रविवार, 25 जून 2023

स्वास्थ्य वर्धक, गुणकारी फल 'जामुन‌'

स्वास्थ्य वर्धक, गुणकारी फल 'जामुन‌'

सरस्वती उपाध्याय   

जामुन का प्रयोग कई सारी बिमारियों के उपचार मे किया जाता है। गर्मियों के दिनों मे जामुन के सेवन करने से लू नहीं लगती है। यह कैंसर की संभावना को कम करने मे भी काफी मददगार है।

जामुन खाने से शुगर के रोगी को फायदा होता है। यह रक्त के अंदर शक्कर की मात्रा को नियंत्रित करता है। डायबिटिज के रोगी को रोजाना जामुन का सेवन करना चाहिए। रोज 100 ग्राम जामुन का सेवन करना चाहिए। जामुन की गुठली ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने मे काम आती है।

पेट से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए जामुन फायदे मंद है। रोज सुबह खाना खाने के बाद  जामुन खाने से पेट साफ होता है। पेट के अंदर ऐंठन की समस्या दूर करने के लिए जामुन की छाल का काढा बनाकर पीने से दूर हो जाती है।

जामुन हमारे शरीर के अंदर खून की कमी को दूर करते हैं। जिस व्यक्ति के शरीर के अंदर खून की कमी हो उसे जामुन का सेवन करना चाहिए । जामुन के अंदर कैल्शियम, पो‌‌‌टैशियम और आयरन पाये जाते हैं। जो हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाते हैं।

जामुन के पत्ते मसूड़ों के लिए फायदेमंद हैं। यदि मसूंडों के अंदर खून आता है तो जामून की गुंठली पीस कर नमक के साथ मसूडों पर लगाने से फायदा होता है। यदि मसूड़ों के अंदर सूजन आ रही है तो जामुन के पत्तों को उबाल कर कूल्ला करना चाहिए।

यदि लिवर के अंदर किसी प्रकार की समस्या है तो सुबह शाम जामुन का रस पीना चाहिए जिससे लिवर की समस्या ठीक हो जाएगी ।

यदि किसी व्यक्ति को पत्थरी की समस्या है तो जामुन के बीज का पाउडर दही के साथ मिलाकर रोज खाने से पत्थरी की समस्या भी दूर हो जाती है।

जिस व्यक्ति को गठिया होता है। उसे जामुन की छाल को पीस कर जोड़ों पर लेप करने से फायदा होता है।

जामुन के बीजों का प्रयोग चेहरे के पिंपल्स को हटाने के लिए किया जाता है। बीजों को पीस कर दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ऐसा कई दिनों तक करें जिससे चेहरा साफ होगा और चेहरे के दाग दब्बे दूर होंगे।

आवाज को सूरीली बनाने मे भी जामुन मददगार होता है। जामुन का चूर्ण रोज चाटने से आवाज साफ और सूरीली बनती है।

जामुन छोटे बच्चों के लिए भी अच्छे रहते हैं।

यदि बच्चों को दस्त की समस्या हो तो जामुन की ताजी छाल को पिस कर बकरी के दूध के साथ मिलाकर पीने से लाभ होता है। यदि बच्चे बिस्तर पर पेशाब करते हैं तो जामुन का चूर्ण खिलाने से लाभ होता है।

'जिला योजना समिति' के सदस्य का चुनाव संपन्न 

'जिला योजना समिति' के सदस्य का चुनाव संपन्न 


जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचित हुए अंशुल केसरवानी

कौशाम्बी। जिला योजना समिति के सदस्य का चुनाव रविवार को संपन्न हुआ। नगर पालिका मंझनपुर के नवनिर्वाचित सदस्य अंशुल केसरवानी जिला योजना समिति के लिए निर्वाचित हुए है। अंशुल केसरवानी को कुल 97 मत मिले है वही नगर पालिका परिषद भरवारी के शानू कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे उन्हे 42 मत ही मिल सके है।

वही, दो अन्य दावेदारों को 07 और 01 मत ही मिल सके है। अंशुल केसरवानी ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। जैसे ही उनके समर्थकों को अंशुल केसरवानी के जिला योजना समिति में निर्वाचन की जानकारी मिली, उन्होंने जोरदार तरीके से स्वागत किया है।

