शनिवार, 24 जून 2023

गौ माता की पुकार   'कविता'

गौ माता की पुकार   'कविता'


मेरे ग्वाले आ भी जा अब,

देख क्या हो गई मेरी दशा ?

कुछ कंस मानुषों ने मेरी,

कर रखी बड़ी दुर्दशा।


दुग्ध दूह कर छोड़ देते,

ये मुझे राह पर।

असहाय और लाचार,

मैं भटक रही बाजार पर।


बहुत अपमान कान्हा मुझे,

इस सृष्टि पर मिल रहा।

किसको सुनाऊँ अपनी व्यथा ?

है कौन मेरा तेरे सिवा ?


मेरे नाम का नारा लगा कर,

ढोंग रचते हैं सभी।

जरा देख अपनी दृष्टि से,

सड़क पर हूँ मैं पड़ी।


माँ का हृदय है मेरा,

नहीं दे सकती हूँ मैं बददुआ।

नहीं कह पा रही व्यथा,

बहुत हो गई दुर्दशा।


सुन मेरे ग्वाले,

तूही देना अब इन्हें सजा।


विनीता भट्ट

अश्लील वीडियो बनाकर, 6 माह तक दुष्कर्म   

अश्लील वीडियो बनाकर, 6 माह तक दुष्कर्म   

सत्येंद्र पंवार  

मेरठ। जनपद के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ दो कर्मचारियों छह माह में कई बार दुष्कर्म किया। आरोपियों पर नर्स की अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है। नर्स का कहना है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों आरोपी उसके साथ दुष्कर्म कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार खरखौदा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि वह एक अस्पताल में स्टाफ नर्स की नौकरी करती है। करीब छह माह पहले अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारियों ने रजिस्टर पूरे करने के बहाने से उसे अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बुलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी वीडियो भी बना ली।

पीड़िता का कहना है कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छह माह में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां तक कि उसे नशे की गोलियां भी खिलाईं। समाज में इज्जत के डर से वह चुप रही, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।

वहीं, 17 जून को पीड़िता खरखौदा थाने में पहुंचीं और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। बुधवार को पीड़िता ने इस मामले में एसएसपी को शिकायत दी, जिसके बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया।

वहीं एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत त्रपर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को शीघ्र पकडकर जेल भेजा जायेगा।

चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म किया 

चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म किया 

अजय कुमार

बागपत। बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव में घर से बाहर पानी पीने के लिये गई किशोरी को पड़ोसी युवक ने चाकू की नोक पर जबरदस्ती खेतो में ले जाकर जबर्दस्ती किया दुष्कर्म। लहूलुहान हालत में खेतों में छोड़कर हुआ फरार | किशोरी के पिता की तहरीर पर बालैनी थाने में घटना की रिपोर्ट हुई दर्ज। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

क्षेत्र के रोशनगढ़ गाँव निवासी एक युवक ईंट भट्टे पर मजूदरी करता है, गुरुवार की रात भी वह भट्टे पर मजदूरी करने के लिये चला गया। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उसकी नाबालिग बेटी घर से बाहर नल पर पानी पीने के लिये चली गई थी, तभी वहां पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक आ गया और किशोरी को चाकू की नोक पर जबर्दस्ती अपने साथ खेतों में ले गया और किशोरी के साथ जबर्दस्ती दुष्कर्म किया। किशोरी के विरोध करने पर जमकर मारपीट भी की गई। आरोपी युवक किशोरी को लहूलुहान हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया। 

किशोरी का पिता जब भट्टे से वापस आया ,तो किशोरी के घर नहींं मिलने पर उसकी तलाश की ,तो वह पास के ही खेतों में बदहवास हालत में पड़ी मिली। किशोरी को इस हालत में देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तुंरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने किशोरी से पूछताछ कर उसे मेडिकल के लिये भेज दिया। किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

 प्रभारी निरीक्षक प्रदीप ढोंडियाल का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

16 साल की लड़की, फैसला लेने में सक्षम

16 साल की लड़की, फैसला लेने में सक्षम

इकबाल अंसारी

शिलांग। नाबालिग से रेप के मामले में सुनवाई करते हुए मेघालय उच्च न्यायालय ने अहम फैसला देते हुए आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने ये टिप्पणी की है कि 16 साल की लड़की सेक्स को लेकर फैसला लेने में सक्षम है। बता दें कि याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि आपसी सहमति से ही शारीरिक संबंध बने थे।

मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, ’उस उम्र (16 साल की आयु के नाबालिग के संदर्भ में) के किशोर के शारीरिक और मानसिक विकास को देख रहा कोर्ट इस बात को तर्कसंगत मानेगा कि ऐसा व्यक्ति संभोग के संबंध में अपने लिए भलाई के फैसले लेने में सक्षम है।श् दरअसल, याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि उसके और कथित पीड़िता के बीच संबंध सहमति से बने थे और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता कई घरों में काम करता था और कथित पीड़िता के साथ संपर्क में आ गया। आरोप लगाए जा रहे हैं कि दोनों याचिकाकर्ता के रिश्तेदार के घर गए, जहां दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए। अगले ही दिन सुबह नाबालिग लड़की की मां की तरफ से आईपीसी की धारा 363 और पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत थ्प्त् दर्ज करा दी गई थी।

