शनिवार, 6 मई 2023

प्रचार: आज जनसभा को संबोधित करेंगी गांधी

प्रचार: आज जनसभा को संबोधित करेंगी गांधी

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रविवार को यहां पहुंचेंगी। पार्टी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता मंजूनाथ भंडारी ने कहा कि प्रियंका मुल्की के कोलनाड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

उन्होंने कहा कि इस जनसभा में मैंगलुरु उत्तर, मूडबिद्री और काउप निर्वाचन क्षेत्रों से लगभग 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इस बीच, मैंगलुरु उत्तर से जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार मोहिउद्दीन बावा ने कहा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी नेता एच डी कुमारस्वामी रविवार को कृष्णापुरा में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बावा ने कहा कि जद (एस) के नेता सी एम इब्राहिम और बी एम फारूक भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 

सिब्बल ने पीएम की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए 

सिब्बल ने पीएम की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर शनिवार को सवाल उठाए। सिब्बल ने पूछा कि क्या आरोपी उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिहाज से इतना महत्वपूर्ण है कि जांच पूरी होने तक उसे पद से नहीं हटाया जा सकता है।

सिब्बल ने दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामलों में सात महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए जाने के एक दिन बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल उच्चतम न्यायालय में पहलवानों की तरफ से पेश हुये हैं ।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “बृजभूषण; दो पहलवान पुलिस के पास : आरोप : श्वास परीक्षण के बहाने छुआ...मेरा सवाल : क्या वे (बृजभूषण) उत्तर प्रदेश में चुनावों के लिए इतने अहम हैं कि इन्हें जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जा सकता।” पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा, “आपके ‘बेटी बचाओ’ नारे का क्या हुआ? प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चुप क्यों हैं?”

साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।

तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाना चाहिए: ठाकरे 

तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाना चाहिए: ठाकरे 

कविता गर्ग 

मुंबई/रत्नागिरी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि तटीय रत्नागिरी जिले के बारसू में प्रस्तावित तेल रिफाइनरी को गुजरात ले जाया जाना चाहिए और पड़ोसी राज्य से अच्छी निवेश परियोजनाएं महाराष्ट्र लाई जानी चाहिए। बारसू में ग्रामीणों से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि सरकार को कोई भी परियोजना शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों से बातचीत करनी चाहिए।

स्थानीय लोगों का एक वर्ग इस आधार पर रिफाइनरी का विरोध कर रहा है कि यह तटीय कोंकण क्षेत्र की संवेदनशील जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा और उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा। ठाकरे ने कहा, “वेदांता-फॉक्सकॉन और टाटा-एयरबस परियोजनाएं जा चुकी हैं। इस परियोजना को गुजरात ले जाएं और अच्छी परियोजनाएं महाराष्ट्र में वापस लाएं।”

उन्होंने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो समृद्धि राजमार्ग के निर्माण के दौरान इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने कहा, “लेकिन हमने प्रदर्शनकारियों से बात की। हमने विकास को बाधित किए बिना रास्ता निकाला।” ठाकरे ने इससे पहले बारसू-सोलगांव क्षेत्र में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली थी। अधिकारियों ने कहा कि रिफाइनरी परियोजना के समर्थकों ने उसी समय आसपास के इलाकों में एक रैली भी आयोजित की है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-205, (वर्ष-06)

2. रविवार, मई 7, 2023

3. शक-1944, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 5 मई 2023

2 सप्ताह में जमानत प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करें 

2 सप्ताह में जमानत प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करें 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी जिला अदालतों को 2 सप्ताह में जमानत प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने दो जिला जजों पर जमानत प्रार्थना पत्र के निस्तारण में हीला हवाली को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के परिपेक्ष में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की सभी जिला अदालतों को आदेश दिया है कि अदालत 2 सप्ताह में जमानत प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण करें। हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद अब निचली अदालतों में जमानत प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में तेजी आएगी।

वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना मेरा संकल्प: अनिल 

वार्ड को आदर्श वार्ड बनाना मेरा संकल्प: अनिल 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर पालिका परिषद लोनी के वार्ड नंबर 27 से बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना प्रबल हो गई है। विकास के मामले में वार्ड के पिछड़ेपन के दर्द को बताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर अनिल कुमार प्रजापति ने वार्ड को आदर्श वार्ड बनाने का संकल्प लिया। 

आपको बताते चलें कि वार्ड नंबर 27 सरस्वती विहार, नानपुरा आजाद नगर, आदि बस्तियों में विकास के नाम पर जनता से घटिया मजाक किया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा के साथ-साथ जल निकासी की एक बड़ी समस्या है। वार्ड की जनता के कहने के बाद राजनीति में आया हूं। पिछले 15 वर्षों से वार्ड में जन समस्याओं के खिलाफ संघर्ष करता रहा हूं। 

वार्ड की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जीत के बाद वार्ड का चहुमुंखी विकास तो होगा ही वार्ड एक आदर्श वार्ड भी बनेगा, यह मेरा संकल्प है। बिना किसी लोभ-लालच के जनता की समस्याओं पर काम करूंगा। सभी धर्म जाति के लोगों का बिना किसी भेदभाव के विकास किया जाएगा। 

इस अवसर पर फारुख सलमानी, इस्तकार, साहिल सैन, प्रमोद श्रीवास्तव, अशोक कश्यप, कृष्णपाल प्रजापति, बाबूराम, सूरजवती, विभा देवी, पूनम प्रजापति, अरुण, राकेश, प्रमोद, प्रिंस, दीपक, आशीष, शाहिद कुरेशी, सलीम, सिराज सैफी, भोंदू भाई, मनोज प्रजापति, रोहित पांचाल, सनोज पांचाल, सोनू राठौर, सचिन यादव, गजे गुर्जर, रणजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...