रविवार, 7 मई 2023

जेल से छूटकर आए बेटे को मौंत की नींद सुलाया 

जेल से छूटकर आए बेटे को मौंत की नींद सुलाया 

विजय भाटी 

गौतमबुद्ध नगर। हत्या के मामले में जेल से छूटकर आए बेटे को पिता ने ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर हमेशा के लिए मौंत की नींद सुला दिया। अपने दूसरे बेटे के साथ हत्या की वारदात को पिता ने उस समय अंजाम दिया जब हत्यारोपी बेटा चारपाई पर सो रहा था। रविवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देते हुए पिता ने चारपाई पर सो रहे बेटे को दनादन चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया है।

दूसरे बेटे के साथ अंजाम दी गई हत्या की इस वारदात को लेकर मृृतक के मामा ने ही पुलिस को मामले की जानकारी दी थी और बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसके भांजे को गोली मार दी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक के पिता और भाई ने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस अब हत्या करके फरार हुए बाप बेटे की तलाश में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है।

शिंदे और फडणवीस की सरकार पर ठाकरे का प्रहार 

शिंदे और फडणवीस की सरकार पर ठाकरे का प्रहार 

कविता गर्ग 

मुंबई। पिछले कुछ महीनों से राज्य की राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है। कभी राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार के भाजपा में जाने की, तो कभी राकांपा प्रमुख शरद पवार अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना अब पूर्व पर्यटन मंत्री और युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने राज्य की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर जमकर प्रहार किया।

एक दिवसीय माथेरान दौरे पर गए आदित्य ठाकरे मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश के संविधान को बचाने के लिए महाविकास आघाड़ी बनी है। देश के संविधान की रक्षा करने के लिए हम राकांपा -कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाडी की स्थापना की है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश जहाँ -जहां तानाशाही  शुरू है। वहां -वहा उसके खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू है और आगे जारी रहेगी।

बारसु में रिफाइनरी परियोजना पर सरकार को घेरते हुए युवासेना प्रमुख ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बयान के सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को हम महत्व नहीं देते। बारसु में उद्धव ठाकरे के सभा को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी इस सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि  सभा के लिए अनुमति नहीं देना  सत्तावादी अत्याचार को दिखा रहा है, जो गैर-संवैधानिक सरकार अपने नागरिकों पर थोप रही है।

अगर इतनी अच्छी परियोजना है तो लाठीचार्ज और आंसू गैस की जरूरत क्यों है ? पालघर में आदिवासी महिलाओं को उनके घरों से निकाल दिया गया। बारसू में यही हो रहा है।राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की चल रही चर्चा पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास आघाडी में अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। सत्ता के लिए गद्दारी कर लोग इक्क्ठा होने वाले लोगो में से हम नहीं है। महाविकास अघाड़ी सत्ता और कुर्सी के लिए नहीं बनी है।

कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे शिंदे 

कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे शिंदे 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। यही वजह है कि राजनीतिक पार्टियों में प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी भाजपा के लिए कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। वहीं पीएम मोदी भी कर्नाटक में लगातार रोड शो और जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एकनाथ शिंदे सोमवार को कर्नाटक पहुंचेंगे और भाजपा के दो रोड शो में शामिल होंगे। ये रोड शो कापु और उडुपी शहर में होंगे। उडुपी पहुंचने से पहले शिंदे श्री मंजूनाथ स्वामी मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसके बाद वह धर्मस्थल मंदिर के धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिंदे सोमवार को उडुपी के श्री कृष्णा मंदिर भी जाएंगे और शाम तक महाराष्ट्र लौट जाएंगे।  

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी बेंगलुरु में रोड शो करेंगे। यह रोड शो 10 किलोमीटर लंबा होगा और ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। एक जनसभा दोपहर दो बजे शिवमोगा और दूसरी जनसभा शाम पौन पांच बजे नंजानगुडु में होगी। शाम में प्रधानमंत्री नंजानगुडु में श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे।  

सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए: काबेल

सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए: काबेल

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पीटीजी कैपिटल समर्थित तार केबल विनिर्माता आरआर काबेल ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से कोष जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

दस्तावेजों (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 1.72 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। ओएफएस में शेयर बेचने वालों में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रतन वायर्स लिमिटेड हैं।

