बुधवार, 19 अप्रैल 2023

धनशोधन जांच के तहत कारोबारी जैन की संपत्ति जब्त

धनशोधन जांच के तहत कारोबारी जैन की संपत्ति जब्त

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने कथित हवाला कारोबारी नरेश जैन की 21 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति धनशोधन जांच के तहत जब्त की है, जिनमें फ्लैट और जमीन भी शामिल हैं। ईडी ने एक बयान में कहा कि कुल पांच अचल संपत्ति को जब्त किया गया है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा, हिमाचल प्रदेश के सोलन और गुजरात के गांधीनगर में स्थित हैं। धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक अनंतिम आदेश जारी किए जाने के बाद इन संपत्ति को जब्त किया गया है। इन संपत्ति का कुल मूल्य 21.31 करोड़ रुपये है।

एजेंसी का आरोप है कि नरेश जैन और अन्य ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाला संचालन किया। एजेंसी के आरोप के अनुसार नरेश जैन ने अपने सहयोगियों, करीबी लोगों, कर्मचारियों और अन्य लोगों के साथ फर्जी कंपनियों की स्थापना की। हवाला कारोबार, कर एवं विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए गोपनीय तरीके से भारत और विदेशों में नकदी के लेनदेन से संबंधित है। आरोप के अनुसार जैन ने 450 भारतीय इकाइयों और 104 विदेशी इकाइयों का गठन कर उनका संचालन किया। जैन (65) को आखिरी बार सितंबर, 2020 में गिरफ्तार किया गया था।

जैन को पिछले कुछ साल में 550 से अधिक मुखौटा कंपनियों के जरिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने उस समय आरोप लगाया था कि ऐसे कारोबार के जरिए जैन और उनके करीबी लोगों को अपराध से 565 करोड़ रुपये की आय हुई। जैन के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा 2018 में दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-188, (वर्ष-06)

2. बृहस्पतिवार, अप्रैल 20, 2023

3. शक-1944, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

अतीक व अशरफ हत्याकांड के मामलें में जवाब मांगा 

अतीक व अशरफ हत्याकांड के मामलें में जवाब मांगा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के मामलें में मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के डीजीपी और पुलिस कमिश्नर से 1 महीने में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि बीते दिनों प्रयागराज में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की 3 शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

पुलिस कस्टडी में हुए इस हत्याकांड के बाद आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजते हुए 1 महीने में जवाब मांगा है।

कौशाम्बी: क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक की

कौशाम्बी: क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक की


शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार: क्षेत्राधिकारी

नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सीओ ने लोगों से की अपील

कौशाम्बी। आगामी त्यौहार और नगर निकाय के चुनाव को लेकर कोखराज थाने में क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने इलाके के ग्राम प्रधान संभ्रांत लोगों के साथ मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक की। बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने और नगर निकाय के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा, कि यदि किसी ने नगर निकाय के चुनाव में और आगामी त्योहारों में स्थिति को खराब करने की कोशिश की, तो पुलिस उस पर कठोर कार्रवाई करेगी।

कोखराज थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसओ कोखराज विनोद कुमार मौर्य के साथ कोखराज थाने के कई उपनिरीक्षक, चौकी इंचार्ज, सिपाहियों के अलावा इलाके के गणमान्य लोग और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। पुलिस ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र के कानून व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिलाया, कि त्यौहार के साथ-साथ नगर निकाय के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की, कि स्थितियों की जानकारी से लगातार पुलिस को अवगत कराते रहें।

अजीत कुशवाहा 

चुन-चुनकर माफियाओं का सफाया करेगी सरकार 

चुन-चुनकर माफियाओं का सफाया करेगी सरकार 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। यूपी में माफिया अतीक अहमद का खात्मा हो चुका है। अतीक-अशरफ की मौत के बाद अब योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने जा रही है। योगी सरकार अतीक के बाद अब चुन-चुनकर माफियाओं का सफाया करेगी, जिसमे पुलिस ने 61 गैंगस्टर्स की लिस्ट तैयार की है। इस सूची में विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बल्ला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल किया गया है। इसके अलावा योगी सरकार की ओर से जारी की गई सूची में बदन सिंह उर्फ बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही का नाम भी शामिल है।

इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील, सलीम, रुस्तम, सोहराब व अन्य माफिया के नाम भी शामिल हैं। सूची में मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी, आगरा जोन के अनिल चौधरी, त्रषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज व कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल था।

वहीं, लखनऊ से खान मुबारक, अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, कासिम, प्रयागराज से डब्बू सिहं, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह,अनूप सिंह वाराणसी जोन से मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका का नाम शामिल है। गोरखपुर से इस सूची में संजी व द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेंद्र सिंह, गौतमबुद्ध नगर से सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना का नाम शामिल है।

पेपर लीक मामला, 3 लोगों को हिरासत में लिया

पेपर लीक मामला, 3 लोगों को हिरासत में लिया

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने द्वितीय श्रेणी अध्‍यापक भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक मामलें में राज्य लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के एक सदस्य समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसओजी ने मामले में आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा, उसके भतीजे विजय कटारा और आरपीएससी के चालक गोपाल सिंह को हिरासत में लिया है।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया,‘‘ द्वितीय श्रेणी शिक्षक पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य दो आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है। युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी।’’ एक आधिकारिक बयान कि अनुसार पेपर लीक ग‍िरोह का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

पिछले साल दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उदयपुर पुलिस ने एक बस को रोका था, जिसमें परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे थे। परीक्षार्थियों के पास से प्रश्नपत्र मिला, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका मुख्य आरोपी हैं। सारण को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था जबकि ढाका अब भी फरार है।

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...