अश्लील वीडियो बनाकर, 6 माह तक दुष्कर्म
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ दो कर्मचारियों छह माह में कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों पर नर्स की अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है। नर्स का कहना है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों आरोपी उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि वह एक अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी करती है। करीब छह माह पहले अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों ने रजिस्टर पूरे करने के बहाने से उसे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली।
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह माह में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां तक कि उसे नशे की गोलियां भी खिलाईं। समाज में इज्जत के डर से वह चुप रही, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
वहीं, 17 जून को पीड़िता खरखौदा थाने में पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बुधवार को पीड़िता ने इस मामले में एसएसपी को शिकायत दी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया।
वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत त्रपर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को शीघ्र पकडकर जेल भेजा जायेगा।