्सप्रेशंस भी दिल लूटने के लिए काफी है। नम्रता मल्ला ने इस ग्लैमरस लुक के साथ बालों को ओपन रखा और सटल मेकअप से रूप को निखारा है।

नम्रता मल्ला का स्टाइल शुरुआत से बिल्कुल एक जैसा ही है, हालांकि गले में लॉक वाले नेकपीस ने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है। भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम नम्रता मल्ला की इन तस्वीरों को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। सिजलिंग अदाएं दिखाने के लिए जितना नम्रता मल्ला को फैंस का प्यार मिलता है, वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी करते हैं।

ये पॉपुलर हसीना जितना स्टाइल के लिए लोगों की तारीफ हासिल करती हैं, वहीं फिटनेस भी काफी लाजवाब है। इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन का आंकड़ा छू चुकीं नम्रता मल्ला की तस्वीरें, रील्स और वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। नम्रता मल्ला भी अपने स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आ जाती हैं। लुक इंडियन हो या फिर वेस्टर्न, सिजलिंग अंदाज, भरपूर ग्लैमर और कातिलाना एक्सप्रेशंस दिखाकर एक्ट्रेस उसे खास बना देती है। डांसर और एक्ट्रेस नम्रता मल्ला का साड़ी लुक भी काफी वायरल हुआ था।

23 साल बाद हत्या आरोपी गिरफ्तार किया

23 साल बाद हत्या आरोपी गिरफ्तार किया

दुष्यंत टीकम   

सूरत। कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। अपराधी चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन वह पकड़ा ही जाता है। इस कहावत को सूरत पुलिस ने चरितार्थ कर दिखाया है। दरअसल, सूरत पुलिस ने 23 साल से हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मथुरा के नन्दगांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपराधी साधु का भेष धारण करके रह रहा था। उसे मथुरा के एक आश्रम से गिरफ्तार करने के लिए खुद सूरत पुलिस को भी साधु और पुजारी जैसा भेष धारण करना पड़ा। आरोपी का नाम पदम उर्फ राकेश पांडा है।

दरअसल, इन दिनों सूरत पुलिस द्वारा वांटेड अपराधियों की सूची तैयार कर उन्हें पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है। खासकर उन्हें तलाशा जा रहा है जो लंबे समय से पुलिस की लिस्ट में वांटेड चल रहे हैं। ऐसे वांटेड अपराधी जिन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए पदम उर्फ राकेश पांडा पर भी पुलिस ने 45 हजार का इनाम रखा था।

जानकारी के मुताबिक, पदम उर्फ राकेश पांडा ने साल 2001 में सूरत के रहने वाले विजय साचीदास नामक शख्स की हत्या कर दी थी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह उसकी कथित गर्लफ्रेंड के घर आता-जाता था। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पदम उर्फ राकेश पांडा मथुरा पहुंच गया था और वहां उसने साधु का भेष धारण कर लिया। फिर मथुरा के नंद गांव में स्थित कुंजकुटी आश्रम में साधु बनकर रहने लगा। उसने अपने बाल और दाढ़ी भी बढ़ा ली ताकि कोई उसे पहचान न सके।

सूरत पुलिस की प्रिवेन्टिव ऑफ क्राइम ब्रांच की टीम ह्यूमन सर्वेलान्स तथा अन्य रिसोर्सेज के आधार पर मूलतः उड़ीसा के गंजाम जिले के रहनेवाले इस हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए मथुरा के कुंजकुटी आश्रम पहुंची। उसे गिरफ्तार के लिए पुलिस ने खुद साधु और पुजारी जैसा भेष धारण किया। फिर दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार तोमर ने बताया कि सूरत शहर एक औद्योगिक शहर है। यहां देश के अन्य राज्यों से लोग रोजगार के लिए आते हैं। जिनमें कुछ अपराधी किस्म के लोग भी शामिल होते हैं। मूलतः उड़ीसा गंजाम जिले का रहने वाला पदम उर्फ राकेश पांडा सूरत में भजिया बनाने का काम करता था। साल 2001 में आरोपी पदम उर्फ राकेश पांडा सूरत शहर के उधना इलाके के शांतिनगर सोसायटी में किराए पर रहता था। उसका अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला से अफेयर था। विजय शांतिदास नाम का शख्स भी अक्सर उस महिला के घर आता-जाता था।

आरोपी पदम उर्फ राकेश पांडा को यह सब पसंद नहीं था। इसलिए उसने 3 सितंबर 2001 के दिन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर विजय का अपहरण कर लिया। फिर उसे उधना खाड़ी के किनारे ले जाकर गला दबाकर हत्या कर डाली। इसके बाद शव को नाले में फेंककर सभी आरोपी फरार हो गए थे।

अमरनाथ: 7,900 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अमरनाथ: 7,900 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन 

अकाशुं उपाध्याय   

श्रीनगर। जय बाबा बर्फानी और बम-बम भोले के जयघोष के बीच शनिवार को श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में तकरीबन 7,900 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बता दें कि बाबा के दरबार में भक्तों के जोश से पूरा माहौल शिवमय बना रहा।

