बुधवार, 26 अप्रैल 2023

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। जैन स्थानक बड़ौत में बुधवार को सारथी वेलफेयर फाउंडेशन व न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 103 लोगों ने रक्तदान किया। सीएमओ बागपत डाक्टर दिनेश कुमार ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। फाउंडेशन की चेयर पर्सन वंदना गुप्ता ने बताया कि न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ तथा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगातार पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।

उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वह लगातार रक्तदान शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त मुहैया कराते हैं। इस दौरान न्यूट्रिमा ब्लड बैंक मेरठ की टीम से डा मुकेश, डा निशांत, डा दिक्षा तथा डॉक्टर अभिनव तोमर, विकास गुप्ता, मीता अरोड़ा, गीता रानी, नीतू, सविता, शिवानी, अमित जैन, ललित और सारथी वेल्फेयर फाऊंडेशन की पूरी टीम मौजूद रहीं।

24 मई को 'क्वाड लीडर्स समिट' का आयोजन होगा

24 मई को 'क्वाड लीडर्स समिट' का आयोजन होगा

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 24 मई को 'क्वाड लीडर्स समिट' का आयोजन होगा और इस बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित क्वाड के अपने सभी समकक्षों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। ऑस्ट्रेलिया पहली बार क्वाड लीडर्स समिट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले इस शिखर सम्मेलन का आयोजन मई 2022 में जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ था। यह क्वाड लीडर्स का तीसरा इन-पर्सन समिट होगा।

क्वाड लीडर्स समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी उपस्थिति रहेंगे।  अल्बानीस इस मुद्दे पर पहले ही प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री किशिदा और राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बैठक कर चुके हैं।उल्लेखनीय है कि क्वाड भारत-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, लचीलापन और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध चार देशों की एक राजनयिक साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका एक ऐसे क्षेत्र के लिए एक दृष्टिकोण साझा करते हैं जो स्वीकृत नियमों और मानदंडों द्वारा शासित होता है, जहां हम सभी सहयोग कर सकते हैं, व्यापार कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

क्वाड पार्टनर क्षेत्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार, महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों को आगे बढ़ाने, कनेक्टिविटी को मजबूत करने, स्वच्छ ऊर्जा नवाचार को बढ़ाने और आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन लाने सहित साझा क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए व्यावहारिक कार्रवाई कर रहे हैं। इस वर्ष क्वाड पार्टनर्स जी20 (भारत), जी7 (जापान), और एपेक (अमेरिका) की मेजबानी के माध्यम से इंडो-पैसिफिक में एक मजबूत नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं।

सिडनी में क्वाड लीडर हमारे सहयोग को मजबूत करने और उस क्षेत्र को आकार देने के लिए, जिसमें हम सभी रहना चाहते हैं, क्वाड भागीदारों और क्षेत्रीय समूहों, प्रमुख आसियान और प्रशांत द्वीप समूह फोरम के साथ कैसे काम कर सकता है, जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। श्री अल्बनीस ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पहली बार क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा, “क्वाड एक खुले, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है,जो संप्रभुता का सम्मान करता है और सभी के लिए सुरक्षा तथा विकास सुनिश्चित करता है। मैं क्वाड नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं कि कैसे हम - आसियान, प्रशांत द्वीप समूह फोरम, हिंद महासागर रिम एसोसिएशन और हमारे क्षेत्रीय भागीदारों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संस्थानों के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र को आकार दे सकते हैं, जिसमें हम रहना चाहते हैं।”

आदेश नहीं मानने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई 

आदेश नहीं मानने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई 

विजय भाटी

गौतमबुद्ध नगर। जिलाधिकारी ने दर्जनों प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इन प्राइवेट स्कूलों ने हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया था, जिसके बाद डीएम द्वारा कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्कूलों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई इसलिए की गई है, कि स्कूलों ने हाईकोर्ट के आदेश को नहीं माना है।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया था, कि कोरोना काल में बच्चों की 15 प्रतिशत फीस वापस दी जाएं। जिलाधिकारी ने फीस ना वापस करने वाले 90 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कर एक-एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है।