याचिकाकर्ता का कहना था कि उस मामले को यौन हिंसा के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि नाबालिग ने खुद ही कोर्ट को और अपने बयान में खुलकर बताया है कि वह याचिकाकर्ता की प्रेमिका है। साथ ही उसने यह भी पुष्टि की है कि शारीरिक संबंध मर्जी से ही बने हैं, जिसमें जबरदस्ती नहीं की गई है। दरअसल, मेघालय उच्च न्यायालय ने इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को माना। कोर्ट ने पाया कि सर्वाइवर के आयुवर्ग में लोगों के मानसिक और शारीरिक विकास को देखते हुए यह माना जा सकता है कि वे यौन संबंधों के मामले में ठीक फैसला लेने में सक्षम हैं।

सैनिकों की बगावत, हाई अलर्ट जारी किया

सैनिकों की बगावत, हाई अलर्ट जारी किया

अखिलेश पांडेय  

मास्को। यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में रूस की सेना का साथ देने वाले भाड़े के सैनिकों की बगावत के बाद मास्को में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ सुरक्षा के मददेनजर राजधानी को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों का रेला बंद कर दिया गया है। तनाव के बीच क्रेमलिन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे।

शनिवार को भाड़े के सैनिकों के ग्रुप वैगनर ने रूस के रोस्तोव शहर के साथ-साथ वहां के मिलिट्री हेड क्वार्टर पर कब्जा करने का दावा किया है। भाड़े के सैनिकों के चीफ येवगेनी प्रिगोझीन ने रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को भी अपने सैनिकों द्वारा मार गिराने की बात कही है। भाड़े के सैनिकों के मुखिया के इस दावे और बगावत के बाद मास्को में हाई अलर्ट डिक्लेअर कर दिया गया है। राजधानी मास्को को जोड़ने वाले हाईवे को बंद करते हुए उस पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है। 

रूस में तख्तापलट का प्रयास- 25000 सैनिकों के साथ घुसा ग्रुप रूस के भीतर चल रहे इस बड़े तनाव के बीच क्रेमलिन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर बाद देशवासियों को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। रूसी मीडिया की ओर से भी भाड़े के सैनिकों के मुखिया के हवाले से बगावत के कुछ वीडियो जारी किए गए हैं। जिसमें रोस्तोव की सड़कों और मिलिट्री हेड क्वार्टर के बाहर भाड़े के सैनिक और बख्तरबंद गाड़ियां नजर आ रही है। हालात को देखते हुए रोस्तोव के मेयर ने लोगों से अपने घरों के भीतर रहने की अपील जारी की है।

विद्यार्थियों के लिए वीजा नियमों में बदलाव

विद्यार्थियों के लिए वीजा नियमों में बदलाव

सुनील श्रीवास्तव   

सिडनी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे में दोनों मुल्कों के बीच कई अहम समझौते हुए जिनमें इमीग्रेशन के मुद्दे पर विशेष रूप से हस्ताक्षर हुए। ऑस्ट्रेलिया इमीग्रेशन ने भारतीय विद्यार्थियों के लिए 1 जुलाई से वीजा नियमों में कई बदलाव किए हैं। जहां अब तक सालाना 1,60,000 नए वीजा प्रदान करने का लक्ष्य था।

वहीं अब इसे बढ़ाकर 1,90,000 कर दिया गया है। ताजा एग्रीमैंट के अनुसार भारतीय छात्र जो तृतीयक शिक्षा में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब शिक्षा पूर्ण करने के बाद बिना किसी वीजा स्पांसरशिप के आस्ट्रेलिया में 8 साल तक का वर्क परमिट हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा टैम्परेरी ग्रैजुएट सब क्लास 485 वीजा धारकों के लिए एक से दो साल के अतिरिक्त पोस्ट स्टडी वर्क राइट्स भी मिलेंगे।

पार्ट टाइम काम करने वाले अब 40 घंटे की बजाय 48 घंटे प्रति सप्ताह काम कर सकेंगे। इमीग्रेशन के इस नए पायलट प्रोग्राम को मैट्स नाम से संबोधित किया गया है। इसके तहत अत्यधिक कुशल भारतीय लोग जो आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस, एग्रीटैक, फिन टैक आदि पेशे से आते हैं, वे अब 2 साल तक का वर्क परमिट हासिल कर सकेंगे।

अमेरिकी सिंगर ने पीएम मोदी के पैर छुए  

अमेरिकी सिंगर ने पीएम मोदी के पैर छुए  

सुनील श्रीवास्तव   

वॉशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी के सामने पहले राष्ट्रगान गाया, फिर मंच पर वो पीएम मोदी के चरण स्पर्श करती नजर आईं। मैरी मिलबेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू रही हैं। ऐसा करके उन्हें हर किसी का दिल जीत लिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत का राष्ट्रगान गाने के बाद पीएम मोदी मैरी की तरफ बढ़ते हैं तो मैरी खुद आगे आकर पीएम मोदी के चरण स्पर्श करती हैं। इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे पूरे हॉल में गूंजने लगते हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...