शनिवार तड़के बालटाल और पहलगाम रूट से पवित्र गुफा के लिए 5,600 श्रद्धालुओं को रवाना किया गया था। बाकी श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। यात्रा मार्ग के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं। इस बार यात्रा 62 दिन की होगी जो 31 अगस्त को समाप्त होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ यात्रा को देश की विरासत का दिव्य और भव्य स्वरूप बताते हुए कहा, मेरी कामना है कि बाबा बर्फानी के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में नए उत्साह एवं नई ऊर्जा का संचार हो, साथ ही अमृतकाल में हमारा देश संकल्प से सिद्धि की ओर तेजी से आगे बढ़े। जय बाबा बर्फानी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्हंने कहा कि अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति की अटूट परंपरा व मान्यताओं का प्रतीक है। आधार शिविर संगम के पास हादसे के शिकार हुए एक यात्री की सैन्य जवानों जान बचाई है। जैसे ही वह गुफा की ओर रवाना हुआ था गिर गया। उसे जवानों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

सतचंडी शक्तिपीठ, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना  

सतचंडी शक्तिपीठ, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना  

दीनानाथ मौहार   

औरंगाबाद। जिला के एक छोटी सी रियासत रायपुर ग्राम के दक्षिण बटाने नदी के तट पर एक छोटी पहाड़ी पर बसी शतचण्डी शक्ति पीठ के दरबार मे आज आद्रा नक्षत्र के अंतिम रविवार को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन तथा प्रसाद अर्पण किया। बताते चलें की माता रानी का यह दरबार आदि अनादि काल से चला रहा है। लोगों का मानना है की जब यहां कोलभील समुदाय का साम्राज्य हुआ करता था। उस समय भी माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना किया जाता था। माता रानी के दरबार में मौजूद पुरोहित एवं जानकार लोगों से जब माता रानी की दरबार के बिषय में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की माता शतचंडी का दरबार यहां आदि अनादि काल से है।

उन्होंने यह भी बताया की माता रानी के 108 खंडपीठ में एक शतचंडी खंडपीठ भी है। जहां माता रानी सती की हाथ का उंगली गिरी थी। जिसका वर्णन कई वेदों और पुराणों में वर्णित है। खास करके आद्रा नक्षत्र तथा नवरात्रा के वक्त जो भी श्रद्धालु श्रद्धा भक्ति के साथ माता रानी के दरबार में आते हैं और सच्चे ह्रदय से जो भी मुरादे लेकर आते हैं। उनकी मुरादे जरुर पूरी होती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज माता रानी के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा है। 

बताया की आसपास के इलाकों की बात की जाए तो आद्रा नक्षत्र में तकरीबन 10 कोस के क्षेत्र में बसे गाँव के हर घर से माता रानी की पूजा अर्चना के भक्त आते है जो आदि अनादि काल से होता आ रहा है।

75 हजार श्रद्धालु और 2 एंबुलेंस 10 शौचालय

75 हजार श्रद्धालु और 2 एंबुलेंस 10 शौचालय 

5 जुलाई से शुरू होने वाली शिव पुराण कथा को सुनने के लिए 10 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी आएंगे। सीएम गहलोत भी आ सकते हैं।

प्रदीप मिश्रा की कथा की व्यवस्थाओं को लेकर चिंताएं। पास की मारा मारी। 

नरेश राघानी   

पुष्कर। हिन्दुओं के तीर्थ स्थल पुष्कर में पांच से ग्यारह जुलाई तक सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव पुराण का वाचन करेंगे। अनुमान है कि शिव पुराण सुनने के लिए 75 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन आएंगे। लेकिन इन श्रद्धालुओं और कथा के लिए जो इंतजाम किए जाने हैं वे पर्याप्त नहीं है। अब जब कथा शुरू होने में मात्र दो दिन शेष हैं। तब प्रशासन का कहना है कि एक फायर बिग्रेड, दो एंबुलेंस और 10 मोबाइल शौचालयों का इंतजाम कर लिया गया है। सवाल उठता है कि क्या इन व्यवस्थाओं से सात  दिनों तक 75 हजार श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। पुष्कर के एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार का कहना है कि कथा का आयोजन निजी स्तर पर हो रहा है, इसलिए श्रद्धालुओं की अधिकांश व्यवस्थाएं आयोजकों को ही करनी है।

चूंकि कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी। इसलिए पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश रावत और आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ भी आयोजकों की भूमिका में शामिल हो गए हैं। पुष्कर के मेला मैदान पर होने वाली कथा के संबंध में विधायक रावत ने कहा कि उनकी पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट से बात हो गई है। इस कथा के लिए पुलिस की वैसी ही व्यवस्था होगी जैसी पुष्कर मेले के समय होती है। एसपी ने विधायक रावत को भरोसा दिलाया है कि कथा में कानून व्यवस्था के माकूल इंतजाम होंगे। कांग्रेस की ओर से आरटीडीसी के अध्यक्ष राठौड़ सक्रिय हैं इसलिए उन्होंने भी आयोजकों को भरोसा दिलाया है कि सभी इंतजाम कथा से पूर्व करवा दिए जाएंगे। जानकारों के अनुसार राठौड़ चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिन पुष्कर आकर कथा सुने। सूत्रों के अनुसार दस जुलाई को लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला का पुष्कर आना तय हो गया है।

पास को लेकर मारा-मारी...

