शुक्रवार, 12 मई 2023

कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजों की घोषणा: सीबीएसई 

कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजों की घोषणा: सीबीएसई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 मई को सीबीएसई 12वीं परिक्षा के बाद सीबीएसई 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है, वे बोर्ड रजिल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद सीबीएसई 10वीं के नतीजों की घोषणा की। सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर का प्रयोग करना होगा। रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड में है। इस साल सीबीएसई 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 रहा है।

इस साल सीबएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 21 लाख से अधिक बच्चों ने दी थी। सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थी। सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को लंबे समय से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार था।

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पहले...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सबसे पहले कक्षा 12वीं के नतीजे आज जारी किए हैं। सीबीएसई ने 11 बजे से पहले 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इसके बाद लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर दसवीं परिणामों की घोषणा की।

शामली: पीड़ित महिला को लेकर संगठन की बैठक

शामली: पीड़ित महिला को लेकर संगठन की बैठक


महिला गुलाबी संगठन ट्रस्ट शामली से जाएंगी दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपनी पीड़ित बहनों खिलाडियों के समर्थन में: मधु सैनी 

महिला का दर्द एक महिला ही समझ सकती है...!

महिला गुलाबी संगठन ट्रस्ट ने पीड़ित महिला खिलाडियों के समर्थन में एक बैठक का आयोजन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। राष्ट्रीय महिला गुलाबी संगठन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मधु सैनी के निवास स्थान लाजपतराय शामली में बैठक संपन्न हुई। जिसमें महिला गुलाबी संगठन ट्रस्ट की महिला पदाधिकारियों ने पीड़ित महिला खिलाडियों के साथ हो रही ना-इंसाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  संगीता पाल राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री ब्रजभूषण शरण सिंह सांसद को गिरफ्तार क्यों नहीं करवा रहे हैं ? इतना क्यों दबाव में आ रहें है ?

जब महिला खिलाडियों विदेशों में भारत देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर आती है, जब तो, राजनेता, अभिनेता, धर्मनेता, बहुत तारीफों के पुल बांधे जाते हैं। बड़े-बड़े मंचों पर सम्मान दिया जाता है। आज उन पीड़ित महिला खिलाडियोंकी कोई सुनने वाला नहीं रहा है। रेखा सैनी राष्ट्रीय उपसचिव ने कहा कि जंतर-मंतर दिल्ली में बैठकर अपनी दुखी आवाज उठा रही है। मगर सुनने वाला कोई नहीं है। सभी राजनीतिक दलों ने आंख, कान बंद कर लिए हैं।

यह बेटी भी आपकी ही भारत देश की है। इनका मुद्दा बिल्कुल सही है क्योंकि इनके साथ घटनाएं घट चुकी है।प्रधानमंत्री ब्रजभूषण शरण सिंह सांसद को गिरफ्तार क्यों नहीं करा पा रहे हैं। पूजा कौशिक महिला जिलाध्यक्ष  ने कहा की प्रधानमंत्री जी ने एक बहुत सुंदर नारा दिया था ( बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) नारीशक्ति के सम्मान में क्या यह नारा झुठा दिया था। आज बेटियों पर हो रहा अत्याचार को सुनने व देखने वाला कोई नहीं है। भारत देश की महिला शक्ति प्रियंका गांधी ने पीड़ित महिला खिलाडियों का जंतर-मंतर दिल्ली में जाकर उनका दुख सुना उनका हौसला बढ़ाया।

आज भारत देश के लिए कितनी बड़ी दुख का विषय है । अंजली बंसल ज़िला उपाध्यक्ष ने कहा कि ये बहनें वहीं है, जो भारत देश के लिए अपनी खुद की कड़ी मेहनत करके भारत देश को मैडल जीतकर सम्मान दिलाने का काम करती है।

दूसरे देशों से मैडल जीतकर आती हमारी बहनें, जब तो हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री खुशी जाहिर करते थे। बेबी कश्यप प्रमुख समाजसेवी ने कहा कि आज भाजपा नेता और कबड्डी के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह सांसद के द्वारा किया जा रहा शोषन से पीड़ित बहनें खिलाड़ी की दुखी आवाज को प्रधानमंत्री नहीं सुन रहे हैं।

