शुक्रवार, 2 जून 2023

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन, 179 लोग घायल

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन, 179 लोग घायल

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालासोर जिले में एक यात्री ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, जिसमें 179 लोग घायल हो गए। जहां कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी, वहां बचाव दलों को दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहनगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही थी।

एनडीटीवी अपडेट प्राप्त करेंसूचनाओं को चालू करें इस कहानी के विकसित होते ही अलर्ट प्राप्त करें। मौके पर मौजूद पीटीआई के एक रिपोर्टर ने कहा कि पटरी से उतरे डिब्बों के नीचे कई लोग फंसे हुए हैं और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपात सेवा कर्मियों की मदद कर रहे हैं, लेकिन अंधेरा अभियान में बाधा बन रहा है।

ओडिशा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 06782-262286 जारी किया है। रेलवे हेल्पलाइन 033-26382217 (हावड़ा), 8972073925 (खड़गपुर), 8249591559 (बालासोर) और 044- 25330952 (चेन्नई) हैं। मेडिकल कॉलेज और बालासोर एवं उसके आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।अधिकारियों ने कहा कि हादसा शाम करीब 7.20 बजे बहानगा बाजार स्टेशन के पास हुआ, जब ट्रेन कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन जा रही थी।अधिकारियों ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में एक मालगाड़ी से आमने-सामने की टक्कर के बाद पटरी से उतर गए।

मरीजों का हालचाल लिया, फल-मिठाईयां वितरित 

मरीजों का हालचाल लिया, फल-मिठाईयां वितरित 


पूर्व विधायक संजय गुप्ता की मां की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल मे मरीजों को वितरित किया गया मिठाई व फल

कौशाम्बी। निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपनी माता गायत्री देवी की 16वी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को जिला अस्पताल मंझनपुर के परिसर में पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया एवं फल-मिठाईयां वितरित किए। मां की स्मृति में दोनों भाई निवर्तमान विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता और सुभाष चंद्र गुप्ता अपनी मां को याद करके बहुत भावुक दिखे। इसके पूर्व अपनी निज निवास में श्राद्ध कार्यक्रम का आयोजन करके समस्त परिवार ने मां गायत्री का प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही साथ मां गायत्री मेमोरियल कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज के प्रांगण में मां गायत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उन्हें याद किया। 

संस्थान के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता पूर्व विधायक ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि मेरी मां देवी स्वरूपा थी और उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा संस्थान उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसर है। इस मुख्य आयोजन पर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्रा केपीएस प्रधानाचार्य सुशील त्रिपाठी गजेंद्र, अमित, दीपक खरवार, राजेंद्र विश्वकर्मा, विवेक, मनोज सभासद, शंकरलाल केसरवानी, सूरज यादव, बच्चा लाल, पिंटू कुशवाहा, पवन एवं सुबोध दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहें।

राजकुमार 

गेलेक्सी एफ-54 5G स्मार्टफोन लॉन्च, घोषणा 

गेलेक्सी एफ-54 5G स्मार्टफोन लॉन्च, घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सैमसंग ने गेलेक्सी एफ-54 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होने की घोषणा कर दी है। इस फोन को लेकर कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स भी रिवील हुए हैं। यह सैमसंग का अपकमिंग मिड-रेंज 5G फोन फोन होगा। यह भारत में 6 जून को आएगा और 30 मई को प्री-रिजर्व के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी इस फोन की कैमरा पावर को लेकर सबसे ज्यादा बात कर रही है।

जानिए, प्री-रिजर्व डिटेल्स...
डिवाइस 30 मई को प्री-रिजर्व के लिए फ्लिपकार्ट और सैमसंग डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता डिवाइस को 999 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुक कर के 2000 रुपये के बेनिफिट्स का लाभ भी उठा सकते हैं।

