सोमवार, 8 मई 2023

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

आप और सरकार के ऊपर लगे 'आरोप' फर्जी है 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आमतौर पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस दिए जाने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है। लेकिन राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति घोटाले के मामलें में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे ईडी की पतलून गीली करके रख दी है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से एक बार फिर से दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के ऊपर लगे शराब घोटाले के आरोप पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने शराब घोटाले में आरोपी राजेश जोशी को मिली जमानत का जिक्र करते हुए कहा है कि अदालत की ओर से राजेश जोशी को जमानत देते समय जो बातें कही गई है।

उससे पूरी तरह साफ हो जाता है कि ना तो दिल्ली में नई शराब नीति के मामले में कोई रिश्वत दी गई है और ना ही किसी के द्वारा ली गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शराब घोटाले के एक-एक स्क्रिप्ट लिखी जाती है और फिर उसके इर्द-गिर्द सबूत तलाशने की कोशिश की जाती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि आमतौर पर ईडी का नोटिस मिलने पर लोगों की पेंट गीली हो जाती है लेकिन आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उल्टे जांच एजेंसी ईडी की पतलून को गीली करके रख दिया है।

अंसारी ने सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की 

अंसारी ने सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से दी गई 4 साल की सजा की वजह से गई सांसदी को बचाने की जद्दोजहद में जुटे माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट का रूख करते हुए सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर के मामले में मिली 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है। गाजीपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका के साथ अफजाल ने अदालत में अलग से एक अर्जी भी दाखिल की है।

अफजाल अंसारी ने अपनी अपील में हाईकोर्ट का फैसला आने तक उन्हें मिली सजा पर रोक लगाने की भी गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से 28 अप्रैल को गैंगस्टर अफजाल अंसारी एवं उसके भाई माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को चार चार साल की सजा सुनाई गई थी। अदालत की ओर से दिए गए इस फैसले के तकरीबन 56 घंटे के बाद बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी।

डीएम ने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया 

डीएम ने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया 

अमित शर्मा 

जालंधर। पंजाब में जालंधर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी जसप्रीत सिंह ने सोमवार को एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मतदान से 48 घंटे पहले से किसी भी तरह के एक्जिट पोल पर रोक लगा दी गई है, जो 8 मई को शाम 6 बजे से शुरू होकर मतदान होने तक जारी रहेगी।

आदेश के अनुसार प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी एक्जिट पोल को प्रिंट करना, प्रसारित करना या प्रचार करना प्रतिबंधित है। मतदान के दिन 10 मई को सुबह सात बजे से शाम 6.30 बजे के बीच उपचुनाव से जुड़े किसी भी एक्जिट पोल के नतीजे जारी करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

हिंसाग्रस्त: इंफाल से तेलांगना पहुंचे 72 निवासी

हिंसाग्रस्त: इंफाल से तेलांगना पहुंचे 72 निवासी

इकबाल अंसारी 

हैदराबाद। तेलंगाना के 72 निवासी सोमवार दोपहर विशेष विमान से मणिपुर की राजधानी इंफाल से यहां पहुंचे। इनमें ज्यादातर छात्र हैं, जो हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे हुए थे। राज्य सरकार ने इस उड़ान की व्यवस्था की थी। तेलंगाना के शिक्षा मंत्री सी.एम. रेड्डी और वरिष्ठ अधिकारी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनसे मिलने पहुंचे।

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “तेलंगाना सरकार इंफाल से हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान के माध्यम से 72 छात्रों और निवासियों को लेकर आई है। अन्य 34 आज शाम तक कोलकाता के रास्ते हैदराबाद पहुंचेंगे।” विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि एनआईटी, आईआईआईटी, जेआईएमएस, मणिपुर कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और निर्मल जिले के एक महीने के बच्चे तथा उसके माता-पिता समेत इन लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया है। इन सभी ने मानवीय प्रयास के लिए तेलंगाना सरकार का आभार व्यक्त किया है।”

मणिपुर में तीन मई को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जब अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग को लेकर मेइती और कुकी जनजाति के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस हिंसा में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई थी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन











प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-207, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, मई 9, 2023

3. शक-1944, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 7 मई 2023

समारोह में 3-3 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया 

समारोह में 3-3 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया 

गोपीचंद 

बागपत/छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में स्थित श्री शिव मन्दिर जूनियर हाईस्कूल में आयोजित ग्राम सेवा संगठन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 3-3 टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इण्टरमीडिएट की सुलेमा, पंकज कश्यप, श्रीकांत शर्मा व हाईस्कूल की दिशा चौधरी, जुबेर खान, आरुषि सरोहा का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह व पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों  को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित जनता वैदिक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर जय कुमार सरोहा ने कहा इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते है। बच्चों के मानिक व आत्मिक विकास के लिए शीघ्र ग्राम सेवा संगठन के सहयोग से आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा। संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहा विद्यार्थी व युवा देश का भविष्य है। संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा ही समाज, राष्ट्र और व्यक्ति का निर्माण कर सकती है। ग्राम सेवा संगठन इन पवित्र कार्यो के लिए संकल्पबद्ध है।

इस अवसर पर योगेन्द्र सरोहा, अमित कुमार हुड्डा, अंकित कुमार, एडवोकेट रविकुमार, मा. रणबीर सिंह, फिरोज़ खान, पूर्व प्रधानाचार्य बालकिशन शर्मा, डॉक्टर यशवीर सिंह, धर्मपाल,रवि कुमार उपाध्याय, बिरसेन हुड्डा, रामफल उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, नौशाद अली, सुलेमान, अशोक कश्यप आदि उपस्थित रहे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...