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए पासेज की भी मारा-मारी है। जिस तरह से वीआईपी पास की मांग हो रही है, उसे देखते हुए आयोजकों ने पास का सिस्टम की समाप्त कर दिया है। आयोजकों की ओर से कहा गया है कि अब किसी को भी वीआईपी पास नहीं मिलेगा। अलबत्ता व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र दिया जाएगा। इस कथा के मुख्य यज्ञमान अजमेर के कारोबारी अमित खंडेलवाल हैं। अपनी माता जी की इच्छा को पूरा करने के लिए अमित खंडेलवाल इस कथा को करवा रहे हैं।

चूंकि अमित वैश्य समाज से जुड़े हुए हैं, इसलिए वैश्य समाज भी सहयोग कर रहा है। लेकिन कथा की व्यवस्था को लेकर जो दबाव बना है, उससे अब अमित खंडेलवाल का परिवार भी परेशानी महसूस कर रहा है। पुष्कर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल पाठक ने भी दावा किया है कि कथा की व्यवस्थाएं सुचारू होंगी। वहीं ऐसे धार्मिक आयोजनों के जानकारों का मानना है कि इतनी बड़ी कथा के लिए जो व्यवस्थाएं की जानी है, वे नहीं हो पा रही है। हालांकि आयोजकों ने अपनी ओर से वाटरप्रूफ पंडाल बनाया है और श्रद्धालुओं के लिए कूलर पंखे आदि भी लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पांडाल के भर जाने के बाद बाहर एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकि श्रद्धालु कथा सुन सके।

अब्दुल हमीद के नाम से एक रेजिमेंट बनाएं

अब्दुल हमीद के नाम से एक रेजिमेंट बनाएं

शहीद वीर अब्दुल हमीद नाम से एक रेजिमेंट बनाए और मुस्लिम एट्रोसिटी एक्ट एससी, एसटी एक्ट की तरह से बनाए-गादरे

सत्येंद्र पवार

नई दिल्ली। परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद के 90 वीं जयंती समारोह कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया।

90 वां यौमे पैदाइश एवं शहीद सम्मान समारोह का आयोजन रफी मार्ग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मनाया गया। जिसकी सदारत जनाब इकरार अहमद इदरीसी ने की और संचालन मो रफत आलम ने किया। संयोजक नसीर अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जन क्रान्ति पार्टी रहे।

बहुजन मुक्ति पार्टी के राजुद्दीन गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में आज देश में संविधान नाम मात्र के लिए है और न्याय व्यवस्था चरमरा गई है। देश की जीडीपी माइनस में है, लेकिन 2 से 3% की जनसंख्या वाला वर्ग सत्ता के चारों स्तंभों पर काबिज होकर एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक मूलनिवासी समाज को हिंदू मुस्लिम की आग में झोंक कर सत्ता का मजा ले रहा है। जबकि मुस्लिम समाज ने पाखंडवाद ऊंच-नीच, काला गोरा, छोटा बड़ा का भेदभाव हटाने में अहम भूमिका अदा की है। 

पाकिस्तान मुस्लिम देश से भारत की लड़ाई मे लोहा मनवाया है। मुस्लिम समाज के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद ने अपने अंदर देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत देश के नाम कुर्बान हो गए। लेकिन अफसोस वर्तमान में खुद षड्यंत्रकारियों ने इनका ही नहीं बहुत से दिग्गजों का इतिहास से नाम ही हटा दिया। आज तक अनेको घोटाले हुए लेकिन इतिहास के घोटालों से समाज को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। राजुद्दीन गादरे ने कहा कि बीजेपी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' केवल एक ढोंग है। यदि वास्तव में वह मुस्लिमों के लिए कोई कानून बनाना चाहती है तो एससी-एसटी एक्ट की तरह मुस्लिम एट्रोसिटी एक्ट बनाए और आर्मी में वीर अब्दुल हमीद रेजिमेंट भी बनाएं। 

कार्यक्रम में जनाब साबिर अली पूर्व अल्पसंख्यक सांसद, जनाब जमील आलम पुत्र शहीद वीर अब्दुल हमीद, मेजर दानिश अली, श्याम जाजू पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड, इकरार अहमद, समर, नसीब अहमद, इकरार अहमद, मोहम्मद जफर, एजाज अली, मोहम्मद सलाउद्दीन, कलीम आदि ने अपनी अपनी बात रखी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...