सोमवार, 22 मई 2023

फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग, घायल हुए खेर

फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग, घायल हुए खेर

कविता गर्ग 

मुंबई। अभिनेता अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनके कंधे में चोट लगी है। उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। फिल्म निर्माण कंपनी 'यश राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट' के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा तथा निर्देशन अक्षय रॉय करेंगे।

फिल्म में खेर एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका में नजर आएंगे जो 69 वर्ष की आयु में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करते हैं। खेर ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल ना हो। ऐसा कैसे हो सकता है? कल विजय 69 फिल्म की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी।

हेयरलाइन फ्रैक्चर... ।’’ उन्होंने आगे लिखा, "दर्द तो है पर जब कंधे पर स्लिंग लगाने वाले भैया ने बताया कि उन्होंने ही शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों, दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया, पर वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसता हूं तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है।" उन्होंने बताया कि एक दो दिनों बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-221, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, मई 23, 2023

3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:10। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 42+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 21 मई 2023

घोटाला: भारतीय यात्रियों को छूट के नाम पर ठगा 

घोटाला: भारतीय यात्रियों को छूट के नाम पर ठगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कोविड महामारी के बाद देश में पर्यटन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन यात्रा घोटालों की संख्या भी बढ़ रही है। रविवार को जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि बड़ी संख्या में भारतीय यात्रियों को बुकिंग करते समय छूट के नाम पर ठगा गया है।

मैकैफी कॉरपोरेशन की सेफर हॉलीडेज यात्रा रिपोर्ट के अनुसार सर्वे में शामिल लगभग 51 प्रतिशत भारतीय यात्रा के लिए बुकिंग करने के दौरान रुपये बचाने की कोशिश में ऑनलाइन घोटालों का शिकार हुए। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि ठगी के शिकार 77 प्रतिशत लोग यात्रा शुरू होने से पहले ही 1,000 डॉलर (83,000 रुपये) तक गंवा चुके थे।

यह रिपोर्ट सात देशों के 7,000 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें भारत से 1,010 लोगों ने भाग लिया था। रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि भारत में छुट्टियों के लिए यात्रा पर जाने वाले 66 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह इस वर्ष देश के अंदर ही यात्रा करेंगे जबकि 42 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय यात्रा करेंगे। 

भाजपा मांगती है 'गाय' के नाम पर वोट, सेवा नहीं

भाजपा मांगती है 'गाय' के नाम पर वोट, सेवा नहीं

दुष्यंत टीकम 

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गाय के नाम पर केवल वोट मांगती है, लेकिन उसने कभी उनकी सेवा नहीं की। दुर्ग जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में गौठानों (गौ आश्रयों) में गायों के न होने के बारे में भाजपा के दावों की निंदा की।

बघेल ने कहा, भाजपा के नेता और कार्यकर्ता गौठानों का दौरा कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि इन आश्रयों में मवेशी नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के लोग जानते हैं कि गर्मियों में मवेशियों को दोपहर में बाहर चरने के लिए छोड़ दिया जाता है और केवल शाम को वापस लाया जाता है। उन्होंने कहा, आप (भाजपा) गायों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन आपने कभी उनकी सेवा नहीं की।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में 2,800 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए। बघेल ने कहा कि मजदूरों के खातों में कुल 111 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए गए, जबकि 13 जिलों में 3,085 राजीव युवा मितान क्लब के लिए 7.71 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इसी तरह 13 करोड़ रुपये गोधन न्याय योजना के तहत वितरित किए गए। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा को हटाने का समय आ गया है। शैलजा ने कहा, मैं यहां राजीव जी (दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी) के सपने को आकार लेते हुए देख रही हूं। आज हम सभी को छत्तीसगढ़ मॉडल दिखा रहे हैं। यह पिछले साढ़े चार साल में हमारी सरकार की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

समस्याओं को सुलझाने हेतु वचनबद्ध है 'सरकार'

समस्याओं को सुलझाने हेतु वचनबद्ध है 'सरकार'

श्रीराम मौर्य 

शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा, कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लक्षित वर्गों की आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार लाने और विभिन्न जन समस्याओं को समयबद्ध आधार पर सुलझाने के लिए वचनबद्ध है। डाॅ. शांडिल रविवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र के चायल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व चायल के काली टीबा स्थित माता काली के मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए चरणबद्ध प्रयास कर रही है। आरम्भ में प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अस्पतालों में पेट स्केन एवं अन्य आधुनिक परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरणबद्ध आधार पर प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में रोबोटिक शल्य चिकित्सा आरम्भ की जाएगी। इससे जटिल शल्य क्रियाओं को बेहतर तरीके से करना संभव होगा। डाॅ. शांडिल ने कहा कि सोलन में आमजन की सुविधा के लिए नया अस्पताल निर्मित किया जा रहा है।

यहां रोगियों को एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ स्थित इस अस्पताल में ट्रामा सेंटर में हेलीपैड की सुविधा भी मिलेगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है। राज्य में रोजगार से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। 

शिक्षा मंत्री सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोला 

शिक्षा मंत्री सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोला 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके (कमलनाथ) दामन पर वर्ष 1984 में दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के दाग हैं और उन्हें इन दंगों में अपनी संलिप्तता पर सफाई देना चाहिए। ये दंगे प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के थे। 

सारंग ने यहां आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘कमलनाथ के दामन पर बड़ा दाग है। क्या इस तरह का दाग लेकर वे चुनाव ((इस साल के अंत में होने वाला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव) में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगे? उन्हें जनता के बीच आकर बताना चाहिए कि क्या वे दंगों में संलिप्त थे?’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में हर समय विभाजन की राजनीति की है। 

सारंग ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व से मेरी मांग है कि सिख नरसंहार के आरोपी कमलनाथ को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाए, नहीं तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि कांग्रेस सिखों के हत्यारे के नेतृत्व में चुनाव लड़ना चाहती है।’’ उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में मौन क्यों है। दिसंबर, 2018 से मार्च,2020 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नाथ फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया

दिल्ली में 'एक्यूआई' 391 पर दर्ज किया गया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में प्रतिबंध के बावजूद जमीन से...