जानें मुख्य फीचर्स...
सैमसंग का दावा है कि Galaxy F54 5G के साथ यूजर्स का कैमरा के साथ एक्सपीरियंस अच्छा होने वाला है। इस मिड-रेंज फोन में 108MP के कैमरा के साथ OIS का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि इस 5G फोन में नया Astrolapse फीचर आएगा जिसे हाल ही में गैलेक्सी S23 सीरीज में पेश किया गया था। इस फीचर की मदद से उपभोक्ता रात को आकाश और सितारों की पिक्चर ले सकते हैं। कंपनी का कहना है कि इस फोन का फ्रंट कैमरा लो-लाइट में भी अच्छा परफॉर्म करेगा।

इसके अन्य कैमरा फीचर्स में फन मोड दिया गया है जो 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट्स के साथ आता है। इसमें सिंगल टेक फीचर भी है जो AI इंजन के साथ आता है। इससे यूजर्स एक सिंगल शॉट में 4 वीडियोज और 4 फोटोज तक ले सकते हैं। इसमें ‘Nightography’ फीचर ब्राइट और शार्प फोटोज कैप्चर करने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन की डिटेल्स अभी आनी बाकि हैं।

लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जाने...
सैमसंग का फोन 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED प्लस इंफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी का Exynos 1380 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अभी इसकी जानकारी नहीं है की रिटेल बॉक्स में चार्जर मिलेगा या नहीं।

मंत्रालय ने मनाया तेलंगाना का 'स्थापना दिवस'

मंत्रालय ने मनाया तेलंगाना का 'स्थापना दिवस'

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को हैदराबाद के गोलकुंडा किले में पूरी भव्यता के साथ तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसके बाद तेलंगाना में वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि तेलंगाना एक ही परिवार के हाथों में है और राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है।

रेड्डी ने आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और राज्य में प्रचलित भूमि, शराब और ठेका माफियाओं की आलोचना की। इसके अलावा, रेड्डी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने भूमि हड़पने के उद्देश्य से 111 जीवीओ को रद्द कर दिया और राज्य कर्ज के बोझ से दब गया है। उन्होंने तेलंगाना के गठन के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह केवल कर्ज का बोझ लादने के लिए किया गया था और राज्य सरकार पर हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।

उन्होंने केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में राज्य सरकार की विफलता की भी आलोचना की और केजी से पीजी तथा आदिवासी आरक्षण पर प्रगति में कमी पर सवाल उठाया। केंद्रीय मंत्री ने बकाया बिलों के कारण सरपंचों द्वारा की गई आत्महत्या, गरीबों के लिए आवास की कमी लेकिन फार्महाउसों में वृद्धि, मौजूदा अस्पतालों की तालाबंदी और राज्य गठन के आंदोलन से बाहर रहे लोगों के प्रति पक्षपात जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला।

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन सामूहिक प्रयासों से हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उस समय संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) में एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने संसद में तेलंगाना राज्य गठन विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने में विपक्षी दल के रूप में भाजपा को श्रेय दिया। उन्होंने तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया में निवास करने वाले तेलुगू लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।

समारोह के हिस्से के रूप में, पिछले 09 वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। आयोजन स्थल पर आज शाम पद्मश्री से सम्मानित आनंद शंकर जयंत, प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन और मंगली सहित प्रसिद्ध कलाकारों का एक अनूठा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई कलाकार तेलंगाना एवं देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे।

महाराज के जीवन को प्रेरणा व ऊर्जा का स्रोत करार 

महाराज के जीवन को प्रेरणा व ऊर्जा का स्रोत करार 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को प्रेरणा व ऊर्जा का स्रोत करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके कार्य, शासन प्रणाली और नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक समारोह को वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज का व्यक्तित्व अद्भुत था।

