मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नवीन मण्डी समिति, ओसा में मतगणना कार्मिकों को दिए जा रहें प्रशिक्षण का निरीक्षण कर लिया जायजा
कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने मतगणना कार्मिको से कहा कि प्रशिक्षण में तकनीकी पहलुओं की भली-भॉति जानकारी प्राप्त कर लिया जाएं तथा मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं सफलतपूर्वक सम्पन्न करायी जाय। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए।
निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि ड्यूटी गम्भीरतापूर्वक किया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं। सभी मतगणना कार्मिक मतगणना के दिन समय से मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी