बुधवार, 28 जून 2023

शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए गए

शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए गए 

दुष्यंत टीकम 

भोपाल। मध्य प्रदेश में  विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमल नाथ के समर्थक लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तो कर ही रहे हैं और अब तो ये मामला पोस्टर वार में बदल गया है। प्रदेश में कई जगह सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं, ग्वालियर में भी चौराहों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाये गए जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज लिया है।

चुनाव से पहले भाजपा – कांग्रेस की आईटी सेल बहुत एक्टिव 

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं और एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक हैं, दोनों पार्टियों की आई टी सेल बहुत एक्टिव है और सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है।

सोशल मीडिया पर चल रहा तस्वीरों और कैप्शनों वाला युद्ध अब पोस्टर वार में बदल गया है, प्रदेश में इस समय कमल नाथ के खिलाफ करप्शन नाथ, पे नाथ लिखे पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ 50% कमीशन लाओ , काम कराओ , फोन पे लिखे पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं।

सीएम शिवराज और कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर चौराहों पर 

ग्वालियर में भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाये जाने पर कड़ा एतराज जताया है और इसकी पड़ाव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना हैं कि अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , इसको जाँच में लिया गया है आगे तकनीकी साक्ष्य जुटाकर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा ।

17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

17 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी 

हरिओम उपाध्याय   

नई दिल्ली। देश के 17 से अधिक राज्यों में भारी बारिश और अति भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। चमक सहित वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, गोवा, महाराष्ट्र सहित असम, मेघालय, मणिपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

वही वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया जबकि राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मानसून आगे बढ़ रहा है। जल्द ही इसके भारत के अन्य क्षेत्रों को कवर करने की उम्मीद जताई जा रही है। 2 जुलाई तक मानसून देश के सभी राज्य में प्रवेश कर सकता है।

पीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

पीएम ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया 

श्रीराम मौर्य   

देहरादून।अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है आपको बता दें कि बीजेपी का ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ ( वर्चुअल संवाद) कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ,पार्टी के सांसद ने इस कार्यक्रम में आज प्रतिभाग किया।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से बीजेपी के सभी नेताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा जिन लोगों ने देश में 60 वर्ष तक राज किया और तुष्टिकरण की राजनीति की ।

उन्होंने कहा भाजपा ने हमेशा गरीब लोगों के हित में काम किया है सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर पार्टी ने सब को सम्मान दिया है। भाजपा की जितनी भी योजनाएं आज तक आई है वह देश के हित में आई है।

विदेश दौरे से लौटे अधिकारियों ने नहीं दिया ब्यौरा 

विदेश दौरे से लौटे अधिकारियों ने नहीं दिया ब्यौरा 

श्रीराम मौर्य

देहरादून। विदेश दौरे में दिलचस्पी दिखाने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ताइवान से यूं तो बहुत कुछ सीख कर आए हैं लेकिन अपने सीखे हुए कामों का ब्यौरा आज तक भी शासन को नहीं सौंपा है। जिससे यह कहा जा सके कि उनके सीखे हुए कामों का लाभ राज्य की आवाम को मिल सके।। दरअसल सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करके स्वास्थ्य विभाग की बड़ी फौज ताइवान दौरे पर गई थी जिसके द्वारा मेडिकल हेल्थ को लेकर तमाम जानकारियां जुटाई गई थी लेकिन वह जानकारियां क्या थी यह आज तक नहीं पता चला।

अब सचिव स्वास्थ्य ने मामले की गंभीरता को समझते हुए उनके अनुभव का लाभ लेने का दावा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ताइवान से लौटने के बाद टीम के द्वारा सीखे गए कार्यों का लाभ लिया जाएगा। अधिकारियों का विदेश दौरा कोई नई बात नहीं है लेकिन विदेश दौरे पर गए अधिकारी सरकारी खर्च के बावजूद भी सरकार को लाभ पहुंचाने में नाकाम ही साबित हुए हैं इस बार डॉक्टरों से यह उम्मीद जरूर की जा रही थी कि वह विदेश के हेल्थ सिस्टम को देखकर राज्य में नए आयाम स्थापित करेंगे लेकिन अभी तक एक भी मामला ऐसा देखने को नहीं मिला, जिसको लेकर सरकारी पैसे की बर्बादी का आरोप भी लगने लगा है।