उन्होंने स्वराज की भी स्थापना की और सुराज को भी कायम किया। वह अपने शौर्य के लिए भी जाने जाते हैं और अपने सुशासन के लिए भी। उन्होंने राष्ट्र निर्माण का एक व्यापक दृष्टिकोण भी सामने रखा। उन्होंने शासन का लोक कल्याणकारी चरित्र लोगों के सामने रखा।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है। राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं।’’ मोदी ने कहा कि उनके कार्य, शासन प्रणाली और नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं और उन्होंने भारत के सामर्थ्य को पहचान कर जिस तरह से नौसेना का विस्तार किया, वह आज भी हमें प्रेरणा देता है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर पिछले साल भारत ने गुलामी के एक निशान से नौसेना को मुक्ति दे दी। अंग्रेजी शासन की पहचान को हटा कर शिवाजी महाराज की राज-मुद्रा को जगह दी गई है।’’ मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को सर्वोपरि रखा और आज 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की दृष्टि में शिवाजी महाराज के विचारों का ही प्रतिबिंब देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘सैंकड़ों वर्षों की गुलामी ने देशवासियों से उनका आत्मविश्वास छीन लिया था, ऐसे समय में लोगों में आत्मविश्वास जगाना एक कठिन कार्य था। उस दौर में छत्रपति शिवाजी महाराज ने ना केवल आक्रमणकारियों का मुकाबला किया बल्कि जन मानस में यह विश्वास भी कायम किया कि स्वयं का राज संभव है।’’

छात्रपति शिवाजी महाराज ने कई वर्षों तक मुगल बादशाह औरंगजेब से संघर्ष किया। मुगल सेना को धूल चटाते हुए सन 1674 में पश्चिम भारत में उन्होंने मराठा साम्राज्य की नींव रखी। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, मराठा योद्धा शिवाजी महाराज का रायगढ़ किले में छह जून, 1674 को राज्याभिषेक हुआ था, जहां उन्होंने ‘हिंदवी स्वराज’ की नींव रखी थी।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल राज्याभिषेक की वर्षगांठ दो जून को है। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर महाराष्ट्र के रायगढ़ किले में शुक्रवार को सुबह आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाग लिया।

मानहानि के मामलें में मुझे सबसे बड़ी सजा मिली

मानहानि के मामलें में मुझे सबसे बड़ी सजा मिली

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि आज़ाद भारत के इतिहास में मानहानि के मामलें में उन्हें ही अब तक सबसे बड़ी सजा मिली है। अमेरिका के छह दिन के दौरे पर गए गांधी ने वाशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने संबंधी सवाल पर कहा, "मैं 1947 के बाद के इतिहास में भारत का पहला व्यक्ति हूं, जिसे मानहानि के मामले में सबसे बड़ी सजा मिली है।"

उन्होंने कहा, "आज़ाद भारत के इतिहास में अब तक किसी को भी इस तरह के मामले में इतनी अधिक सजा नहीं दी गई है, और वह भी पहले अपराध पर। मेरा मानना है कि मैंने संसद में अडानी को लेकर जो भाषण दिया, उसके बाद मेरी अयोग्यता का मामला सामने आया है। इससे पता चलता है कि भारत में क्या चल रहा है।" गांधी ने आगे कहा, "मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि मेरे साथ ऐसा कुछ होगा, लेकिन मुझे लगता है कि इससे मुझे एक बड़ा अवसर मिला है। मेरे पास जो अवसर होता, शायद उससे बहुत बड़ा अवसर। राजनीति इसी तरह काम करती है।"

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में पूरा विपक्ष लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए संघर्ष कर रहा है और इसीलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा करने करने का निर्णय लिया। प्रेस की आजादी और संस्थाओं की स्वायत्तता संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा "भारत में संस्थाओं और प्रेस पर निश्चित कब्जा है। मैं कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पूरे भारत में घूमा और लाखों भारतीयों से सीधे बात की। वे मुझे खुश नहीं लग रहे थे।

भारत में बढ़ती बेरोजगारी और मुद्रास्फीति दो महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दे हैं, जिनको लेकर लोगों में आक्रोश है।" गांधी से जब चीनी अतिक्रमण को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह सच्चाई है कि चीन ने हमारे बड़े क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है। उसने हमारी 1500 वर्ग किमी जमीन कब्जाई हुई है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यह एकदम अस्वीकार्य है, भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मत इसको लेकर भिन्न हो।"

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-232, (वर्ष-06)

2. शनिवार, जून 03, 2023

3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...