अंधविश्वास: स्वर्गदूतों से बातें कर सकती हैं महिला
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
लंदन। दुनिया में अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है। हर जगह आपको ऐसे तमाम लोग देखने को मिल जाएंगे, जो ये अंधविश्वास फैलाते रहते हैं कि उन्होंने भूत-प्रेतों को देखा है और कुछ लोग तो ये भी दावा करते हैं कि वो आत्माओं से बातें भी करते हैं। ऐसे अजीबोगरीब दावे अक्सर ढोंगी बाबा टाइप लोग ही करते हैं और भारत में तो ऐसे ढोंगी बाबाओं की कोई कमी नहीं है। ये बाबा टाइप लोग आम लोगों को ऐसे ही अंधविश्वास के जाल में फंसा कर लाखों रुपये भी लूट लेते हैं, पर ये सोचने वाली बात है कि क्या सच में कोई आत्माओं से बातें कर सकता है ? ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने कुछ ऐसा ही दावा करके सभी को हैरान कर दिया है।
महिला का नाम क्लोए स्मिथ है और वह अभी महज 25 साल की है। क्लोए दावा करती हैं कि वह मरे हुए लोगों के साथ-साथ एंजेल्स यानी स्वर्गदूतों से भी बातें कर सकती हैं। क्लोए की इस ‘अद्भुत शक्ति’ के बारे में जानने के बाद अब उनके पास दुनियाभर से लोग आने लगे हैं, जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं। बड़े-बड़े लोग बन गए हैं, क्लाइंटक्लोए दावा करती हैं कि उनकी दादी के मरने के बाद उन्हें अपनी इस ‘शक्ति’ के बारे में पता चला कि वो आत्माओं को भी देख सकती हैं और उनसे बातें कर सकती हैं।
वो कहती हैं कि करीब एक साल पहले उन्होंने अपनी इस ‘शक्ति’ के बारे में दुनिया को बताना भी शुरू किया था और तब से उनके पास बड़े-बड़े लोगों की लाइन लग गई है, जो उनकी मदद लेते नजर आते हैं। क्लोए पहले फ्री में ही अपनी इस विशेष ‘शक्ति’ के इस्तेमाल से लोगों की मदद किया करती थीं, लेकिन इस साल से उन्होंने इसे अपना बिजनेस बना लिया है। वह एक आत्मा से बात करने के बदले लोगों से 35 डॉलर वसूलती हैं।
वह कहती हैं कि उन्हें किसी भी इंसान की आत्मा से जुड़ने और उससे बातें करने के लिए उसकी फोटो की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर भूत-प्रेतों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं, लेकिन क्लोए कहती हैं कि उन्हें आत्माओं से बातें करने में कोई डर नहीं लगता।