शनिवार, 24 जून 2023

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-254,(वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. रविवार, जून 25, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:17। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 23 जून 2023

कर्मचारी के बेलगाम होने से 'सफाई' व्यवस्था चौपट 

कर्मचारी के बेलगाम होने से 'सफाई' व्यवस्था चौपट 


गांव की सड़क में बहते गंदे पानी से खराब हो रही सड़क

विकास खंड अधिकारियों का मुंह बंद कर देते हैं सफाई कर्मचारी

कौशाम्बी। नेवादा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत औधन में सफाई कर्मचारी के बेलगाम हो जाने से गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। गांव की गलियों में गंदगी व्याप्त है नाली का गंदा पानी सड़को में बह रहा है, जिससे सड़के जल्द खराब हो रही है। खराब सड़कों पर लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। बार-बार सफाई कर्मचारी के कारनामों को नेवादा विकास खंड कार्यालय में अवगत कराए जाने के बाद भी अधिकारी सफाई कर्मचारी को सही तरीके से ड्यूटी देने के लिए तैयार नहीं कर सके हैं।

बताया जाता है कि नेवादा विकासखंड के एडीओ पंचायत सफाई कर्मचारियों को बल दे रहे हैं। जिसके एवज में सफाई कर्मचारी उनका मुंह बंद कर देते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सड़कों पर गंदा पानी बहने से जहां सड़कें खराब होती हैं। वही, आने जाने वाले राहगीरों के कपड़ों में गंदे पानी कीचड़ की छीटे पड़ती हैं, जिससे लोगों के अंदर आक्रोश व्याप्त है।

लेकिन, उसके बाद भी मोटा वेतन लेने वाले सफाई कर्मचारी की नकेल अधिकारी टाइट नहीं कर पा रहे हैं। आखिर मामला क्या है ? जिससे सफाई कर्मचारी बेलगाम है और अधिकारी विवश दिखाई पड़ रहे हैं। लोगों ने शासन प्रशासन ध्यान आकृष्ट कराते हुए बेलगाम सफाई कर्मचारी को निलंबित कर नए सफाई कर्मचारी की तैनाती की मांग की है।

अनिल कुमार 

झुग्गी में केवल दो एलइडी बल्ब, 1,03,315 का बिल 

झुग्गी में केवल दो एलइडी बल्ब, 1,03,315 का बिल 

इकबाल अंसारी 

कोप्पल। कोप्पल क्षेत्र में 90 वर्षीय महिला उस समय स्तब्ध रह गई, जब उसे अपनी झुग्गी के लिए एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला, जिसमें केवल दो एलईडी बल्ब लगे हुए हैं। एक छोटी सी झुग्गी में अपने बेटे के साथ रहने वाली गिरिजम्मा का बिजली का बिल आमतौर पर करीब 70 या 80 रुपये प्रतिमाह आता था। मई महीने के लिए 1,03,315 रुपये का बिल पाकर वह हैरान रह गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोप्पल जिले के भाग्यनगर में रहने वाली गिरिजम्मा को गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (GESCOM) से मई महीने का बिजली बिल मिला। उसने बिल की राशि रुपये देखी। 1.03 लाख और इतनी बड़ी रकम के साथ बिल का भुगतान करने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दिहाड़ी मजदूर है और हममें से केवल दो लोग छोटे से घर में रहते हैं।

मुझे नहीं पता कि बिल का भुगतान कैसे करूं और आप लोगों (मीडियाकर्मियों) को मुझे इससे बाहर निकालने में मदद करनी चाहिए। बुजुर्ग महिला को भाग्य ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य मलिन बस्तियों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना है। खबर फैलने के तुरंत बाद, बिजली विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचे और पाया कि मीटर में गड़बड़ी थी और जो व्यक्ति मीटर रीडिंग लेने आया था, उसने भी गलती की थी। बाद में अधिकारियों ने उनसे बिल का भुगतान न करने को कहा और आश्वासन दिया कि इसे संशोधित किया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक सरकार ने पहले ही कर्नाटक के सभी आवासीय परिवारों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने वाली 'गृह ज्योति' योजना लागू कर दी है।

इस बीच, कर्नाटक विद्युत नियामक आयोग ने 12 मई को अपने टैरिफ आदेश में फिक्स्ड और प्रति यूनिट शुल्क में 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी।

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत 

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत 


बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मझियावा नेवारी पुल के पास बाइक सवार युवक को अनियंत्रित तेज गति ट्रक ने रौंद दिया है, जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक भइला मखदुमपुर निवासी शिव सागर सरोज उर्फ मूलचन्द्र उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र जयप्रकाश बाइक से अपनी ससुराल पांडे मऊ गांव गया हुआ था। जहां से वह वापस अपने घर भईला मखदुमपुर जा रहा था जैसे ही कोखराज थाना क्षेत्र के मझियावा नेवारी पुल के पास पहुंचा अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया है, जिससे युवक ट्रक के पहिए में फंस गया और उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था मुंबई से वह आज ही वापस आया था और अपने घर जा रहा था। लेकिन, रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

अजीत कुशवाहा 

थाना संदीपनघाट का औचक निरीक्षण: अधीक्षक 

थाना संदीपनघाट का औचक निरीक्षण: अधीक्षक 


एसपी द्वारा थाना संदीपनघाट का किया गया औचक निरीक्षण

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना संदीपनघाट का औचक निरीक्षण किया गया थाना कार्यालय सीसीटीएनएस कक्ष, अपराध रजिस्टर, मालखाना , अन्य रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया एवं उनको अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया एवं बैरकों और थाना परिसर के अन्य भवनों का भी निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गणेश साहू 

परेड की सलामी ली, निरीक्षण किया: अधीक्षक 

परेड की सलामी ली, निरीक्षण किया: अधीक्षक 


एसपी द्वारा पुलिस लाइन्स मे ली गई परेड की सलामी

पुलिस लाइन्स परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई एवं खराब टर्न आउट वालों को OR में पेश करने के निर्देश दिए तथा साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के पश्चात पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई व परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। जवानों से ऑप्टिकल्स (दीवार कूदना, मंकी रोप, रस्सा चढ़ना, फायर मैन लिफ्ट इत्यादि) का अभ्यास कराया गया, तथा शस्त्राभ्यास भी कराया गया। इस दौरान राजपत्रित अधिकारियों द्वारा कमांड देकर पुलिस जवानों को स्क्वाड ड्रिल का अभ्यास कराया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड स्थित गार्द की सलामी ली गई एवं गार्द का निरीक्षण किया गया तथा समस्त शाखाओं, डीसीआर कार्यालय, डायल-112 एवं एमटी शाखा तथा जिम का निरीक्षण किया गया एवं पीआरवी वाहनों की नियत समय में स्टेपनी चेंज करने का अभ्यास कराया गया तथा थानों से आए हुए वाहनों को भी चेक किया गया। शौचालय/टायलेट की साफ-सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

शशिभूषण सिंह 

भारत में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामलें

भारत में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामलें

रियाज खान

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामलें आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,784 से कम होकर 1,712 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली तथा राजस्थान में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या 5,31,902 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,93,817) दर्ज की गयी है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी दर्ज की गई है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,60,203 हो गई है तथा मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी गई है। 

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...