सुशील केसरवानी 

बारिश: पानी में करंट उतरने से महिला की मौत 

बारिश: पानी में करंट उतरने से महिला की मौत 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बारिश की वजह से पानी में करंट उतरने से एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश का पानी स्टेशन परिसर के आसपास जमा हो गया था, जिससे पानी में करंट दौड़ गया, जिससे महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई है।

बता दें महिला आज सुबह अपने पति के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इस दौरान स्टेशन परिसर में बिजली के एक खंभे के संपर्क में आने पर महिला की मौत हो गई। वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में करंट दौड़ने की जानकारी मिलते ही एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया है। रेलवे और पुलिस मामले की जांच की जा रही है।

प्रोफेसर का वीडियो बनाकर, 5000 डॉलर मांगे   

प्रोफेसर का वीडियो बनाकर, 5000 डॉलर मांगे   

सत्येंद्र ठाकुर  

पुणे। गुरु शिष्य के पवित्र एवं भविष्य निर्माण के रिश्ते को शर्मसार करने वाला कारनामा अंजाम देते हुए यूनिवर्सिटी के छात्र ने अपनी ही महिला प्रोफेसर का वीडियो बनाया और बाद में उस वीडियो को प्रोफ़ेसर के पति को भेजकर वायरल करने की धमकी दी। बदले में 5000 अमेरिकी डॉलर की डिमांड किए जाने पर पुलिस स्टेशन पहुंचे दंपत्ति ने तुरंत कार्यवाही की गुहार लगाई।

पुलिस इस संबंध में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। महाराष्ट्र के पुणे स्थित मशहूर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे बिहार के पटना के रहने वाले 26 वर्षीय मयंक सिंह ने यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बना लिया। क्योंकि मयंक सिंह नाम का यह छात्र इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से हमेशा महिला प्रोफ़ेसर के संपर्क में रहता था। इसके बाद वह मोबाइल एवं व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से महिला प्रोफ़ेसर के संपर्क में रहने लगा।

एक बार छात्र ने महिला को वीडियो कॉल कर धमकी दी कि अगर वह उसके कहे अनुसार काम नहीं करेगी तो वह उन दोनों के बीच हुई बातचीत का यूनिवर्सिटी में जिक्र कर देगा। छात्र की धमकी के बाद डरी महिला प्रोफेसर उसके कहे मुताबिक करने को तैयार हो गई। मामला पका पकाया देखकर आरोपी छात्र ने महिला प्रोफेसर को कपड़े उतारने के लिए कहा। इस दौरान छात्र ने प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बना लिया और महिला के पति को दूसरी आईडी से उक्त वीडियो भेज दिया। 

 इस वीडियो को हर जगह भेजने की धमकी देते हुए आरोपी छात्र द्वारा दंपत्ति से 5000 अमेरिकी डॉलर की डिमांड की गई। छात्र की डिमांड से डरे दंपति ने तुरंत हडपसर पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस उपनिरीक्षक अशोक गांधले को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

दिन और रात में बिजली की दरें अलग-अलग 

दिन और रात में बिजली की दरें अलग-अलग   

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से दिन और रात के लिए बिजली की दरें अलग-अलग किए जाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। उपभोक्ता परिषद ने केंद्र सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान होना बताते हुए इसके विरोध का झंडा बुलंद कर दिया है। देश के अन्य उपभोक्ता संगठनों को एकजुट कर नियामक आयोग से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की उत्तर प्रदेश राज्य उपभोक्ता परिषद की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2022 में संशोधन करते हुए बिजली टैरिफ प्रणाली में दो बदलाव पेश किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे इस बदलाव के अंतर्गत दिन और रात की बिजली दर में अंतर रखा गया है। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए इस कानून को 1 अप्रैल 2025 से देशभर में लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। केंद्र की ओर से लाए गए इस प्रस्ताव के बाद दिन में जहां लोगों को 10 से 20 प्रतिशत सस्ती बिजली मिलेगी। वही रात के समय बिजली के दामों में 10 से 20 फीसदी महंगी बिजली दी जाएगी। 

