बुधवार, 21 जून 2023

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत और ब्राजील ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और अधिक मतबूत बनाने को लेकर चर्चा की एवं अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ब्रासिलिया में 20 जून को भारत और ब्राजील विदेश कार्यालय विचार विमर्श स्तर की दूसरी बैठक में इस बारे में चर्चा की गई।

बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने किया। वहीं ब्राजील के शिष्टमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय में एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के सचिव एदुआर्दो साबोया ने किया। बयान के अनुसार, इस बैठक में दोनों पक्षों को अपने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कृषि, ऊर्जा, स्वास्थ्य, साइबर, रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर चर्चा करने का अवसर मिला।

इसमें कहा गया है, दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संस्थागत तंत्र के तहत नियमित बैठकों का स्वागत किया और आगामी दिनों में होने वाली उच्च स्तरीय बैठकों के महत्व को रेखांकित किया। दोनों पक्षों ने पिछले दो साल में द्विपक्षीय व्यापार में तीव्र वृद्धि की सराहना की और दोनों देशों के कारोबारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठकों सहित द्विपक्षीय संपर्कों को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान प्रदान किया और संयुक्त राष्ट्र, जी20, ब्रिक्स और आईबीएसए सहित विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर आपसी समन्वय बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। बयान के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच सार्थक चर्चा हुई।

भारत और ब्राजील के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 75वीं वर्षगांठ की पृष्ठभूमि में यह बैठक आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि को भारत में विदेश कार्यालय स्तरीय विचार विमर्श बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-251, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, जून 22, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:23, सूर्यास्त: 07:18। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मियों का पुनः प्रशिक्षण

102 एवं 108 एम्बुलेंस कर्मियों का पुनः प्रशिक्षण

जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बतायीं बारीकियां

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कौशाम्बी में संचालित 102 एवं 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को जिला अस्पताल मंझनपुर में पुनः प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ई एम आर आई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लखनऊ के ट्रेनर अरुण बाबू द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान जिला अस्पताल मंझनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील शुक्ला के निर्देश पर प्रतिदिन जिला अस्पताल मंझनपुर के डॉक्टरों की टीम भी एम्बुलेंस कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में समय रहते (गोल्डेन आवर) कैसे मरीज की जान बचायी जाये इसकी भी बारीकियां बता रहे हैं।

सियाराम सिंह

धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन

कौशाम्बी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने मंझनपुर मुख्यालय के ओसा चौराहे पर बड़े ही धूमधाम से राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया है इस मौके पर राहुल गांधी के विचारों को व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया है

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिठाई बाट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारत देश पूंजीपतियों के हाथ में जा रहा है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश की हालात बड़ी नाजुक है देश को पूंजीपतियों के हाथों में जाने से रोकना होगा ।

जन्म दिवस के अवसर पर काग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश द्विवेदी,कौशलेंद्र द्विवेदी, रमेश तिवारी,बरसाती लाल पंडा, सत्येंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शुक्ला, विजय यादव, नसीमुद्दीन करण सिंह, राकेश जयसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सियाराम सिंह

चायल विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

चायल विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

चायल वासियों का उन्होंने व्यक्त किया आभार

कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी से चायल विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद चंद्रजीत यादव सोमवार को अपने कजीपुर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुँचते ही क्षेत्रवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।  विधान सभा अध्यक्ष ने  लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चायल वासियों के विश्वास और स्नेह के कारण ही वह विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद चायल विधानसभा के सर्वोच्च पद तक पहुंचे हैं और अध्यक्ष के तौर पर जनता की सेवा का उन्हें अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि वह चायल वासियों के ऋणी हैं और प्रत्येक के जीवन में खुशियां लाना ही उनका लक्ष्य है इस मौके पर रमाकांत पटेल,अनिल यादव,अजीत यादव,अमरीश दिवाकर, मान सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

सियाराम सिंह

लालबाग अग्निकांड, ₹ 51000 की आर्थिक मदद

लालबाग अग्निकांड, ₹ 51000 की आर्थिक मदद

लालबाग अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आया उत्तर प्रदेश टेंट वेलफेयर एसोसिएशन ₹51000 की आर्थिक मदद के साथ हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

इकबाल अंसारी

गाजियाबाद। लोनी टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में लखनऊ से उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अपनी टीम के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ लाल बाग में 12 जून को हुए दर्दनाक अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार से मिले जहां उन्होंने पीड़ित सतीश पाल को ₹51000 की सहायता राशि का चेक  भेंट किया और सतीश पाल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

गौरतलब है कि 12 जून को  प्रातः 5:30 बजे लाल बाग कॉलोनी में सतीश टेंट हाउस की बिल्डिंग में भयंकर दर्दनाक अग्नि हादसा हो गया था। जिसमें सतीश पाल की माता भरतो देवी उम्र 68 एवं बहन ममता रानी उम्र 35 का स्वर्गवास हो गया था। इस दुखद घटना में सतीश पाल के परिवार में हुई जनहानि के साथ-साथ व्यापार से भी बिखर गया सतीश पाल के टेंट का करीब ₹1500000 का सामान जलकर खाक हो गया था

। जिसके बाद से पीड़ित सतीश पाल की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सहित दर्जनों लोग लखनऊ से चलकर पीड़ित परिवार का हालचाल जानने आए और मृतक हुई माता और बहन की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन पवन तलवार,अध्यक्ष विजय कुमार,महामंत्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय मल्होत्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,जयकुमार विपिन अग्रवाल,सुशील गर्ग, आनंद कुमार,रविंद्र कुमार, अमरीश चौहान, ललित सागर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

भारत संप्रभुता-अखंडता का सम्मान करता है: मोदी

भारत संप्रभुता-अखंडता का सम्मान करता है: मोदी 

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है। अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए रवाना होने से पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक साक्षात्कार में, मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय कानून और देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए व विवादों को कूटनीति और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम तटस्थ हैं, लेकिन हम तटस्थ नहीं हैं। हम शांति के पक्ष में हैं। प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा, दुनिया को पूरा विश्वास है कि भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता शांति है। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संबंध में मोदी ने कहा कि परिषद की वर्तमान सदस्यता का मूल्यांकन होना चाहिए और दुनिया से पूछा जाना चाहिए कि क्या वह भारत को वहां रखना चाहती है। प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत जो कुछ भी कर सकता है, वह करेगा और संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए सभी वास्तविक प्रयासों का समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन-चैन जरूरी है। 

मोदी ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, मैं जो कहता हूं और करता हूं, वह मेरे देश की विशेषताओं और परंपराओं से प्रेरित और प्रभावित है। मैं इससे ताकत हासिल करता हूं। उन्होंने कहा, मैं अपने देश को दुनिया के सामने वैसा ही पेश करता हूं, जैसा मेरा देश है और खुद को जैसा मैं हूं। भारत-अमेरिका संबंधों पर प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका और भारत के नेताओं के बीच अभूतपूर्व विश्वास है। 

उन्होंने कहा, भारत एक उच्च और व्यापक भूमिका का हकदार है। साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया, हम भारत को किसी भी देश की जगह लेने वाले के रूप में नहीं देखते हैं। हम इस प्रक्रिया को भारत को दुनिया में अपना सही स्थान प्राप्त करने के रूप में देखते हैं। उन्होंने कहा, आज दुनिया पहले से कहीं अधिक परस्पर जुड़ी हुई और अन्योन्याश्रित है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...