बुधवार, 3 मई 2023

हवाई यात्रा: सबसे सस्ते फ्लाइट बुक करेगी वेबसाइट

हवाई यात्रा: सबसे सस्ते फ्लाइट बुक करेगी वेबसाइट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा करेंगे। ‌प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई थी। उन दिनों सियासी गलियारे में इस विषय में बहस छिड़ गई थी, क्या यह संभव है ? इस बारे में सभी लोगों की अपनी अलग अलग राय है। भारत में ज्यादा तर लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते है क्योंकि यह हवाई यात्रा करने के सस्ता पड़ता हैं पर अब हवाई यात्रा करना सस्ता हो गया है। मार्केट में अब एक ऐसी वेबसाइट आ चुकी है, जो कि आप को सबसे सस्ते फ्लाइट बुक कर देगी। 

दरअसल, इस वेबसाइट का नाम skyscanner.co.in है। जब आप इस वेबसाइट पर जाकर अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी हासिल करते हैं, तब आपके सामने एक नहीं बल्कि मार्केट की तमाम फ्लाइट्स होगी। आपको अलग-अलग टाइमिंग और अलग-अलग कैपेसिटी वाली फ्लाइट्स दिखाने को मिलेंगी।

जिनमें से आप अपनी पसंदीदा फ्लाइट को मिनटों में बुक कर सकते हैं। जिस दिन आपको यात्रा करनी हो उस दिन को छोड़कर अगर आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो इनकी कीमतें इतनी कम रहती है कि आपको लगेगा कि आप ट्रेन के खर्च में ही फ्लाइट की टिकट बुक कर रहे हैं।

घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, 2 आतंकी ढेर 

घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, 2 आतंकी ढेर 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया और इस क्रम में दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मौसावी ने यहां बताया कि कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुफिया जानकारी मुहैया कराई थी कि नियंत्रण रेखा के पार से माछिल सेक्टर की ओर आतंकवादी लॉन्चपैड से घुसपैठ की कोशिश हो सकती है। इसके बाद सोमवार से ही जवानों को सतर्क कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बेहद दुर्गम तथा दुरूह स्थान पर घुसपैठ को रोकने के लिए समन्वित इंतजाम किए गए थे। भारतीय सेना तथा जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल को घुसपैठ के संभावित स्थानों पर तैनात किया गया था।’’ कर्नल मौसावी ने कहा कि सतर्क जवानों ने बारिश, कम दृश्यता तथा कम तापमान जैसी खराब मौसमीय परिस्थितियों का लगातार दो रातों तक डट कर सामना किया और बुधवार सुबह जवानों को आतंकवादी दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भीषण गोलीबारी हुई और दोनों आतंकवादी मारे गए।

घटनास्थल से दोनों आतंकवादियों के शव, ए के श्रेणी की दो रायफल,गोलियां तथा गोला बारूद बरामद हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र की सघन तलाशी ली जा रही है, तथा मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है और उनके संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है।

161 अंक से अधिक के नुकसान में रहा 'सेंसेक्स'

161 अंक से अधिक के नुकसान में रहा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले आठ कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 161 अंक से अधिक के नुकसान में रहा। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिर्जव के ब्याज दर पर निर्णय से पहले और वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच बाजार में गिरावट रही। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 161.41 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,193.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 330.27 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.80 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,089.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक तथा टाटा स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और नेस्ले इंडिया शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहा था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,997.35 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भर्ती परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध खारिज 

भर्ती परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध खारिज 

इकबाल अंसारी 

ईटानगर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अरुणाचल प्रदेश में ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करने का राज्य सरकार का अनुरोध खारिज कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने यूपीएससी से अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) के पुनर्गठन और कार्यात्मक होने तक ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ के खाली पदों के लिए राज्य की भर्ती नीति के अनुरूप परीक्षा आयोजित करने का अनुरोध किया था। 

राज्य सरकार के अनुरोध का जवाब देते हुए यूपीएससी ने हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कहा है कि नियमों के मुताबकि “जब राज्य में एक विधिवत गठित लोक सेवा आयोग काम कर रहा हो तो ऐसा करने (यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित करने) की अनुमति नहीं है।” एपीपीएससी की ओर से आयोजित सहायक अभियंता (सिविल) परीक्षा में प्रश्न-पत्र लीक ‘घोटाले’ के मद्देनजर आयोग के एक सदस्य को छोड़कर इसके अध्यक्ष निपो नबाम एवं अन्य सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है।

