शुक्रवार, 23 जून 2023

'एएसडीसी' ने प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए 

'एएसडीसी' ने प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्‍ली। ऑटोमोटिव स्किल्‍स डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) ने रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, इंडस्‍ट्री 4.0, इलेक्ट्रिक वाहन एवं वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकी, ऑटोमोटिव स्थिरता और सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किए हैं। स्किलिंग द फ्यूचर थीम पर यहां आयोजित एएसडीसी पार्टनर फोरम 2023 में वीईसीवी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एएसडीसी के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में युवाओं के कौशल प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव (ऑटोमोबाइल) डॉ हनीफ कुरैशी बतौर मुख्‍य अतिथि थे। इस मौके पर एएसडीसी ने संकल्‍प स्‍कीम के अधीन ‘ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स’ और 23 नये कोर्सेज को लेकर एक रिपोर्ट जारी की। इस कार्यक्रम में 250 से अधिक इंडस्‍ट्री पार्टनर, अधिकारी, पॉलिसी मेकर्स आदि शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में कौशल की गुणवत्ता, चुनौती और महत्व को लेकर तीन विषय पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें इंडस्‍ट्री पार्टनर ने अपनी राय रखी। डॉ कुरैशी ने बतौर मुख्‍य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कुशल लोगों के लिए बहुत सारे अवसर हैं। इस क्षेत्र में बहुत काम किया जा रहा है, लेकिन और करने की जरूरत है। नयी तकनीक के साथ उस क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण देना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के लिए कई तरह की स्कीम जैसे पीएलआई एसीसी, एलआईआई ऑटो और फेम-2 चलाई जा रही है, जिसका मकसद इन मदद के जरिये इंडस्ट्री को वर्ल्ड मार्केट लीडर बनाना है। इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में बहुत सारे अवसर हैं। इस क्षेत्र में बैटरी की लागत को कम करने पर फोकस किया जा रहा है। बैटरी को हल्‍का और लंबे समय तक चलने वाले बनाने की तकनीक पर काम हो रहा है।  

सचिवालय संघ चुनाव हेतु आचार संहिता लागू 

सचिवालय संघ चुनाव हेतु आचार संहिता लागू 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के द्वारा कार्यकारिणी सदस्य, ऑडिटर, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रज भूषण दुबे विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य, ऑडिटर, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद के लिए 27 जून को नामांकन किया जाएगा 28 जून को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध 30 जून को नामांकन वापस लिया जा सकता है। 30 जून में ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। 

उपरोक्त पदों हेतु 12 जुलाई को मतदान किया जाएगा। 13 और 14 जुलाई को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव की खास बात यह है कि प्रचार हेतु कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी, कोई पोस्टर बाजी नहीं की जाएगी। केवल व्यक्तिगत रूप से प्रत्याशी के द्वारा स्वयं प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। मात्र पहचान हेतु एक बार विजिटिंग कार्ड, हैंड बिल वगैरह प्रचार में प्रयोग किए जा सकते हैं।

तेज गेंदबाज फिलिप को गेंदबाजी से निलंबित किया 

तेज गेंदबाज फिलिप को गेंदबाजी से निलंबित किया 

मोमीन मलिक 

वाशिंगटन डीसी। आईसीसी विश्व कप के लिए चल रहे क्वालीफायर मैचों के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट को उस समय जोर का बड़ा झटका लगा है, जब टीम के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। एक्शन को संदिग्ध मानते हुए गेंदबाज को अपना गेंदबाजी एक्शन चेंज करने की सलाह दी गई है। यदि गेंदबाज अपने एक्शन को नहीं बदल पाया तो उसका कैरियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के तेज गेंदबाज काइल फिलिप को रविवार 18 जून को हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अवैध गेंदबाजी एक्शन का उपयोग करते हुए पाया गया था। इसके लिए आईसीसी द्वारा कराई गई जांच के बाद अब अमेरिका के तेज गेंदबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि काइले फिलिप ने कैरेबियन के खिलाफ क्वालीफायर मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। हालांकि निगरानी समिति से जुड़े अफसरों ने 39 रनों की हार के बाद उनके एक्शन की रिपोर्ट को समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया है। आईसीसी के इवेंट पैनल ने तेज गेंदबाज के अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल करने की शिकायत को सही पाया है।

