शुक्रवार, 23 जून 2023

ट्रेलर से टकराया ट्रक, 3 की मौत, 1 घायल 

ट्रेलर से टकराया ट्रक, 3 की मौत, 1 घायल 


तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर ट्रक में भिड़ा

ट्रक-ट्रेलर भीडन्त, चालक सहित तीन की मौत

कौशाम्बी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यातायात का नियंत्रण समाप्त हो गया है। तेज रफ्तार बालू लदा हुआ ट्रक रॉन्ग साइड से जाकर ट्रेलर से टकरा गया। जिसमे तीन लोगो की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घायल को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

घटना कोखराज और सैनी थाना के बॉर्डर ननमई मोड़ की हैं। जहां कानपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक आ रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार रांग साइड से जा रहा बालू लदा हुआ ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर ट्रक से तेज आवाज के साथ टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो ट्रको के केबिन के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और ट्रेलर में बैठे सभी लोग केबिन में फंस गए,हादसे के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो की सूचना पर तीन थानो की फ़ोर्स मौके पर पहुंची और वाहनों में फसें लोगो को जेसीबी मशीन के सहारे पुलिस निकालने में जुट गई।

ट्रक हादसे में ट्रक चालक शबीहुल प्रतापगढ़ निवासी,ट्रेलर चालक जीत राम सैनी और क्लीनर बबलू राजस्थान निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची हाइवे पेट्रोलिंग और पुलिस ने जेसीबी और गैस कटर की सहायता से केबिन फंसे हुए लोगो को बाहर निकाला। मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के पीछे खनन विभाग की बोलेरो चर्चा में है।

धर्मेंद्र सोनकर

नेटो युद्ध मैदान में आए, हम तो पहले ही तैयार

नेटो युद्ध मैदान में आए, हम तो पहले ही तैयार

अखिलेश पांडेय 

मॉस्को। नेटो के महासचिव के बयान के जवाब में रूसी विदेश मंत्री ने कहा है कि नेटो को युद्ध के मैदान में सामने आए तो सही हम तो पहले से ही तैयार हैं। उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन में अपना सैन्य ऑपरेशन जारी रखेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नेटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि शांति का मतलब युद्ध को रोकना और उस समझौते को स्वीकार करना नहीं है जो रूस चाहता है, केवल यूक्रेन को ऐसी सभी शर्तों को सामने रखने का अधिकार है जिसे स्वीकार किया जा सके। इस बीच रश्या टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेटो महासचिव के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर नेटो स्टोलटेनबर्ग के शब्दों को दोहराता है कि हम यूक्रेन में संघर्ष विराम के ख़िलाफ़ हैं और अगर वे युद्ध के मैदान में उतरने का इरादा रखते हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि बहुत अच्छी बात है। मैदान में सामने तो आओ रूसी सेना मुक़ाबले कि लिए पूरी तरह तैयार है। रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि हम बहुत पहले से ही यूक्रेन में नेटो की चल रही योजना और उसके लक्ष्यों के बारे में जानकारी है।

उल्लेखनीय है कि मॉस्को ने बार-बार संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके नेटो सहयोगियों पर यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने और इस हाइब्रिड युद्ध में रूस से लड़ने में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि केएफ के हथियार ख़त्म हो गए हैं और उसे पश्चिमी हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रूस अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है। युद्ध आरंभ होने से पहले यूक्रेन के पास बहुत हथियार थे। 

जबकि राष्ट्रपति पुतिन का एक लक्ष्य यूक्रेन को को निरस्त्र करना था और वह लक्ष्य इस सैन्य अभियान के ज़रिए हासिल कर लिया गया है। ग़ौरतलब है कि पिछले एक साल में, संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों ने यूक्रेन को 100 बिलियन डॉलर से अधिक के हथियारों की आपूर्ति की है, जबकि यूक्रेन ने यह कहते हुए इसे अपर्याप्त बताते हुए कहा है कि जब तक उसे रूस के ख़िलाफ़ जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम इस बात की शिकायत करते रहेंगे कि उसके पास हथियारों और अन्य उपकरणों की कमी है।

राम की छवि बिगाड़ने वालीं, आदि पुरुष बैन करें 

राम की छवि बिगाड़ने वालीं, आदि पुरुष बैन करें 

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल में स्वागत किया है। इसके साथ ही डॉयलॉग की वजह से विवादों में आई फिल्म आदिपुरुष को प्रतिबंधित करने की मांग की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में सभी श्री राम भक्तों और प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत है। साथ ही विनम्र निवेदन करता हूँ कि आज ही रामायण और प्रभु की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। जय सिया राम...।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-252, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, जून 23, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:18। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 21 जून 2023

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 


योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद ने किया शुभारंभ 

सांसद ने कहा कि योग भारत की वह प्राचीन विद्या, जो तन-मन व स्वास्थ्य को रखता है स्वस्थ

कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने सभी लोगों को 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग विद्या को देश-दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री के प्रयास से योग केवल भारत में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज 192 देशों में योग मनाया जा रहा है।

योग भारत की वह प्राचीन विद्या है, जो तन-मन व स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखने का कार्य करता है।उन्होंने कहा कि योग का महत्व व उद्देश्य तब पूरा होगा, जब हर घर में-हर ऑगन में योग अपना स्थान बना लेगा। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आवाह्न किया। योग पूरी तरह से प्रमाणित विद्या है, जिसका लोहा पूरी दुनियॉ मानती है। पश्चिम के देश जब तक अपने तर्क एवं वैज्ञानिक दृष्टि से किसी चीज को खरा नहीं पाते, तब तक उसका उपयोग एवं उसको मान्यता नहीं देते। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी है, जो इसके महत्व व इसकी ताकत को दर्शाता है।  

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को हम लोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। हम लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य व मन शान्त रहेगा तथा कई बीमारियॉ भी दूर रहेंगी। उन्होंने आमजन से योग के बारे में विधिवत जानकारी कर स्वयं योग करने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आवाह्न किया।

उन्होंने क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी से कहा कि आपकी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर योग शिविर का आयोजन किया जाएं तथा योग विद्या का अधिक से अधिक प्रचार भी किया जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी अपर जिलाधिकारी  जयचन्द्र पाण्डेय एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. अनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास किया 

9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास किया 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। भारत की परम्परागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाएं जाने के उद्देश्य एवं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ ‘‘हर घर आंगन योग’’ की थीम पर मनाएं जा रहे 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में न्यायमूर्तियों, उच्च न्यायालय के अधिकारियों, विधि अधिकारियों एवं विद्वान अधिवक्ताओं के द्वारा पूरे मनोयोग व उत्साह के साथ योगाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर न्यायमूर्तियों व उपस्थित अन्य लोगो के द्वारा योग के विभिन्न आसनों का योगाभ्यास व प्राणायाम किया गया। योग प्रशिक्षिका ज्योति पाण्डे के द्वारा सर्वप्रथम वार्मअप कराकर योगाभ्यास कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन आदि अन्य आसनों के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए प्रत्येक आसन की विधि व सावधानी के बारे में भी बताया गया।

अभिनेत्री पूजा ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की

अभिनेत्री पूजा ने बच्चन के साथ तस्वीर शेयर की

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अमिताभ बच्चन के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। पूजा हेगड़े, अमिताभ बच्चन के साथ फल पेय ब्रांड माज़ा की ब्रांड एंबेसडर हैं।पूजा हेगड़े, अमिताभ बच्चन के लिये अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिये अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया हैं।

पूजा हेगड़े ने एक श्वेत-श्याम तस्वीर पोस्ट की जब अमिताभ बच्चन के काम को देखते हुए पूजा हेगड़े आश्चर्य में पड़ गईं। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस लेजेंड को काम पर देखते हुए हमारे द्वारा शूट किए गए नए विज्ञापनों को देखने के लिए आप सभी का इंतजार नहीं कर सकती। क्या मजा है ?

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...