यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
नरेश राघानी
जयपुर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्री या आमजन संबंधित जानकारी/सूचनाएं हेल्पलाइन नंबर 0141-2725806 व 0141-2725804 से प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है, कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस व मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है।