उत्तर प्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने घरेलू एवं उद्योगों के लिए अलग-अलग टैरिफ लागू कर रखा है। उपभोक्ता संगठनों की नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य उपभोक्ता परिषद के प्रेसिडेंट अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि घरेलू उपभोक्ता अपने कुल उपभोक्ता 30 प्रतिशत दिन में और 70 फीसदी रात में उपभोग करते हैं। उन्होंने कहा है कि इस कानून के जरिए दो रूपये का फायदा दिखाकर सरकार उपभोक्ताओं से पांच रूपये वसूलने की बैक डोर से तैयारी कर रही है।

मोदी की ‘तानाशाही’ को ही समर्थन मिलेगा

मोदी की ‘तानाशाही’ को ही समर्थन मिलेगा

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। पटना में विपक्षी दलों की बैठक के मद्देनजर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा कि अगर 2024 के बाद लोकतंत्र जीवित रखना है तो राजनीतिक दलों को मतदाताओं के बीच विश्वास पैदा करने के लिए राष्ट्रीय हित में बड़ा दिल दिखाना होगा।

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में उद्धव बालासाहेब ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) और के चंद्रशेखर राव नीत भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाएं हैं। लेकिन इससे अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मदद मिलेगी और उनकी ‘तानाशाही’ को ही समर्थन मिलेगा।

सत्ता में वापसी हेतु, कोई सियासती समझौता 

सत्ता में वापसी हेतु, कोई सियासती समझौता 

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। देश की आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस 9 साल से अधिक समय से सत्ता में नहीं है। सत्ता में वापसी करने के लिए कांग्रेस विपक्षी एकता का हिस्‍सा बनने के लिए हर तरह के सियासी समझौते करने के लिए तैयार है। खासकर सीटों को बटवारे को लेकर बेहद नरम रवैया अपनाए हुए है। इसको लेकर जब राज्‍यवार लोकसभा सीटों को लेकर छानबीन की, तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आ रहे हैं। विपक्षी एकता के लिए कांग्रेस के हाथ से देश के 10 बड़े राज्‍य निकल सकते हैं, जहां कांग्रेस की स्थिति भविष्य में दोयम दर्जे वाली बन जाएगी। हालांकि अभी भी इन राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार नहीं है। इनमें से दिल्‍ली, पंजाब और केरल ऐसे तीन राज्‍य हैं, जहां आम आदमी पार्टी व वाम दलों से लेकर कांग्रेस से सीटों को बंटवारा करना आसान नहीं होगा। इन राज्‍यों में संभवत कांग्रेस अकेले ही चुनाव में जाए।

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सपा व आरएलडी, बिहार की 40 सीटों पर जेडीयू व आरजेडी, महाराष्ट्र की 48 सीट पर  शिवसेना (ठाकरे) व एनसीपी, पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर  तृणमूल कांग्रेस, तमिलनाडु की 39 सीटों पर  डीएमके, केरल की 20 सीटों पर सीपीआई (एम), जम्मू कश्मीर की 6 सीटों पर पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड की 14 सीटों पर  झारखंड मुक्ति मोर्चा, पंजाब की 13 और दिल्‍ली की 7 सीटों पर आम आदमी पार्टी की ओर से ज्‍यादातर सीटों पर दावेदार की जाएगी। जिससे कांग्रेस की स्थिति दोयम दर्जे वाली हो जाएगी। इन राज्‍यों में लोकसभा की 309 सीट हैं।

अरुणाचल प्रदेश की 2, असम की 14, आंध्र प्रदेश की 25, तेलंगाना 17, चंडीगढ़ की 1, छत्तीसगढ़ की 11, दादर एंड नगर हवेली की 1, दमन एंड दीयू की 1, गोवा की 2, गुजरात की 26, हरियाणा की 10, हिमाचल की 4, कर्नाटक की 28, लक्षद्वीप की 1, मध्य प्रदेश की 29, मणिपुर की 2,मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, उड़ीसा की 21, पांडिचेरी की 1, राजस्थान की 25, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 2, उत्तराखंड की 5 सीटों पर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ पाएगी। इन राज्‍यों में लोकसभा की 233 सीटें है।

कांग्रेस को करीब से जानने वाले पत्रकार रशीद किदवई का कहना है कि विपक्षी एकता के कारण कांग्रेस को कई राज्‍यों में काफी नुकसान हो सकता है। कांग्रेस को विपक्षी एकता कायम रखने के साथ ही साथ अपने हितों को भी ध्यान में रखना चाहिए, जिससे क्षेत्रीय दल उस पर भारी न पड़ जाएं।

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...