बंगाल: फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बैन करने का आदेश
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बैन करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि द केरल स्टोरी अपनी रिलीज से पहले ही विवादित फिल्म मानी जा रही है। द केरल स्टोरी को लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में द केरल स्टोरी को बैन करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि बंगाल पश्चिम बंगाल के सभी सिनेमा हॉल से इस फिल्म को हटा दिया जाए।
सरकार का मानना है कि यह फैसला पश्चिम बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है ताकि बंगाल में इस फिल्म को लेकर हिंसा का वाकया ना हो पाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द केरल स्टोरी नाम की जिस फिल्म को दिखा रही है उसकी कहानी मंघड़ंत है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मनगढ़ंत और गलत कहानी वाली बंगाल फाइल्स फिल्म बनाने के लिए भी फिल्मकारों को पैसे दे रही है। पश्चिम बंगाल में द केरल स्टोरी के बैन होने के बाद राज्य में सियासत गर्म हो गई है।