सोमवार, 8 मई 2023

बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा, जुर्माना 

बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा, जुर्माना 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। विशेष अदालत पोक्सो कैराना ने एक 15 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार करने के आरोप में आरोपी विक्की उर्फ विकास को उम्र कैद की सजा सुनाई है एवं 21 हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माना अदा न किए जाने पर 6 माह की अतिरिक्त जेल काटनी पड़ेगी। इस मामले की सुनवाई एक माह में पूरी की गई। मामले की सुनवाई विशेष अदालत पोक्सो कैराना के जज मुमताज़ अली की अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से ज़िला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान व विशेष लोक अभियोजक पुष्पेंद्र मालिक ने पैरवी कर आठ गवाह पेश किए। 

अभियोजन के मुताबिक गत 28 नवंबर 2022 को शामली ज़िले के थाना झिंझाना के एक गांव में 15 वर्षीय बालिका के साथ आरोपी विक्की ने उस समय बलात्कार किया था जब वह घर से बाहर उपले लेने गई थी। बताया जाता है कि आरोपी विक्की ने उसे दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत मे ले जाकर बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट ने गत 4 अप्रैल 2023 को सुनवाई आरम्भ कर एक माह के भीतर आज अपने फैसला सुना दिया।

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

नगर की 'जल निकासी' मेरा चुनावी मुद्दा: धामा

अश्वनी उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश निकाय चुनाव राजनीति के चरम पर है। स्थानीय एवं निकाय परिषदीय चुनाव रणनीति द्वंद में व्यक्तिगत रूप से परिषदीय व्यवस्था को संचालित कर, निकाय के विकास की वास्तविक स्थिति से रूबरू होने की आवश्यकता होती है।

आपको बताते चलें, कि वार्ड नंबर- 24 नसबंदी कॉलोनी से सपा के निवर्तमान सभासद मोहम्मद इकबाल अंसारी गठबंधन से वार्ड के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सभी समाज के साथ चलने वाला, कर्मठ, जुझारू और विकासशील दृष्टिकोण का अर्थ समझने वाला एक साधारण व्यक्ति है। जनता की सेवा में जरूर रहता है। गठबंधन प्रत्याशी अंसारी के विपक्ष में एक ऐसा व्यक्ति बसपा से चुनाव लड़ रहा है। जो अप्रांसगिक रूप से जनता में प्रचारित है। 

वहीं, चेयरमैन पद पर गठबंधन प्रत्याशी के रूप में श्रीमती रंजीता पत्नी पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा दोनों के कार्यकाल में संपूर्ण नगर की 'जल निकासी' की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में 'भूकंप' के हल्के झटके महसूस किए 

जम्मू-कश्मीर में 'भूकंप' के हल्के झटके महसूस किए 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गयी। भूकंप का केन्द्र 34़ 16 उत्तर में और 74़ 56 पूर्व में था।

कुछ पलों के लिए भूकंप के तेज झटके श्रीनगर और कश्मीर घाटी के अन्य भागों में महसूस किए गए। दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप बारामूला के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप के कारण पानी में कुछ स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप से जान-माल के हानि की कोई खबर नहीं है।

12वीं की परिक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए 

12वीं की परिक्षा में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक दिहाड़ी मजदूर की पुत्री एस नंदिनी ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में शत-प्रतिशत (600 में से 600 अंक) अंक हासिल कर इतिहास रच दिया है। तमिलनाडु शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए। नंदिनी ने अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य (कॉमर्स), एकाउंटेंसी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन सहित सभी छह विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

एक मजदूर की पुत्री नंदिनी की यह एक असाधारण उपलब्धि है, जो डिंडीगुल में अन्नामलाइयार मिल्स गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की कॉमर्स की छात्रा है। नंदिनी ने कहा कि उसका लक्ष्य स्कूल को टॉप करना था, उसे सभी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने की उम्मीद नहीं थी। उसने कहा कि वह चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है। नंदिनी ने कहा कि उसने बिना किसी दबाव के अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए यह उपलब्धि हासिल की है और सभी छह विषयों में शत-प्रतिशत अंक हासिल करना उसकी अपेक्षाओं से अधिक है। उसने कहा कि उसकी परिवार की वित्तीय स्थिति ठीक न हाेने की वजह से उसे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।

नंदिनी ने अपने स्कूल की सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और उसने कहा कि उसे परिवार से पूरी तरह से मदद मिली जिसके कारण ने उसने यह उपलब्धि हासिल की है। नंदिनी तमिलनाडु में उन दो विद्यार्थियों में से एक है, जिसने राज्य में बोर्ड की परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। नंदिनी की इस असाधारण उपलब्धि पर उसके माता-पिता और स्कूल ने जश्न मनाया। गौरतलब है कि सोमवार को तमिलनाडु में 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है। राज्य में उत्तीर्ण प्रतिशत 94.03 प्रतिशत रहा है। 

17 केंद्रों पर आयोजित होगी आयोग की परीक्षा

17 केंद्रों पर आयोजित होगी आयोग की परीक्षा

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा जिले में 17 केंद्रों पर आयोजित होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और पर्यवेक्षकों निर्देश जारी किए।यूपीपीएससी की परीक्षा 14 मई को दो पॉलियों में होगी। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई। डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने दिशा-निर्देशों से केंद्र पर्यवेक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए कुल 7740 परीक्षार्थी पंजीकृत है। पहली पाली सुबह साढ़े बजे से शुरु होगी जो साढ़े 11 बजे तक चलेगी। उसके बाद दूसरी पाली ढ़ाई बजे से शुरु होकर साढ़े चार बजे तक चलेगी। दोनों पालियों में परीक्षा के दस मिनट पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी।