विधायक ने इंजीनियर के गाल पर जड़ा तमाचा 

विधायक ने इंजीनियर के गाल पर जड़ा तमाचा 

कविता गर्ग 

मुंबई। बगैर नोटिस के कार्रवाई करने के लिए पहुंचे अफसरों पर आग बबूला हुई भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने बातचीत कर रहे इंजीनियर के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। तपाक से लगे तमाचे की आवाज से मौके पर सन्नाटा पसर गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भायंदर की भाजपा विधायक गीता जैन का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक महानगरपालिका के अफसर बरसात से ठीक पहले बिना नोटिस दिए इलाके में लोगों के घर तोड़ने की कार्यवाही करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। महानगर पालिका के अफसरों ने जबरन लोगों को जब घर से बाहर निकाल कर उनके मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू की तो उसी समय भारतीय जनता पार्टी की विधायक गीता जैन मौके पर पहुंच गई और उन्होंने कार्यवाही कर रहे इंजीनियर की क्लास लेनी शुरू कर दी।

बीजेपी एमएलए का गुस्सा इस कदर सातवें आसमान पर पहुंचा कि वह इंजीनियर के जवाब से असंतुष्ट होकर खुद को नहीं रोक पाई और कैमरे के सामने ही उन्होंने इंजीनियर के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। इंजीनियर के गाल पर झापड़ लगते ही मौके पर सन्नाटा पसर गया। एमएलए का कहना है कि जब वह अफसरों को डांट रही थी तो उसी दौरान इंजीनियर हंसने लगा जिसके चलते उन्होंने उसके गाल पर तमाचा जड़ दिया। उधर पीड़ित का कहना है कि वह हंस नहीं रहा था, बल्कि चुपचाप सिर झुकाए एमएलए की बात सुन रहा था।

लग्जरी गाड़ी छोड़कर, ई-बस में सवार हुई मालिनी 

लग्जरी गाड़ी छोड़कर, ई-बस में सवार हुई मालिनी 

हरिओम उपाध्याय 

मथुरा। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सांसदों की गतिविधियां भी बढ़ने लगी है। दोबारा से संसद की चौखट पर पहुंचने के लिए छोटे-छोटे मुद्दे खोजकर उनके समाधान का वादा कर मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की जा रही है। मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर ई-बस में सवार होते हुए भीतर बैठे यात्रियों से बातचीत की और कहा कि डग्गामार वाहनों पर रोक लगवाई जाएगी।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनीतिक दलों द्वारा अपनी गतिविधियां तेज करते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने प्रयास शुरू कर दिया गया है उसी तरह मौजूदा सांसद भी दोबारा से टिकट पाते हुए मतदाताओं के विश्वास के सहारे लोकसभा की चौखट तक पहुंचने की कवायद में जुट गए हैं। मथुरा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने अपनी लग्जरी गाड़ी छोड़कर तकरीबन 5 किलोमीटर तक ई- बस में सवार होकर यात्रा की। इस दौरान बस में सवार यात्रियों ने सांसद के साथ सेल्फी भी ली।

बस में सवार हुई सांसद ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यात्रियों से सुझाव मांगे और ड्राइवर तथा कंडक्टर से हालचाल पूछा। बातचीत में सांसद ने कहा कि ई-बस के संचालन से डग्गामार वाहनों पर लगाम लगेगी और लोगों को जाम से छुटकारा भी मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में दर्शन पूजन के लिए आने वाले पर्यटकों एवं यात्रियों को ई-बसों के संचालन से आसानी होगी। ई-बस में सीट और एसी समेत साफ-सफाई के इंतजाम को उन्होंने बेहतर बताया।

डीएम ने पानी की टंकी का निरीक्षण किया

डीएम ने पानी की टंकी का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुई विकास खण्ड कौंधियारा में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण किया। पानी की टंकी में पानी की सप्लाई के लिए बनाये जा रहे पम्प हाउस के प्लास्टर में साल्टपिटर आने पर पम्प हाउस की लागत में 5 प्रतिशत कटौती किए जाने के निर्देश दिए है। डीएम ने जिला विकास अधिकारी को दो स्थानों पर खुदायी कराकर पाइप लाइन की गहराई व गुणवत्ता की जांच कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष कनेक्शन की स्थिति, मैटेरियल, क्षमता, गांव में घरों की संख्या, ओवरफ्लो आदि के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित निर्माण एजेंसी को पीने के पानी की पाईप लाइन बिछाये जाने के बाद खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने पानी की टंकी व बाउंड्रीवाल की गुणवत्ता देखी तथा विद्युत आपूर्ति हेतु सोलर इंस्टालेशन व निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण की लागत तथा जलापूर्ति कब तक प्रारम्भ हो जायेगी, के बारे में जानकारी ली एवं परिसर में इण्टरलाॅकिंग कराये जाने के निर्देश दिए है। इसके उपरांत डीएम ने ग्राम पंचायत कुई, विकास खण्ड कौंधियारा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया तथा कार्य की गुणवत्ता को संतोषजनक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टाॅयलेट व अन्य अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को दिया है।
इसके उपरांत डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल ग्राम-टिकरी, विकासखण्ड- कौंधियारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों की संख्या के बारे में जानकारी ली।
गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों की स्थिति ठीक न पाये जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान व सचिव को स्थिति में सुधार लाये जाने एवं एक माह के पश्चात जिला विकास अधिकारी को गो आश्रय स्थल का पुनः निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। डीएम ने गौआश्रय स्थल पर लगायी जा रही इण्टरलाॅकिंग की गुणवत्ता को भी देखा। उन्होंने गोवंशों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए सम्बंधित पशुचिकित्सक को नियमित रूप से गोसंरक्षण केन्द्र का भ्रमण करते हुए संरक्षित गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था व गोवंशों की देखरेख में लापरवाही पाये जाने पर ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने वहां पर प्रतिदिन कितना गोबर होता है तथा गोबर का क्या उपयोग किया जा रहा है एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाये जाने के बारे में जानकारी ली। डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल पर गाय के बछड़ों व भूसा भण्डार को देखा एवं भूसे की मौजूदा क्रय दर के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने गो-पालकों, ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव को गोवंशों की अच्छे से देखभाल व हरा चारा खिलाये जाने के लिए कहा है। डीएम ने गोवंशों को गुड़ भी खिलाया। ग्राम प्रधान के द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित होने व गौआश्रय स्थल के ऊपर बिजली का तार कम ऊंचाई पर होने की समस्या बतायी गयी, जिस पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का समुचित समाधान करने के लिए कहा है।
इसके उपरांत डीएम ने गौ-आश्रय स्थल के समीप मियावाकी पद्धति से तैयार की जा रही वाटिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाटिका को विकसित किए जाने के लिए मिट्टी व कम्पोस्ट खाद को अच्छे ढंग से मिलाकर बेस तैयार करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एसडीएम करछना, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अनिल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कौंधियारा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दुष्कर्म और हत्या के मामलें में कांस्टेबल बर्खास्त 

दुष्कर्म और हत्या के मामलें में कांस्टेबल बर्खास्त 

नरेश राघानी 

जयपुर/बीकानेर। बीकानेर जिले में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामलें में परिजनों द्वारा शव नहीं लिए जाने के कारण शुक्रवार को भी गतिरोध जारी रहा। परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है।

इधर, पुलिस प्रशासन ने मामले में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस कांस्टेबल मनोज को बर्खास्त कर दिया है। बीकानेर के पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गतिरोध को दूर करने के लिए खुद वह और पुलिस महानिरीक्षक तथा संभागीय आयुक्त परिजनों के साथ बैठक कर समाधान ढूंढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक वीडियो में कांस्टेबल मनोज को पीड़िता को ले जाते दिखाई देने पर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं निलंबित कांस्टेबल भागीरथ के खिलाफ जांच जारी है। दोनों कांस्टेबल पुलिस हिरासत में है, मुख्‍य आरोपी दिनेश बिश्नोई फरार है।

दरअसल, कांस्टेबल मनोज और दिनेश बिश्नोई दोनों का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दोनों पीड़िता को अस्पताल में ले जाते दिख रहे हैं और फिर मौके से भाग जाते हैं। वहीं, भाजपा का एक तीन सदस्यीय दल भी खाजूवाला पहुंचा है। दल ने अस्पताल के बाहर धरना दे रहे पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की। भाजपा दल में शामिल विधायक अनिता भदेल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और भाजपा नेता विनीता सेठ ने पीड़ित परिजनों के साथ धरना स्थल पर बैठकर विरोध दर्ज कराया।

मेघवाल ने मीडिया से कहा कि चार दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा गया है। विधायक अनिता ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह उस परिवार के साथ खड़ी हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...