शनिवार, 15 अप्रैल 2023

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स, जानिए 

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 

अगर आप भी बार बार नाखून चबाते रहते हैं, तो फिर आपको ये ऱिपोर्ट पढने की जरुरत है। नाखून चबाने से इसकी नेचुरल ग्रोथ रूक सकती है, बार बार नाखून चबाने से इसकी ग्रोथ टिश्यू डैमेज हो सकते हैं और नाखून बढ़ने ही बंद हो सकते हैं। नाखून चबाने से उसमें जमा फंगस मुंह के रास्ते शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंच सकता है और इससे फंगल ​इंफेक्शन हो सकता है, जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। नाखून चबाने या काटने से दांत कमजोर हो सकते हैं। इससे दांतों में गम ब्लीडिंग या दर्द की समस्या भी हो सकती है, इसलिए नाखून को दांत से नहीं काटना चाहिए। नाखून चबाने से उसकी गंदगी शरीर में पहुंचकर पाचन तंत्र और मेटाबॉलिज्म को बुरी तरह ध्वस्त कर सकता है।

नाखून चबाने की आदत छोड़ने के टिप्स...

1. अगर आप नाखून चबाने की गंदी आदत छोड़ना चाहते हैं तो माउथ गार्ड की मदद ले सकते हैं।

2. तनाव को दूर करने की कोशिश करें, एक्सपर्ट का कहना है कि लोग ज्यादा टेंशन होने पर नाखून चबाते हैं।

3. आप चाहें तो नाखूनों पर नीम का रस लगा सकते हैं। इससे मुंह में नाखून डालने से कड़वाहट आएगी और आपको याद आ जाएगा कि नाखून नहीं चबाना है।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,753 नए मामलें

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,753 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामलें सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई।आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है।

वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं।आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है।

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

25 अप्रैल को खुलेंगे 'केदारनाथ' के कपाट 

25 अप्रैल को खुलेंगे 'केदारनाथ' के कपाट 

पंकज कपूर 

देहरादून। केदारनाथ जाना हर शिव भक्त का सपना होता है। भोलेनाथ के भक्तगण बेसब्री से बाबा केदार के कपाट का खुलने का इंतजार करते हैं, जानकारी के लिए बता दें केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, 12 ज्योतिर्लिंगों में इस ज्योतिर्लिंग का विशेष महत्व है। ऐसे में हर भक्त की ख्वाहिश रहती है, कि वो अपने जीवन में कम से कम एक बार बाबा केदार के दरबार में अपना माथा टेक आए। इस मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं महादेव पूरी करते हैं। 

जानकारी के ले बता दें केदारनाथ धाम जाने के लिए अब भक्तों को ज्यादा इतंजार नहीं करना पड़ेगाक्योंकि जल्द ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि इस साल बाबा केदार के कपाट 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे। जानकारी के मुताबिकइसी दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट से भक्तगण बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे। श्रद्धालु 25 अप्रैल से लेकर अगले 6 महीने तक केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं।

केदारनाथ मंदिर से जुड़ी कई परंपराएं हैं जो कि मंदिर के कपाट को खोलने से पहले निभाई जाती हैं, उन्हीं में से बाबा भैरवनाथ की पूजा भी एक परंपरा है। जो कि इस वर्ष 20 अप्रैल 2023 को की जाएगी। इसके बाद 21 अप्रैल को केदारनाथ की पंचमुखी डोली को ऊखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाया जाएगा, और फिर पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को केदार धाम पहुंचेगी। इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ अगले दिन केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोले दिए जाएंगे।

'सीएम' केजरीवाल तलब, भाजपा पर निशाना साधा

'सीएम' केजरीवाल तलब, भाजपा पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किए जाने को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल विपक्ष मुक्त भारत चाहता है और वह उसके खिलाफ खड़े होने वाले नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। सिब्बल ने सभी विपक्षी दलों से जांच एजेंसियों के इस दुरुपयोग के खिलाफ एक सुर में आवाज उठाने का आग्रह किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक ऐसे सभी दल एक साथ खड़े नहीं होंगे, तब तक भाजपा से मुकाबला करना मुश्किल होगा।

