गुरुवार, 1 जून 2023

आज 'महाकालेश्वर' भगवान के दर्शन करेंगे पीएम 

आज 'महाकालेश्वर' भगवान के दर्शन करेंगे पीएम 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/उज्जैन/काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ कल दो जून को विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे। उनके दर्शन के मद्देनजर मंदिर की व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने आज बताया कि कल 2 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करेंगे।

इस दौरान श्री महाकाल लोक दोपहर 12 बजे के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा और सामान्य दर्शन व्यवस्था चालू रहेगी। उन्होंने बताया कि सामान्य दर्शन के लिए दर्शनार्थी हरसिध्दि चौराहे से बड़ा गणेश से होकर चार नंबर गेट से विश्राम धाम और सभा मंडप में होते हुए गणपति मंडपम में बेरिकेट से दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

दर्शन उपरांत इसी रास्ते से वापस होकर दर्शनार्थी पांच नंबर गेट से वापस जाएंगे। इस दौरान गर्भगृह दर्शन, शीघ्र दर्शन बंद रहेगी। श्री महाकाल महालोक एवं दर्शन दोपहर 12 बजे बाद से पुनः प्रारंभ हो जाएगा।

मोदी के 9 साल के कार्यकाल को नाकाम बताया 

मोदी के 9 साल के कार्यकाल को नाकाम बताया 

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल को नाकाम बताते हुए कहा है कि इस अवधि में साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में देशप्रेम का भाव नहीं है और उसका राष्ट्रवाद पूरी तरह से फर्जी है। 

खडगे ने तुकबंदी करते हुए ट्वीट कर सरकार पर हमला किया और कहा - “ नौ साल पहले करते थे 'लाल आँख' की बात, फिर झुलाया झूला,की मुस्कुराते हुए मुलाक़ात। गलवान में भारत के 20 जवानों ने दिया प्राणदान, चीन को क्लीन चिट दे,भुलाया वीरों का बलिदान। चीन हमारी ज़मीन पर जमा रहा क़ब्ज़ा, फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी भाजपा में, शून्य है देशप्रेम का जज़्बा।” 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-231, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, जून 02, 2023

3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 31 मई 2023

किसान गोष्ठी का निरीक्षण कर, जायजा लिया

किसान गोष्ठी का निरीक्षण कर, जायजा लिया


ग्राम पंचायत बलकरनपुर एवं सकाढ़ा में आयोजित किसान गोष्ठी का सीडीओ ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा आज विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-बलकरनपुर में आयोजित किसान गोष्ठी का निरीक्षण कर, जायजा लिया गया। किसान गोष्ठी में केवल 14 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं उपस्थित कृषकों एवं ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि आज ही उन्हें किसान गोष्ठी की सूचना पूर्वान्ह में दी गई है। इसके पूर्व न ही ग्राम में मुनादी करायी गई और न ही डोर-टू-डोर कैम्पेन किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने  कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियां के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि भविष्य में जिन ग्रामों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएं, उन ग्रामों में पूर्व से ही मुनादी व डोर-टू-डोर कैम्पेन किया जाएं।

इसी प्रकार विकास खण्ड मूरतगंज के ग्राम पंचायत-सकाढ़ा में आयोजित किसान गोष्ठी में भी केवल 12 कृषक ही उपस्थित थे और किसानों को गोष्ठी की सूचना पूर्व में नहीं दिए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियां के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन ग्रामों में किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएं, उन ग्रामों में पूर्व से ही मुनादी व डोर-टू-डोर कैम्पेन किया जाए।

इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव, खण्ड विकास अधिकारी संजय गुप्ता एवं सचिव आशीष केसरवानी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कृषकगण उपस्थित रहें।

समिति व टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: सीडीओ 

समिति व टास्कफोर्स की बैठक संपन्न: सीडीओ 


जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की सीडीओ ने की बैठक

प्राथमिक विद्यालयां में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर सचिव को किया जाएगा निलंबित: सी.डी.ओ

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराएं जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, कि जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर सचिव, ग्राम पंचायत को निलम्बित तथा 02 से अधिक विद्यालयां में बालिका शौचालय की स्थिति खराब पाएं जाने पर एडीओ (पंचायत) को निलम्बित किया जाएगा।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएं। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को विद्यालय खुलने पर विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प केतहत कराये जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा, कि शेष रह गये विद्यालयों में टाइल्स लगाने, रनिंग वाटर, विद्युत कनेक्शन एवं बाउन्ड्रीवॉल आदि कार्यों को 15 जून तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाएं। बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग कार्य में लापरवाही बरती जा रहीं है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने यू-डायस पोर्टल पर फीडिंग न कराने वाले विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी मान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी ऑगनबाड़ी केंद्रों को आधारभूत सुविधाओं-शौचालय, पेयजल, रनिंग वाटर एवं विद्युत कनेक्शन आदि से संतृप्त किया जाना है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

गणेश साहू 

83 साल की उम्र में चौथी बार 'पिता' बनेंगे पचीनो

83 साल की उम्र में चौथी बार 'पिता' बनेंगे पचीनो

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। 83 साल की उम्र के अमेरिकन एक्टर 29 साल की गर्लफ्रेंड से उत्पन्न बच्चे के चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। एक्टर की गर्लफ्रेंड के अमेरिकन एक्टर से पहले भी हाई प्रोफाइल उम्र दराज बॉयफ्रेंड रह चुके हैं। दरअसल वर्ष 2022 के अप्रैल महीने के दौरान अमेरिकन एक्टर अल पचीनो एवं उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह के बीच नजदीकी होने की सुर्खियां सामने आई थी, पहली बार आर्ट गैलरी की ओपनिंग के भीतर दोनों को एक साथ देखा गया था। जानकारी मिल रही है कि एंडेमिक के दौरान एक्टर अल पचीनो एवं नूर अल्फल्लाह के बीच नज़दीकियां इतनी बड़ी थी कि जो गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट रहने के दरवाजे तक पहुंच गई थी।

बताया जा रहा है कि 83 वर्षीय अमेरिकन एक्टर अल पचीनो की 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अल्फल्लाह के एक्टर से पहले भी कई उम्र दराज हाई प्रोफाइल ब्वॉयफ्रेंड्स रह चुके हैं। नूर अल्फल्लाह अमेरिकन कुवैत अमीर परिवार से ताल्लुक रखना बताई जा रही है। जानकारी मिल रही है कि अल पचीनो की नूर अल्फल्लाह से पहले भी कई गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। इस बार उन्होंने अपने से 54 साल छोटी नूर अल्फल्लाह के साथ डेटिंग की है, जो अब 8 महीने की प्रेग्नेंट है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...