मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई पोलिंग पार्टियां
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का का शोर मंगलवार शाम छ: बजे से थम गया। बुधवार को पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना की गई। इसके चलते केपी ग्राउंड में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। ग्राउंड में भारी भीड़ रही। इसके चलते वाहनों का रूट डावर्जन कर दिया गया। संगम, नैनी झूंसी और अलोपीबाग जाने वाले वाहनों को मेडिकल चौराहे से डायवर्ट कर लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग से जार्जटाउन थाना होते हुए अलोपीबाग की तरफ भेजा जा रहा है। नगर निगम के लिए पोलिंग पार्टिंया सुबह आठ बजे से केपी इंटर कॉलेज मैदान से रवाना होनी शुरू हो गई। इसके लिए मैदान में चुनाव अधिकारी के अनुसार पंडाल बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए पोलिंग पार्टियां संबंधित तहसीलों से रवाना हो रही हैं।
कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए इससे बचाव के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल पर सात कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। इनके अलावा आठ-आठ चिकित्सीय टीम एवं एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए कारखानों में भी बृहस्पतिवार को अवकाश रहेगा। डीएम संजय कुमार खत्री ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने यह आदेश भी जारी किया है कि इस अवकाश के बदले में कर्मचारियों को साप्ताहिक छुट्टी के दिन नहीं बुलाया जाएगा। प्रचार थमने के साथ शहर की सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। दूसरे जिले के वरिष्ठ नेताओं को भी शहर में रहने की अनुमति नहीं रहेगी। इसके अलावा हर उस व्यक्ति को शहर से बाहर रहना होगा जो यहां वोटर नहीं हैं और चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।
नगर निकाय चुनाव में बवाल की आशंका को देखते हुए 34 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। इनमें 25 नगर निगम में अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। नगर निगम के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोशनबाग नगर महापंचायत स्कूल, तेलियरगंज में महर्षि पतंजलि, गोविंदपुर में सेंट पीटर्स, महाशय मसुरियादीन, टैगोर टाउन में कर्नलगंज इंटर कॉलेज, गौसनगर में यादगार हुसैन, ओम प्रकाश सभासद नगर में दिग्गज सिंह सिंगरौर, सहारा पब्लिक स्कूल, करेलाबाग में जिला पंचायत प्राथमिक पाठशाला, करेली में हमीदिया गर्ल्स, कटरा में मेरी लूकस, महेवा में पुरुषोत्तम दास टंडन, रम्मन का पुरवा में आर्यकन्या पाठशाला, शाहा उर्फ पीपलगांव प्राथमिक पाठशाला, काजीपुर में सावित्री देवी शंकर लाल विद्यालय, नैनी में माधव ज्ञान केंद्र, रणजीत पंडित इंटर कॉलेज, तेलियरगंज में एमएनएनआईटी, अल्लापुर हैजा अस्पताल, चक इमाम अली में बाल विद्यालय मंदिर, चकिया में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व प्राथमिक विद्यालय अरैल हैं।
इनके अलावा नगर पंचायत सिरसा में राम प्रताप इंटर कॉलेज, भारतगंज में जनता इंटर कॉलेज, लालगोपालगंज में प्राथमिक विद्यालय दर्नियाल एवं चैनी, मऊआइमा में इस्लामिया, फूलपुर में विजय लक्ष्मी स्कूल, डॉ.आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल हंडिया, प्राथमिक विद्यालय टेडा हंडिया तथा कोरांव में जूनियर हाईस्कूल अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। इनके अलावा 98 अतिसंवेदनशील तथा 126 संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर फोर्स की तैनाती के साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।