उन्होंने एक बयान में कहा, वे (भाजपा) विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं और सभी विपक्षी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। हमने देखा है कि कैसे उन्होंने झारखंड, छत्तीसगढ़ और केरल के मुख्यमंत्रियों तथा अन्य विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया है। सिब्बल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए संविधान की दसवीं अनुसूची के प्रावधानों का दुरुपयोग किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं की छवि खराब करना चाहती है और इसके लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए सत्ता पक्ष को पहले से पता होता है कि उसे कितनी सीटें मिलेंगी। सिब्बल ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पहले ही अंदाजा लगा लिया था, क्योंकि वह सरकार पर हमलावर थे और उन्हें अन्य विपक्षी नेताओं की तरह ही निशाना बनाए जाना तय था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितता की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल को समन जारी किए जाने के घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने ट्वीट किया, सीबीआई ने केजरीवाल को तलब किया। भाजपा ने कहा : कानूनी प्रक्रिया है। मेरा कहना है : उत्पीड़न हो रहा है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार में मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय के तौर पर चुने गए थे। उन्होंने हाल में गैर-चुनावी मंच इंसाफ का गठन किया था, जिसका मकसद अन्याय के खिलाफ लड़ना है।

सीबीआई के बयान के मुताबिक, केजरीवाल को एक गवाह के तौर पर जांच दल के सवालों का जवाब देने के लिए रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एजेंसी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे एक साजिश बताया और पुष्टि की कि केजरीवाल रविवार को एजेंसी के सामने पेश होंगे। भाजपा ने शुक्रवार को आप संयोजक केजरीवाल पर हमला तेज करते हुए उन पर कथित शराब नीति घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया था। 

राजनीति, हमारी 'भाजपा' के पास जनता है: सीएम 

राजनीति, हमारी 'भाजपा' के पास जनता है: सीएम 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं के संदर्भ में कहा कि उनके पास हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर हैं, लेकिन हमारी (भारतीय जनता पार्टी के) पास जनता है।  चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि उनके पास हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर और कार है। संपत्ति और दौलत है, इसलिए वे कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।

ये कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं। उनके पास धन, दौलत के भंडार हैं, इसलिए वे नेता हैं, नेता का पैमाना ये हो गया है, लेकिन हमारे (भाजपा के) पास जनता है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपने नेता तय करती है कि उनके पास धन, दौलत, साधन हैं, तो वो पार्टी ये करती रहे, यह उनको मुबारक हो, लेकिन लोकतंत्र में लीडर का यह मापदंड नहीं हो सकता। 

देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी 'आप'

देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी 'आप'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) देश के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है और यही वजह है कि उसे कुचलने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए रविवार को तलब किया है। इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह रविवार को एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्ष में आप की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए, क्योंकि आप ने लोगों में उम्मीद जगाई है कि वह गरीबी मिटा देगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी

वे हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को तोड़ना चाहते हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि आबकारी नीति एक उत्कृष्ट नीति है और पंजाब में यह अच्छी तरह से चल रही है, जहां पार्टी सत्ता में है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर झूठे शपथपत्र दायर करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे आरोप लगा रहे हैं कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 14 फोन नष्ट किए, लेकिन सच्चाई अलग है।उन्होंने आरोप लगाया, इनमें से चार फोन ईडी और एक फोन सीबीआई के पास है। ज्यादातर अन्य फोन सक्रिय हैं और लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। सीबीआई और ईडी यह जानती हैं। वे अदालत में झूठे शपथपत्र दायर कर रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा आरोप है कि 100 करोड़ रुपये लिए गए।

उन्होंने सवा किया कि यह पैसा कहां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 400 से अधिक छापे मारे गए... पैसा कहां है? ऐसा कहा गया कि धन का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया। उन्होंने गोवा के प्रत्येक विक्रेता से पूछताछ कि जिन्हें हमने नौकरी दी थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिल पाया। आबकारी नीति में सवाल भ्रष्टाचार का नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि पिछले महीने विधानसभा में भ्रष्टाचार के बारे में बोलने के बाद अगला नंबर उनका होगा। बाद में एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, हम अदालतों में झूठी गवाही देने और झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज कराएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...