मनोरंजन: 15 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'योद्धा'

मनोरंजन: 15 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म 'योद्धा'

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 15 सितंबर को रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' 07 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे रिलीज किया जाएगा। सागर आमरे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पाटनी और राशी खन्ना भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' की नई रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की फिल्म 'योद्धा' अब 15 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 'योद्धा' को करण जौहर और शशांक खेतान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जांच की जरूरत

प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जांच की जरूरत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है।प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है तो ऐसा किया जा सकता है। मेहता ने कहा,  हालांकि पुलिस को लगता है कि प्राथमिकी दर्ज करने से पहले कुछ पहलुओं की प्रारंभिक जांच किए जाने की जरूरत है।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, सॉलिसिटर आप जानते हैं, हम दूसरे पक्ष को सुने बिना और जब तक हमारे पास कुछ तथ्य न हों, कुछ नहीं करते हैं।  उन्होंने कहा कि आप जो भी बात है उसे शुक्रवार को अदालत के समक्ष रखें। मेहता ने कहा कि ऐसी धारणा कायम न होने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। पीठ ने मेहता की दलीलों का संज्ञान लिया और कहा कि दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अपने विचार रख सकती है। पहलवानों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि वह मामले पर कुछ अतिरिक्त सामग्री दाखिल करेंगे।

शीर्ष अदालत ने सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा था कि इस पर उसे (न्यायालय को) विचार करने की जरूरत है। पहलवानों ने दावा किया कि सिंह तथा उनके करीबी सहयोगियों द्वारा कई मौकों पर यौन, भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के बाद उन्होंने (पहलवानों ने) इस तरह के कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई और आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गईं।

कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवान सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की सरकार से मांग करते हुए यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने मंगलवार को कहा था कि सिंह को गिरफ्तार करने तक वे जंतर-मंतर से नहीं जाएंगे। सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद भी हैं।

अतीक व अशरफ हत्याकांड में एससी पहुंची सरकार 

अतीक व अशरफ हत्याकांड में एससी पहुंची सरकार 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के मामलें में अब यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर उसका पक्ष सुने बिना कोई भी आदेश जारी न करने की अपील की है। गौरतलब है कि प्रयागराज में अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी के दौरान तीन शूटर ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी।

इस मामले में यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन करने के साथ-साथ न्यायिक आयोग भी बना दिया है। अब यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करते हुए कहा है कि अतीक अहमद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार का पक्ष सुने बिना कोई आदेश ना जारी करें। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 28 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

534 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला: भारत 

534 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला: भारत 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/खार्तुम। भारत अब तक संघर्षग्रस्त सूडान से 534 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल चुका है और इसके लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नौसैनिक जहाजों और भारतीय वायु सेना के विमानों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला जा रहा है। दो सौ अठहतर भारतीयों का पहला जत्था जेद्दा के लिए रवाना हुआ, जहां आगे की यात्रा के लिए एक पारगमन सुविधा स्थापित की गई है।

आईएनएस सुमेधा पर मंगलवार शाम को 121 और 135 भारतीयों के दो अन्य जत्थों को जेद्दा के लिए रवाना किया गया था। विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को जेद्दा में हैं, जहां सूडान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी की निगरानी के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सेना और अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई शुरू होने के समय सूडान में मौजूद 3,000 से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए और उड़ानें भरी जाएंगी।

सूडान में दो युद्धरत गुटों ने मंगलवार को तीन दिवसीय युद्धविराम की घोषणा की थी, जिसका लाभ उठाते हुए भारत ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। सूडानी सशस्त्र बलों और प्रतिद्वंद्वी रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के नेताओं ने मंगलवार से शुरू होने वाली लड़ाई को रोकने पर सहमति व्यक्त की है। आरएसएफ ने कहा कि युद्धविराम का मतलब "मानवीय गलियारों की स्थापना करना है, जिससे नागरिकों और निवासियों को आवश्यक संसाधनों, स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षित क्षेत्रों तक पहुंचने की इजाजत मिलती है, साथ ही राजनयिक मिशनों को खाली कर दिया जाता है।"

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...