सोमवार, 1 मई 2023

बसपा को झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई नेता

बसपा को झटका, बीजेपी में शामिल हुए कई नेता

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी अपना सबसे बड़ा मुकाम रखने वाली बहुजन समाज पार्टी अब नेता विहीन बनने की राह पर चल निकली है। बसपा चीफ मायावती को झटका देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे केके सचान बीजेपी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे लीडर के अलावा कई अन्य नेताओं को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को जोर का झटका धीरे से देते हुए उत्तर प्रदेश में बसपा अध्यक्ष रहे केके सचान को अपने पाले में लाकर खड़ा कर लिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने राजधानी लखनऊ में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे केके सचान का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें भगवा चोला धारण कराने के साथ बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कराई है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र यादव भी आज भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी में शामिल हो गए हैं। मोहनीश त्रिवेदी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी अपना बड़ा दखल रखने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती का लीडर लगातार साथ छोड़कर अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं। बसपा चीफ मायावती के गृह जनपद गौतम बुद्ध नगर में ही पार्टी के बड़े लीडरों ने बसपा का साथ छोड़कर अन्य दलों का दामन थाम लिया है। बहुजन समाज पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा लीडर बीजेपी की तरफ आकर्षित हुए हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा-पत्र को जारी कर दिया है। प्रजा ध्वनि नाम से जारी किए गए इस घोषणा-पत्र में बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा करते हुए बीपीएल परिवारों को साल भर में 3 रसोई गैस सिलेंडर और राज्य के प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का ऐलान किया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने घोषणा-पत्र प्रजा ध्वनि को जारी कर दिया है। आमतौर पर विपक्षी दलों की ओर से दी जाने वाली राहतों को मुफ्त की रेवड़ी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य के बीपीएल परिवारों को हर साल तीन रसोई गैस-सिलेंडर मुफ्त देने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य में लागू करने का वायदा भी बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में किया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुताबिक भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून चाहे वह किसी भी धर्म अथवा जाति का व्यक्ति हो लागू किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र में हर परिवार को प्रत्येक महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रूपये, राज्य के प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रूपये एवं डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रूपये देने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है। बीपीएल परिवार को हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल देने का ऐलान भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है। इसके अलावा कर्नाटक के भीतर बीजेपी की सरकार आने पर महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।

कार्यवाही: 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक किए

कार्यवाही: 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक किए

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। देश की सुरक्षा के प्रति सजग केंद्र सरकार की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत दर्जनभर से भी अधिक मोबाइल मैसेंजर ऐप्स को ब्लॉक कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी प्रतिबंधित किए गए इन मोबाइल मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल पाकिस्तान से प्राप्त होने वाले मैसेज को रिसीव करने और उन्हें लोगों के बीच फैलाने के लिए कर रहे थे। 

सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से देश के रक्षा मंत्रालय एवं सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव पर की गई एक बडी कार्यवाही के तहत 14 मोबाइल मैसेंजर ऐप्स ब्लॉक कर दिए है, जिनमें आईएमओ, क्रीपवाइजर, एनिग्मा, विकरमी, सेफस्विच, ब्रायर, बीचैट, मीडिया फायर, नेट बॉक्स, एलिमेंट, कोनियन, जागी, सेकंड लाइन एवं प्रेमा ऐप को सरकार की ओर से ब्लॉक करते हुए इनके इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।

केंद्र सरकार द्वारा इससे पहले देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित किए गए तकरीबन 200 मोबाइल ऐप प्रतिबंधित किए जा चुके हैं, जिसमें संसार भर में विख्यात चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक एप भी शामिल है।

'एलपीजी' की वाणिज्यिक कीमतों में कटौती 

'एलपीजी' की वाणिज्यिक कीमतों में कटौती 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नरमी के रुख के बाद सोमवार को एलपीजी (रसोई गैस) की वाणिज्यिक कीमतों में 171.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों के अनुसार 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,856.5 रुपये है।

यह दरों में लगातार दूसरी कटौती है। एक अप्रैल को कीमतों में 91.5 रुपये प्रति सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कटौती की गई थी। 

बिजली गिरने से 1 कार्यकर्ता की मौंत, 25 घायल 

बिजली गिरने से 1 कार्यकर्ता की मौंत, 25 घायल 

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रविवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से तृणमूल कांग्रेस के 40 वर्षीय एक कार्यकर्ता की मौंत हो गई तथा कम से कम 25 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना टीएमसी की एक रैली के दौरान हुई, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को आयोजन स्थल के समीप एक पेड़ पर बिजली गिरने के बाद साबिर मलिक को घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने कहा, टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बारिश आने पर पेड़ के नीचे आश्रय ले लिया था। पेड़ पर बिजली गिरने के बाद मलिक की मौंत हो गई तथा 25 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल में से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। टीएमसी ने ट्वीट किया, बिजली गिरने की घटना के पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनकी मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और घायलों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। घटना के वक्त रैली को संबोधित कर रहे टीएमसी के युवा नेता दिबांग्शु भट्टाचार्य घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा, हम सभी स्तब्ध हैं। हमारे नेता अभिषेक बनर्जी ने हमें घायलों तथा मृतकों के परिवार के सदस्यों की मदद करने को कहा है। हम घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन





प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-200, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, मई 2, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...