शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 

शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले 


खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में जड़े ताले

गैर मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों के विरूद्ध जारी रहेगा अभियान

अनिल शुक्ला 

बस्ती। बस्ती जिले के गौर विकास क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा की सक्रियता से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को चलाये गये विशेष अभियान के तहत फोर्स के साथ औचक निरीक्षण में पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन स्कूलों में ताले जड़ दिए। उन्होने कहा मनमानी बिलकुल नही चलेगी। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन नही होगा।

निरीक्षण के दौरान मानक के विपरीत या गैर मान्यता के स्कूल पाये जायेंगे तो कार्यवाही तय है। ओंकारनाथ वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर ऐसे स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है। उन्होने आगाह किया है कि विकास क्षेत्र के दूसरे प्रबंधक खुद अपना विद्यालय बंद करके बच्चों को परिषदीय स्कूलों में समायोजित करा दें। 

शुक्रवार को अभियान के तहत श्री साईंराम पब्लिक स्कूल हरैया रोड बभनान, एसवीपी पब्लिक स्कूल बभनान, एसवीएन पब्लिक स्कूल बभनान तथा सर्वोदय शिशु मंदिर बभनान को बंद कराया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि परिषदीय स्कूलों के अध्यापक बच्चों का प्रवेश अपने विद्यालय में करायें और सरकार की मंशा के अनुसार उन्हे सक्षम बनायें। निरीक्षण के दौरान स्थानी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश दिए 

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश दिए 

कश्यप पांडेय

महराजगंज। मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के संदर्भ में मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी ने जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मा. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय ने हेलीपैड, पार्किंग स्थल, वीआईपी दीर्घा, सामान्य दीर्घा, मुख्य मंच सहित विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया।

मा. मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में चर्चा की। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक मूवमेंट के संदर्भ में प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन के लिए भी ताकीद किया। जिलाधिकारी महोदय ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग के कार्यों को देखा। उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग पर एंट्री-एग्जिट को इस प्रकार रखें कि निकलते समय अफरा-तफरी की स्थिति न पैदा हो।

उन्होंने हेलीपैड के मार्ग में आने वाले पेड़ों की छंटाई के लिए भी कहा।पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व ट्रैफिक  व्यवस्था के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूर्ण कर लें, ताकि कहीं किसी प्रकार के चूक की गुंजाइश न रहे। इस अवसर पर विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर श्री जय मंगल कन्नौजिया, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री सत्य प्रकाश मिश्रा व श्री महेंद्र प्रताप उपस्थित रहे।

किन राशियों पर रहेगी 'शनि' की कृपा, जानिए 

किन राशियों पर रहेगी 'शनि' की कृपा, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने जा रहा है। इसका बड़ा लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है। आइए जानते हैं, कि किन राशियों पर शनि की कृपा रहेगी। ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। शनि को हमेशा संकट के ग्रह के रूप में देखा जाता है। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. कई ऐसे शनि योग हैं, जो व्यक्ति रंक से राजा बना देते हैं। इन्हीं में से एक है शश महापुरुष योग...!

अगर शनि, मकर, कुंभ या तुला राशि के केंद्र में स्थित हो और लग्न बलवान हो तो शश योग का निर्माण होता है। यह एक तरह का राजयोग है। 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में गोचर हुआ था। अगले ढाई साल तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे। शनि के कुंभ राशि में होने से शश महायोग का निर्माण होने वाला है। इसका बंपर लाभ कुछ राशियों को मिलने वाला है।

वृषभ- इस राजयोग से वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ मिलने वाला है। शनि की कृपा से आपके जीवन में अच्छे परिवर्तन आने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। जीवन की कुछ परेशानियों से आपको हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी. इस योग से आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।

मिथुन- इस योग से मिथुन राशि वालों के जीवन में कई अच्छे परिवर्तन आने के पूरे योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आप कई सामाजिक कार्य में भी अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे, जिससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं। पदोनत्ति के लिहाज से आपको कई बड़े अवसर मिलने वाले हैं। आपके शादीशुदा जीवन में चल रहा हर प्रकार का तनाव भी दूर होगा।

सिंह- इस योग के प्रभाव से सिंह राशि के जातकों को कम मेहनत में भी अच्छे परिणाम हासिल होंगे। छात्र इस दौरान जो भी परीक्षा को देंगे, उसमें आपको अच्छे अंक प्राप्त होंगे। शश योग आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता दिलाएगा। इस दौरान आप भूमि, भवन संबंधी कार्यों में सफलता हासिल करेंगे। जो लोग किसी व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें भी इस दौरान कोई बड़ी डील मिल सकती है।

तुला- इस योग का प्रभाव तुला राशि वालों के कार्यक्षेत्र में दिखाई देगा। आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी। राजनीतिक से जुड़े लोग इस योग से शीर्ष पदों तक पहुंच सकते हैं। यह समय आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आया है। इस दौरान आपको करियर में कई नए अवसर मिलने की संभावना है, जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह समय विशेष फलदायी साबित होगा।

कुंभ- आपकी सेहत में पहले से काफी सुधार होंगे और आप खुद में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। इस योग के परिणाम से आपके आर्थिक जीवन में भी पहसे से सुधार आएगा। आप कई महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं जिसका आपको लाभ होगा। अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर आप कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और पद और वेतन में वृद्धि प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। आपको मान-सम्मान का भी लाभ होगा।

हनन की शिकायत को समिति के पास भेजा: धनखड़

हनन की शिकायत को समिति के पास भेजा: धनखड़

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सांसद द्वारा की गई कथित विशेषाधिकार हनन की शिकायत को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेजा है। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा के सभापति के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाने के लिए रमेश के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की शिकायत की थी।

रमेश ने संसद के पिछले बजट सत्र के दौरान कथित तौर पर कहा था कि राज्यसभा के सभापति को सत्तारूढ़ गठबंधन का चीयरलीडर नहीं होना चाहिए और उन्हें विपक्ष की आवाज भी सुननी चाहिए। मालूम हो कि अडाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते बजट सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई थी और इस दौरान सदन में कोई भी महत्वपूर्ण कामकाज नहीं हो सका था।

राज्यसभा सचिवालय द्वारा  राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति के पास विशेषाधिकार हनन से संबंधित एक शिकायत भेजे जाने के संबंध में जारी आधिकारिक पत्र से इस कार्रवाई की पुष्टि हुई। पत्र में कहा गया है, सदस्यों को सूचित किया जाता है कि राज्यसभा के सभापति ने कांग्रेस सदस्य जयराम रमेश द्वारा सभापति के खिलाफ जानबूझकर लगातार अपमानजनक टिप्पणी करने और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी की ओर से की गई शिकायत से उपजे कथित विशेषाधिकार हनन के मुद्दे को काउंसिल ऑफ स्टेट्स (राज्यसभा) के प्रक्रिया एवं कार्य-संचालन नियम के नियम-203 के तहत विचार करने, जांच करने और रिपोर्ट सौंपने के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा के एक और सदस्य ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता रमेश के खिलाफ सभापति के कथित अपमान को लेकर ऐसी ही एक शिकायत की है, लेकिन सभापति ने फिलहाल इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है। 

शिंदे नीत गुट को हस्तांतरित करने का निर्देश, खारिज 

शिंदे नीत गुट को हस्तांतरित करने का निर्देश, खारिज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के पास पार्टी की सभी संपत्तियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट को हस्तांतरित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने वकील याचिकाकर्ता आशीष गिरी के अधिकार पर सवाल उठाया और उनकी याचिका खारिज कर दी।

पीठ ने कहा, आप कौन हैं? आपका क्या अधिकार है। याचिका खारिज की जाती है। गिरी ने कहा था कि याचिका उच्चतम न्यायालय में इसलिए दायर की गयी है क्योंकि उसने ठाकरे तथा शिंदे  गुटों के बीच विवाद से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई की है। उन्होंने कहा था पार्टी की संपत्तियां शिंदे गुट को हस्तांतरित की जानी चाहिए। पीठ ने कहा, यह किस तरह की याचिका है और आप कौन हैं।

आपके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उच्चतम न्यायालय ने 16 मार्च को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुटों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। निर्वाचन आयोग ने पार्टी का चिह्न धनुष-बाण शिंदे गुट को दे दिया है और यह मुद्दा अभी न्यायालय के विचाराधीन है। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-197, (वर्ष-06)

2. शनिवार, अप्रैल 29, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं

क्रिकेटर चोपड़ा ने 'बीसीसीआई' पर सवाल उठाएं  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बीसीसीआई प...