शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाए गए
दुष्यंत टीकम
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमल नाथ के समर्थक लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तो कर ही रहे हैं और अब तो ये मामला पोस्टर वार में बदल गया है। प्रदेश में कई जगह सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं, ग्वालियर में भी चौराहों पर मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाये गए जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज लिया है।
चुनाव से पहले भाजपा – कांग्रेस की आईटी सेल बहुत एक्टिव
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं और एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक हैं, दोनों पार्टियों की आई टी सेल बहुत एक्टिव है और सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है।
सोशल मीडिया पर चल रहा तस्वीरों और कैप्शनों वाला युद्ध अब पोस्टर वार में बदल गया है, प्रदेश में इस समय कमल नाथ के खिलाफ करप्शन नाथ, पे नाथ लिखे पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ 50% कमीशन लाओ , काम कराओ , फोन पे लिखे पोस्टर चिपकाये जा रहे हैं।
सीएम शिवराज और कमल नाथ के आपत्तिजनक पोस्टर चौराहों पर
ग्वालियर में भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाये जाने पर कड़ा एतराज जताया है और इसकी पड़ाव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना हैं कि अभी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है , इसको जाँच में लिया गया है आगे तकनीकी साक्ष्य जुटाकर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा ।