शनिवार, 3 जून 2023

'खेलो इंडिया' समारोह, वाराणसी पहुंचे सीएम 

'खेलो इंडिया' समारोह, वाराणसी पहुंचे सीएम 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/वाराणसी। खेलो इंडिया के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार अपराह्न वाराणसी पहुंचे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी आईआईटी बीएचयू के जिमखाना मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस आया। यहां वो जी-20 देशों के मंत्री समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

यह बैठक 11 से 13 जून के बीच होनी है। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल और रूट को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे आईआईटी बीएचयू जाएंगे। वहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित करेंगे। वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

रविवार को संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को समापन समारोह के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन वे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन भी करेंगे।

आमजन की शिकायतों को सुना, निर्देश दिए

आमजन की शिकायतों को सुना, निर्देश दिए


7 दिन के अंदर तहसील दिवस की शिकायतों का किया जाए निस्तारण: डीएम

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जन शिकायतें

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को 07 दिन के अन्दर निस्तारित किया जाय तथा आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायत को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय, कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राधेश्याम, निवासी-मनीपुर पवारा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विपक्षी द्वारा उनकी पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष करारी एवं राजस्व निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अनीता, निवासी-ग्राम डूडीबाग द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी पुस्तैनी मकान पर दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तहसील सिराथू में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर, जायजा लिया

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर, जायजा लिया


जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर फिनीशि्ांग के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर, निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एकेडमिक बिल्डिंग तथा गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने फिनीशिंग कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वायरिंग/उपकरण के कार्य की सामग्री मंगाकर स्टोर कर लिया जाय, जिससे इन कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने लिफ्ट लगाएं जाने के कार्य में प्रगति लाने तथा मेडिकल कॉलेज परिसर की सड़क का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने आवश्यकतानुसार लेबरों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज के.के. श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

सिसोदिया की पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी

सिसोदिया की पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से आप नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी और कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में छह सप्ताह के लिए सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया।

सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा को बताया कि शुक्रवार को पारित अदालत के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को उनकी पत्नी से मिलाने के लिए ले जाया गया, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार माथुर ने अदालत से सिसोदिया को अस्थायी आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। न्यायमूर्ति शर्मा ने अदालत के अवकाश के दिन हुई सुनवाई के बाद कहा, "दलीलें सुनी गईं। आदेश सुरक्षित रखा गया। एलएनजेपी से रिपोर्ट मंगवाई जाए और आज शाम तक दाखिल की जाए।"

न्यायाधीश ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिसोदिया को उनके आवास पर ले जाने का निर्देश दिया था, जहां उन्हें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी और प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगने के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई तीन जून के लिए सूचीबद्ध की थी। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए अंतरिम जमानत की याचिका का विरोध किया।

परिवारों की मदद के लिए वेतन दान करने का आग्रह 

परिवारों की मदद के लिए वेतन दान करने का आग्रह 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अपने साथी सांसदों से ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए एक महीने का वेतन दान करने का शनिवार को आग्रह किया। गांधी ने कहा कि पहले उन्हें सहारा मिलना चाहिए और फिर न्याय।

भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, “उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं, हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आए। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।” ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 261 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि एक हजार यात्री घायल हुए हैं। 

बड़ी संख्या में ‘लव जिहाद’ के मामलें सामने आए

बड़ी संख्या में ‘लव जिहाद’ के मामलें सामने आए

कविता गर्ग 

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच के दौरान बड़ी संख्या में ‘लव जिहाद’ के मामलें सामने आए हैं। राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में गृह विभाग संभालने वाले फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में गुमशुदगी के मामलों में लापता लोगों का पता लगाने की दर 90 से 95 प्रतिशत है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कुछ मामलों में, हमने पाया कि झूठे वादे किए गए थे या झूठी पहचान का इस्तेमाल किया गया था, यहां तक ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें विवाहित व्यक्ति भी महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। ‘लव जिहाद’ के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आये हैं।’’ ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम पुरुषों पर शादी का झांसा देकर हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने के लिए किया जाता है। फडणवीस ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा था कि हम इस पर (लव जिहाद) कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

हम इस संबंध में विभिन्न मौजूदा कानूनों का अध्ययन कर रहे हैं।’’ इस बीच, बिहार के नाबालिग बच्चों के महाराष्ट्र में एक रेलगाड़ी में पाये जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि उनका विभाग बाल तस्करी के खतरे को समाप्त करने के प्रति गंभीर है। इस बीच बिहार के नाबालिग बच्चों के महाराष्ट्र में एक रेलगाड़ी में पाएं जाने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि उनका विभाग बाल तस्करी के खतरे को समाप्त करने के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘दरअसल महाराष्ट्र में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जो कहीं और सामने नहीं आए। राज्य सरकार इस खतरे को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

'रेल दुर्घटना' स्थल का निरीक्षण कर, जायजा लिया 

'रेल दुर्घटना' स्थल का निरीक्षण कर, जायजा लिया 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/भुवनेश्वर/बालासोर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत तथा परिचालन बहाली कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने ओडिशा की राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रमुख से भी बातचीत की।

मोदी ने दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर ट्रेन सेवाओं को बहाल करने के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नयी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।’’ 

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...