इसके अलावा तीन केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी रहेगी। बीच-बीच में सचल दस्तों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को बिना चेकिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एक कक्ष में दो निरीक्षक रहेंगे। किसी भी को परीक्षा कक्ष में फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि यूपीपीएससी परीक्षा नकल विहीन, निर्विघ्न और शुचितापूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी लोग समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। सीडीओ संदीप भागिया ने कहा कि परीक्षार्थियों की चेकिंग पर विशेष ध्यान देना है। सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करेंगे।

एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह यूपी की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे। पहले ही सभी दिशा-निर्देशों को पढ़ लेंगे, ताकि बाद में कोई शिकायत या गलती का मौका ना मिले। इस मौके पर एडीएम राजस्व व वित्त गजेंद्र कुमार, सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप आदि मौजूद रहे। यूपीपीएससी परीक्षा के लिए जिले के 17 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इनमें डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक ए, जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, सनातन धर्म कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज मेरठ रोड, डीएवी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इटंर कॉलेज, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सरकुलर रोड, एसडी इंटर कॉलेज ब्लॉक बी, सनातन धर्म कॉलेज, गांधी पॉलीटेक्निक भोपा रोड, एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल शाकुंतलम्, न्यू होरिजोन स्कूल परिक्रमा मार्ग, तारा चंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज शामिल है।

पानी के लिए तरसाया, वोट के लिए तरसाइए 

पानी के लिए तरसाया, वोट के लिए तरसाइए 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/मिर्जापुर। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंच गए हैं। मिर्जापुर में सीएम छानबे विधानसभा सीट के उप चुनाव लिए जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। सीएम ने कहा- मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने हमारा साथ दिया। मिर्जापुर में पेयजल की समस्या जल्द दूर होगी। डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के लिए काम किया है। जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया, आप उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइए।

ये लोग परिवार वादी सोच के लोग हैं इन्हें विकास से मतलब नहीं है। सपा-बसपा का सूपड़ा तो साफ होना ही है। इसलिए उन्होंने खुद को प्रचार से भी दूर रखा है। सीएम ने आगे कहा- पहले युवाओं के हाथ में तमंचे हुआ करते थे लेकिन आज टेबलेट है। हमारी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को टेबलेट देने का लक्ष्य बनाया है।

लालगंज के बाबू उपरौधा इंटर कालेज में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गर्मियों में मिर्जापुर में टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी। बहन, बेटियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर सिर पर घड़ा रखकर पानी लाना पड़ता था। अब बेटियों को दो-चार आठ किलोमीटर का सफर नहीं करना होगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर शुद्ध जल पहुंचाने का कार्य करने जा रही है। इस योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सब्जियां, अनाज व अन्य उत्पाद देश के किसी भी बाजार में पहुंच सकेंगे। विंध्याचल के करीबी जेट्टी बनाई जा रही है। वाटरवेज के माध्यम से देश-विदेश के मार्केट में कोई भी सामान भेजा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश बढ़ रहा है तो मिर्जापुर भला कैसे पीछे रह सकता है। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा किपारिवारिक सोच रखने वाले लोगों कि केवल एक ही कार्य योजना है। युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर समाज के खिलाफ काम कराना।

अब युवा के हाथ में कोई तमंचा नहीं पकड़ा सकता क्योंकि दो करोड़ युवाओं के हाथों में टेबलेट पहुंचाने का काम सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मिर्जापुर में विश्वस्तरीय विश्विद्यालय बनकर तैयार हो जाएगा। डिग्री पर मां विंध्यवासिनी की तस्वीर रहेगी। छात्र कहीं भी जाएगा माँ की तस्वीर के साथ उनका आशीर्वाद भी रहेगा। इस दौरान समर्थित प्रत्याशियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार नंद गोपाल नंदी, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व मंत्री रमाशंकर पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्रा, डॉ विनोद बिंद, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, पूर्व मंत्री रंग नाथ मिश्रा उपस्थित रहे।

किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती

किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि किसी भी खिलाड़ी का कोई धर्म या जाति नहीं होती। वह केवल देश के लिए खेलता है और प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल कर अपने देश का नाम विश्व पटल पर लहराता है। खाप इसलिए महिला पहलवानों के साथ खड़ी हुई है। क्योंकि मामला बेटियों की अस्मत से जुड़ा हुआ है। 

सोमवार को मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड पर आवास विकास कॉलोनी में स्थित किसान नेता राजीव बालियान के निवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि खिलाड़ी का कोई जाति धर्म नहीं होता। खिलाड़ी न राजपूत होता है, न ब्राह्मण होता है और न ही जाट। खिलाड़ी और वह भी ऐसा खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो और भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो।

उन्होंने कहा है कि हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हो, यह हमें शोभा नहीं देता। हम किसी गुनाहगार के पक्ष में जाति और मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं, बल्कि मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है और उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था, जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद है। गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि जिस प्रकार अपराधी की कोई जाति नहीं होती। जाति के आधार पर अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। इसी तरह खिलाड़ी की भी कोई जाति बिरादरी नहीं होती, खिलाड़ी तो देश के रत्न है। इस अवसर पर लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, राजीव बालियान, अभिमन्यु सरार्फ,रेशपाल आक्खी, मास्टर ओमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...