इनके अलावा अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल भी ओएफएस के अंतर्गत कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी। आरआर काबेल में टीपीजी कैपिटल की 21 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी नए शेयरों से जुटाई गई 170 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कर्ज को आंशिक या पूरी तरह कर्ज चुकाने में करेगी। आरआर ग्लोबल ग्रुप की इकाई आरआर काबेल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 4,386 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। बीते वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों के लिए कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 4,083 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया। 

दो लाख नौकरियां देने के वादे को झूठ करार दिया

दो लाख नौकरियां देने के वादे को झूठ करार दिया

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु/शिवमोगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में निजी क्षेत्र में हर साल दो लाख नौकरियां देने के कांग्रेस के वादे को उसका झूठ करार दिया। उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले साढ़े तीन वर्षों में हर साल राज्य में 13 लाख से ज्यादा लोगों को औपचारिक नौकरियां दी हैं।

आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान से पहले शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ फैलाने के लिए एक तंत्र बनाया है, लेकिन वह चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, चुनावों में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। बजरंगबली की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस का लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण हो, वह कभी नौजवानों का भविष्य नहीं बना सकती।

उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा, आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो मुसीबतें झेलनी पड़ीं, आपका मोदी आपको ऐसी मुसीबतों से गुजरने नहीं देना चाहता है। आपके माता-पिता या दादा-दादी को जो तकलीफें हुईं, उन्हें अब मोदी हटाना चाहता है, ताकि आप आगे बढ़ सकें। कांग्रेस को 85 प्रतिशत कमीशन वाली पार्टी करार देते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टी ने कभी देश के नौजवानों के बारे में नहीं सोचा और यह भाजपा की ही सरकार है, जिसके रहते पिछले नौ साल में देश में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बना और हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय बना।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पांच साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। यानी हर साल दो लाख नौकरियां। कांग्रेस का यह झूठ पकड़ लिया गया है। वह कैसे लोगों को धोखा दे रही है, इससे पता चलता है। प्रधानमंत्री ने दावा किया,कर्नाटक में भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में... ऐसा समय जब पूरी दुनिया महामारी के संकट से जूझ रही थी... हर साल 13 लाख से ज्यादा औपचारिक नौकरियां दीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां जिस प्रकार की हैं, उससे निवेशक कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे, क्योंकि निवेश बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार ने जो व्यवस्थाएं की हैं, उसे कांग्रेस बंद करना चाहती है। मोदी ने आरोप लगाया, कांग्रेस निवेश को रोकने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था। इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक, झूठी बातें लिखी हुई थीं। लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान देश का कृषि निर्यात बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत कृषि निर्यात करने वाले दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शुमार है। उन्होंने कहा, भारत ने रिकॉर्ड कृषि निर्यात किया है। इसका सीधा फायदा देश के किसानों को हुआ है। भाजपा सरकार बीज से लेकर बाजार तक, हर प्रकार की सुविधा किसानों को दे रही है। पिछले नौ वर्षों में हमने 2,000 से अधिक किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराए हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संकट के बावजूद उनकी सरकार ने खाद और रसायनों की कभी कोई कमी नहीं होने दी और किसानों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ने दिया।

तुर्की: ट्रक के टकराने से 6 की मौंत, 32 घायल 

तुर्की: ट्रक के टकराने से 6 की मौंत, 32 घायल 

अखिलेश पांडेय 

अंकारा/इस्तांबुल। तुर्की के हटे प्रांत में शनिवार को एक ट्रक के गैस स्टेशन पर लाइन में खड़े कई वाहनों से टकरा जाने से कम से कम छ: लोगों की मौंत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। तुर्की मीडिया ने यह जानकारी दी। डीएचए समाचार एजेंसी ने बताया कि ट्रक के खड़े वाहनों की कतार घुस जाने के बाद, गैस स्टेशन के पास दो मिनी बसों में आग लग गई। यह घटना तुर्की के दक्षिणी प्रांत हटे के बेलेन शहर के बाहर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में छ: लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।

एजेंसी ने बताया कि आग बुझाने के लिए काफी संख्या में दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक की पहचान और उसके वाहन पर नियंत्रण खोने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...