प्रधानमंत्री ब्रजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं करा पा रहे हैं ? ऐसी क्या मजबूरी पढ़ गई है ? अपनी बहनों की रक्षा के लिए शक्तिशाली बनना है।

बैठक में मधु सैनी राष्ट्रीय अध्यक्षा संगीता पाल राष्ट्रीय सचिव, रेखा सैनी राष्ट्रीय सचिव, संगीता वर्मा राष्ट्रीय सचिव, पूजा कौशिक महिला जिलाध्यक्ष, अंजली बंसल ज़िला उपाध्यक्ष, रेखा शर्मा वरिष्ठ महिला, कोमल गहलोत, सुनिता शर्मा, बेबी कश्यप प्रमुख ससमाजसेवी, प्रियका गोयल,  रेशमा , सोनिया पांचाल, हेमा सैनी, लता सैनी, मुनेश सैनी, गायत्री आदि मौजूद रहीं।

कमिश्नर व डीएम द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण 

कमिश्नर व डीएम द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा एवं डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने मुण्डेरा मण्डी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाएं रखने के निर्देश दिए है।

मतगणना निर्धारित समय पर शुरू होगी। नगर पंचायतों में मतगणना के लिए दो नगर पंचायतों पर एक एडीएम स्तर के अधिकारी तैनात किए गये है। मतगणना स्थल पर प्रकाश, शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

लापरवाही के मामलें में 8 पुलिसकर्मी निलंबित 

लापरवाही के मामलें में 8 पुलिसकर्मी निलंबित 

संदीप मिश्र 

रायबरेली। शहरी सरकार के गठन के लिए हुए चुनाव के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई मतपेटियों की सुरक्षा में निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाए जाने के मामलें में पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सुरक्षा में लगाए गए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

जनपदभर में 4 मई को हुए मतदान के बाद गोरा बाजार स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था। पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई चेकिंग के दौरान मतपेटियों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। 

एएसपी नवीन सिंह ने बताया है कि कई शिफ्टों में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार ड्यूटी देकर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जा रही थी। 8 मई को जब वह मतपेटियों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां पर ड्यूटी पर तैनात किए गए 8 सिपाही मौके से नदारद मिले। यह सभी आठ सिपाही दूसरी शिफ्ट में ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले स्ट्रांग रूम से चले गए थे। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने एएसपी द्वारा की गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए आठों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

5 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचा सूचकांक 'सेंसेक्स'

5 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंचा सूचकांक 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग 

मुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजारों में शुक्रवार को बैंक एवं वाहन शेयरों में खरीदारी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स पांच महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 123.38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ।

यह 12 दिसंबर, 2022 के बाद सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। हालांकि बाजार की शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 61,578.15 के स्तर पर गिर गया था। लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में वित्तीय एवं वाहन कंपनियों में खरीदारी आने से सेंसेक्स पांच महीनों के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 17.80 अंक यानी 0.1 प्रतिशत चढ़कर 18,314.80 अंक पर पहुंच गया।

इस तरह लगातार तीसरे कारोबारी सप्ताह का समापन निफ्टी ने बढ़त के साथ किया है। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 1.92 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज भी चढ़कर बंद हुए। दूसरी तरफ पावर ग्रिड के शेयर में 2.67 प्रतिशत की तगड़ी गिरावट रही।

एनटीपीसी, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, टीसीएस और विप्रो के शेयरों में भी नरमी रही। बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि मिडकैप सूचकांक 0.33 प्रतिशत गिर गया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका और चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों से आर्थिक वृद्धि में गिरावट की आशंका एशियाई बाजारों पर हावी रही। हालांकि, दोपहर के बाद घरेलू बाजारों में स्थिति सुधरी क्योंकि निवेशकों को घरेलू मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार रहा।" रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजारों में एक और दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा और आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसमें बैंक एवं वाहन शेयरों के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही। एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट रही।

अमेरिकी बैंकों को लेकर चिंता बढ़ने और चीन से मांग में गिरावट ने एशियाई बाजारों को प्रभावित किया। हांगकाग का हैंगसैंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया को कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में खरीदारी जारी रखी है। एक्सचेंज से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,014.06 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीद की।

