मंगलवार, 9 मई 2023

13 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाएगा 'अडानी' समूह 

13 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाएगा 'अडानी' समूह 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी के समूह ने मंगलवार को कहा कि वह निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए 13 करोड़ डॉलर का कर्ज समय से पहले चुकाएगा। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की समूह को निशाना बनाकर आई रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। हालांकि, समूह ने रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। 

अडाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन ने पिछले महीने 13 करोड़ डॉलर मूल्य के जुलाई, 2024 के बॉन्ड की पुनर्खरीद के लिए निविदा जारी की थी। कंपनी चार तिमाहियों में इतनी ही राशि के बॉन्ड खरीदेगी। कंपनी यह दिखाकर निवेशकों का भरोसा फिर से हासिल करना चाहती है कि उसकी नकदी की स्थिति अच्छी है। एपीएसईजेड ने कहा कि पुनर्खरीद कार्यक्रम आठ मई को पूरा हुआ। 

भारत और बांग्लादेश के आपस में गहरे संबंध साझा 

भारत और बांग्लादेश के आपस में गहरे संबंध साझा 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली/पेट्रापोल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश आपस में जुड़ी संस्कृति और भाषा के इतिहास के साथ गहरे संबंध साझा करते हैं और कोई भी दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर नहीं कर सकता। शाह भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के लिए पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल के दौरे पर थे। 

यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भारत, बांग्लादेश के साथ गहरे संबंध साझा करता है। हमारी संस्कृति, धर्म, रीति-रिवाज और जीवन शैली हजारों वर्षों से आपस में जुड़ी हुई है। कोई भी बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों को कभी तोड़ नहीं सकता है। भारत ने बांग्लादेश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीएसएफ ने 1971 के मुक्ति संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।’’ 

शाह ने पड़ोसियों के साथ संबंधों को मजबूत करने में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 में प्राधिकरण के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये का व्यापार अब 30,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि हमारी सीमाओं पर राष्ट्र के एक राजदूत के रूप में भी कार्य करता है। यह हमारे पड़ोसियों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में मदद करता है।’’ 

शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 2014 से सीमा के बुनियादी ढांचे और सम्पर्क में सुधार पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी नीति स्पष्ट है। हम कारोबार और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत बुनियादी ढांचा और बेहतर संपर्क चाहते हैं।’’ उन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ की भूमिका की सराहना की।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन










प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-208, (वर्ष-06)

2. बुधवार, मई 10, 2023

3. शक-1944, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 8 मई 2023

बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा, जुर्माना 

बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा, जुर्माना 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। विशेष अदालत पोक्सो कैराना ने एक 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोप में आरोपी विक्की उर्फ विकास को उम्र कैद की सजा सुनाई है एवं 21 हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माना अदा न किए जाने पर 6 माह की अतिरिक्त जेल काटनी पड़ेगी। इस मामले की सुनवाई एक माह में पूरी की गई। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो कैराना के जज मुमताज़ अली की अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से ज़िला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान व विशेष लोक अभियोजक पुष्पेंद्र मालिक ने पैरवी कर आठ गवाह पेश किए। 

अभियोजन के मुताबिक गत 28 नवंबर 2022 को शामली ज़िले के थाना झिंझाना के एक गांव में 15 वर्षीय बालिका के साथ आरोपी विक्की ने उस समय बलात्कार किया था जब वह घर से बाहर उपले लेने गई थी। बताया जाता है कि आरोपी विक्की ने उसे दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत मे ले जाकर बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट ने गत 4 अप्रैल 2023 को सुनवाई आरम्भ कर एक माह के भीतर आज अपने फैसला सुना दिया।

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

अश्वनी उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव राजनीति के चरम पर है। स्थानीय एवं निकाय परिषदीय चुनाव रणनीति द्वंद में व्यक्तिगत रूप से परिषदीय व्यवस्था को संचालित कर, निकाय के विकास की वास्तविक स्थिति से रूबरू होने की आवश्यकता होती है।

आपको बताते चलें, कि वार्ड नंबर- 24 नसबंदी कॉलोनी से सपा के निवर्तमान सभासद मोहम्मद इकबाल अंसारी गठबंधन से वार्ड के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सभी समाज के साथ चलने वाला, कर्मठ, जुझारू और विकासशील दृष्टिकोण का अर्थ समझने वाला एक साधारण व्यक्ति है। जनता की सेवा में जरूर रहता है। गठबंधन प्रत्याशी अंसारी के विपक्ष में एक ऐसा व्यक्ति बसपा से चुनाव लड़ रहा है। जो अप्रांसगिक रूप से जनता में प्रचारित है। 

वहीं, चेयरमैन पद पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में श्रीमती रंजीता पत्नी पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा दोनों के कार्यकाल में संपूर्ण नगर की 'जल निकासी' की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में 'भूकंप' के हल्के झटके महसूस किए 

जम्मू-कश्मीर में 'भूकंप' के हल्के झटके महसूस किए 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र 34़ 16 उत्तर में और 74़ 56 पूर्व में था।

कुछ पलों के लिए भूकंप के तेज झटके श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य भागों में महसूस किए गए। दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप बारामूला के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण पानी में कुछ स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...