गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

अधिकारियों ने कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर रोका 

अधिकारियों ने कौर को अमृतसर हवाई अड्डे पर रोका 

अमित शर्मा 

अमृतसर। फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने अमृतसर हवाई अड्डे पर रोक दिया। वह लंदन के लिए उड़ान भरने के लिए वहां पहुंची थी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा पता चला है कि आव्रजन अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। सिंह ने ब्रिटेन की रहने वाली किरणदीप से इस साल फरवरी में शादी की थी।

सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के एक महीने से अधिक समय से अलगाववादी नेता फरार है, जबकि उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने 18 मार्च को सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी।सिंह और उसके सहयोगियों पर वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।

अजमेर: लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार 

अजमेर: लाखों की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार 

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की क्शिचियनगंज थाना पुलिस ने आज ग्यारह लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी करणसिंह खंगरोत ने बताया कि थानाक्षेत्र निवासी नरोत्तम कुमार की शिकायत पर दर्ज प्रकरण में कोटा शहर के अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले गौरव धोबी (26) को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव ने शिकायत करने वाले के साथ 11 लाख 50 हजार 551 रूपये की धोखाधड़ी की।

कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच का ब्योरा मांगा 

कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच का ब्योरा मांगा 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को पत्र लिखकर अडाणी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच का ब्योरा मांगा है। चतुर्वेदी की ओर से 18 अप्रैल को लिखा गया पत्र बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि सेबी ने 2021 में अडाणी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी।

हालांकि, सेबी ने न तो कोई ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर की है और न ही देरी का कोई कारण बताया है। चतुर्वेदी ने पत्र में कहा, "जांच का विवरण और जांच पूरी होने में देरी के कारणों से आम जनता को अवगत कराया जाना चाहिए। नियामक को संबंधित संस्थाओं द्वारा शेयर की कीमतों में हेरफेर करने के आरोपों पर भी गौर करना चाहिए।" राज्यसभा सदस्य चतुर्वेदी ने कहा कि इससे पारदर्शिता और निवेशकों का विश्वास सुनिश्चित होगा।

अमेरिकी शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह पर शेयरों में हेरफेर और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। अडाणी समूह ने आरोपों से इनकार किया है। कांग्रेस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सहित 18-19 दलों के साथ इस मामले की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की है।

सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग जारी रखेंगी कांग्रेस 

सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग जारी रखेंगी कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक सत्र अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस मामले में सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग जारी रखेंगी। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "कानून के तहत जो भी विकल्प हमारे लिए उपलब्ध होंगे, हम उन सभी विकल्पों का लाभ उठाना जारी रखेंगे।" उन्होंने यह भी कहा, "अभिषेक मनु सिंघवी आज शाम चार बजे राहुल गांधी की अपील पर मीडिया को जानकारी देंगे।" गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर. पी. मोगेरा की अदालत ने राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी आज खारिज कर दी। गत 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी जिसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया। 

रक्षामंत्री सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव 

रक्षामंत्री सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रक्षा मंत्री को गुरूवार को यहां वायु सेना के कमांडरों के एक सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन कोविड की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब वह इस कार्यक्रम में नहीं जा सके।

हल्के लक्षण हैं और वह घर पर क्वारंटीन हैं। चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच की है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। श्री सिंह ने बुधवार को सेना के कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित किया था। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-189, (वर्ष-06)

2. शुक्रवार, अप्रैल 21, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...