पीएम मेरी तारीफ नहीं करते हैं, मुझ पर तंज कसते हैं

पीएम मेरी तारीफ नहीं करते हैं, मुझ पर तंज कसते हैं

नरेश राघानी 

जयपुर/अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरी तारीफ नहीं करते है, बल्कि मुझ पर तंज कसते है। अलवर में मिनी सचिवालय का उद्घाटन करने आए श्री गहलोत से पत्रकारों के दौरान पुछे गए सवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपकी तारीफ करते हैं ? उन्होंने जवाब दिया कि वह मेरी तारीफ कहां करते हैं ? मेरी मौजूदगी में ही मुझे पर तंज कसते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे भी प्रोटोकॉल के नाते जाना पड़ा लेकिन यह जरूरी नहीं है। मंच द्वारा जब उन्होंने कहा कि साथ 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया ? तो यह बात सही नहीं है। लेकिन इस कार्यक्रम में कई नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स रेलवे के प्रोजेक्ट थे, इसलिए मेरी मौजूदगी रही और मुझे वहां जाना पड़ा। आज देश में जो विकास कार्य हुए हैं वो कांग्रेस की लीडर शिप के कारण है। उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक भाषण हो सकता है।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में यह परंपरा सही नहीं है। जब उनसे पूछा गया, कि एक तरफ तो मानेसर कैंप में यह कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार गिरा रही है। दूसरी तरफ भाजपा नेता वसुंधरा द्वारा राजस्थान की सरकार बचाने के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि अभी तो मैं शिविर में लगा हुआ हूं, इसके अलावा मुझे कुछ दिखाई नहीं देता। वह इस सवाल के जवाब को टाल गए। सचिन पायलट की यात्रा का सवाल का जवाब भी उन्होंने नहीं दिया। 

चिकित्सा यात्रा की संभावना को मान्यता, आह्वान 

चिकित्सा यात्रा की संभावना को मान्यता, आह्वान 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक के छठे सत्र की अध्यक्षता कर रहीं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पंवार ने शुक्रवार को सदस्य देशों से चिकित्सा यात्रा की संभावना को मान्यता देने का आह्वान किया। यहां जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक पवार ने कहा कि मजबूत निगरानी प्रणाली स्थापित करना, अनुसंधान और विकास में सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ एससीओ देशों में चिकित्सा समस्याओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण उपायों को अपनाना वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अहम कदम होगा।

बयान के मुताबिक, उन्होंने एससीओ सदस्य देशों से चिकित्सा यात्रा की संभावना को मान्यता देने का आह्वान किया। ताकि क्षेत्र में बेहतरीन पद्धतियों में समन्वय और आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जा सके। पवार ने कहा कि मानव जाति की भलाई के लिए स्थायी सकारात्मक प्रभाव पैदा करने की दिशा में एससीओ के सामूहिक प्रयास नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देंगे, आर्थिक विकास के लिए वैश्विक स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी और चुनौतियों से निपटने के लिए एक संयुक्त मोर्चे को प्रोत्साहन मिलेगा।

बयान के अनुसार, पंवार ने कोविड-19 के कारण वैश्विक स्वास्थ्य सेवा के समक्ष उत्पन्न अभूतपूर्व चुनौतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके प्रभाव को कम करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण और वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि हम आज यहां हैं, चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद एकजुट और एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारे समर्पण और लचीलेपन का यह सबूत है।’’

स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘डिजिटल माध्यम से स्वास्थ्य सेवा के अंतर को पाटा जा सकता है। एससीओ देशों के भीतर डिजिटल व्यवस्था को साझा करने से सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है और यह स्वास्थ्य सेवा में उन्नत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से हो सकता है।’’

उन्होंने गैर-संचारी रोगों (एनसीडी)के बोझ को दूर करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एससीओ सदस्य देशों के बीच स्वास्थ्य देखभाल के सभी स्तरों पर जीवन शैली में सुधार, व्यवहार परिवर्तन और सदस्य देशों की एनसीडी सेवाओं के एकीकरण के माध्यम से इनका समग्र प्रबंधन किया जा सकता है। 

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...