यूपीएससी ने पत्र में उल्लेख किया है कि एपीपीएससी “अभी भी आयोग के एक सदस्य के साथ काम कर रहा है। यह कानून का एक स्थापित सिद्धांत है कि संवैधानिक/वैधानिक प्रावधान के तहत एक मनोनीत प्राधिकार को प्रदत्त जिम्मेदारी का निर्वहन केवल उसी प्राधिकार द्वारा किया जाना चाहिए, न कि किसी अन्य द्वारा।” राज्य प्रशासनिक सुधार सचिव अजय चगती ने कहा कि चूंकि यूपीएससी ने परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया, इसलिए एपीपीएससी के अध्यक्ष और तीन सदस्यों की नियुक्ति के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया है। राज्य सरकार ने ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन (एएनएसयू) और पैन अरुणाचल ज्वाइंट स्टीयरिंग कमेटी (पीएजेएससी) की मांग पर भर्ती परीक्षा कराने के लिए यूपीएससी को पत्र लिखा था।

उल्लेखनीय है कि कथित प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला तब सामने आया जब एक उम्मीदवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पिछले साल 26 और 27 अगस्त को हुई परीक्षा में 400 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने अक्टूबर में मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया था। मामले की जांच पहले राज्य पुलिस और उसके विशेष जांच प्रकोष्ठ द्वारा की गई थी। चगती ने कहा कि कथित तौर पर कदाचार में शामिल 41 कर्मचारियों में से 19 की नौकरी समाप्त कर दी गई और 22 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। 

लिपस्टिक के परफेक्ट शेड्स की जरूरत, जानिए 

लिपस्टिक के परफेक्ट शेड्स की जरूरत, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

गर्मियों का मौसम आते ही लाइफस्टाइल में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। कपड़ों से लेकर मेकअप तक में ये बदलाव नजर आते हैं। गर्मी के मौसम में सभी के वार्डरोब में हल्के और कंफर्टेबल कपड़े नजर आने लगते हैं। वहीं आउटफिट के साथ-साथ मेकअप भी एक ऐसी जरूरी चीज है, जिसमें मौसम के हिसाब से ही बदलाव होता है। बता दें ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि इस मौसम में मेकअप ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता। लिपस्टिक मेकअप का सबसे जरूरी प्रोडक्ट है, जिसके बिना हर लड़की का लुक अधूरा नजर आता है।

अगर बात करें गर्मी के मौसम में लिपस्टिक के परफेक्ट शेड की तो इसके चुनाव में आपको काफी ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन, बहुत सी लड़कियां ऐसी होती हैं, जो इन शेड्स के बारे में ज्यादा पता नहीं लगा पातीं। तो चलिए आज हम आपको कुछ कुछ शेड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी के इस मौसम के लिए परफेक्ट हैं, तो चलिए उन शेड्स के बारे में जानते हैं। 

पीच रंग का करें इस्तेमाल...
पीच रंग लगभग हर लड़की को पसंद होता है। गर्मियों के इस मौसम में इस रंग की लिपस्टिक को लगाने से आपका चेहरा खिला-खिला रहेगा। डार्क रंग की ड्रेस के साथ इस रंग की लिपस्टिक आप लगा सकती हैं। 

ट्रेंड में है न्यूड रंग...
बता दें न्यूड रंग आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आप मेटैलिक आउटफिट में तैयार हो रही हैं तो इस कलर की लिपस्टिक जरूर लगाएं। ये रंग देखने में काफी क्लासी और एलीगेंट लगता है। 

ब्राउन रंग...
इस रंग की लिपस्टिक हर स्किन की लड़कियां लगा सकती हैं। एक वक्त था जब इसे हर कोई लगाना पसंद नहीं करता था। लेकिन, आज के समय में हर कोई इस रंग को पसंद करता है। 

प्लम रंग रहता है परफेक्ट...
बता दें ऑफिस लुक को परफेक्ट बनाने के लिए प्लम रंग काफी परफेक्ट रहता है। इसे आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। 

पिंक शेड...
पिंक शेड की लिपस्टिक हर उम्र की महिलाएं लगा सकती हैं। इसे लगाने से आपके चेहरे का ग्लो भी काफी बढ़ जाएगा। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन





प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-202, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, मई 4, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...