नाबालिग से रेप और हत्या, फांसी की सजा   

नाबालिग से रेप और हत्या, फांसी की सजा   

संदीप मिश्रा  

औरैया। जिले में नाबालिग से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में बुधवार को आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है। विशेष न्यायाधीश पाक्सो मनराज सिंह ने तीन माह के अंदर सुनवाई पूरी करते हुए निर्णय दिया है। सजा का एलान होते ही पीड़ित परिवार की आंखे छलक आईं।

वहीं फैसला सुनते ही आरोपी सहम गया। जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने बताया कि अयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 मार्च को मवेशी चरा रही आठ वर्षीय बालिका को टॉफी का लालच देकर आरोपी खेत में ले गया। शराब के नशे में बालिका का दुष्कर्म किया।

किसी को घटना की भनक न लगे इस मंशा से बालिका का गला दबाकर हत्या कर दी। लापता बेटी की तलाश में जुटे परिजन और पुलिस को दूसरे दिन में शव मिला। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की, तो आरोपी गौतम दोहरे की नाम सामने आया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।

इस मामले में आठ दिन के अंदर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करते हुए फांसी की सजा को लेकर पुख्ता पैरवी की। यह मामला विशेष न्यायधीश पास्को मनराज सिंह की कोर्ट में चला। तीन माह के बाद बुधवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो मनराज सिंह ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई।

राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खुला: बिहार

राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खुला: बिहार 

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार की राजधानी पटना में राज्य का पहला ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट खोला गया है। इस यूनिक रेस्तरां में लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। दोस्ताना सफर की सचिव और ट्रांस कम्युनिटी एक्टिविस्ट रेशमा प्रसाद ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में ट्रांसजेंडर समुदाय की ओर से कुछ रेस्टोरेंट और कैफे चलाए जा रहे हैं। उनके द्वारा खोला गया सतरंगी रेस्टोरेंट राज्य में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट है। सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो के खुलने से ट्रांस कम्युनिटी के लोग रोजगार से जुड़ पाएंगे। आगे अन्य जगहों पर भी इस तरह के रेस्तरां खोले जा सकते हैं।

रेशमा प्रसाद ने बताया कि पटना के गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल के पीछे पटना नगर निगम की ओर से जमीन दी गयी थी। इस पर दो मंजिला इमारत बन कर तैयार हुआ है। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार और पटना नगर निगम के प्रति आभार प्रकट किया। रेशमा प्रसाद बताती हैं कि सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो शुरू करने के लिए वो वर्ष 2017 से लगातार प्रयास कर रही थीं। इसकी ओपनिंग उनके इसी संघर्ष का नतीजा है। वो इसका श्रेय अपनी पूरी टीम और सहयोग करने वाले लोगों को देती हैं।

रेशमा बताती हैं कि सतरंगी दोस्ताना रेस्ट्रो में इंडियन और चाइनीज दोनों तरह के डिशेज मिलेंगे। यहां स्वीपर से लेकर मैनेजर और शेफ तक ट्रांस कम्युनिटी से हैं। इसके अलावा, यहां मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटि के उत्थान के लिए शोध और चिंतन भी होगा। इसके लिए यहां अलग से जगह बनाई गई है। बता दें कि, इस यूनिक ट्रांसजेंडर रेस्टोरेंट के उद्घाटन समारोह में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास (कोलकाता) से मेलिंडा पावेक और पटना की मेयर सीता शाहू सहित अन्य लोग आए थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-258,(वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, जून 29, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। बकरीद पर्व।

4. सूर्योदय प्रातः 05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...