सोमवार, 10 अप्रैल 2023

एपी: दो महीने के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

एपी: दो महीने के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

इकबाल अंसारी 

अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने झींगा और मछली की विभिन्न प्रजातियों के संरक्षण और प्रजनन के मौसम को ध्यान में रखते हुए, राज्य के उस जल क्षेत्र में दो महीने के लिए मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो बंगाल की खाड़ी में आता है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वार्षिक प्रतिबंध 15 अप्रैल से शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा। कुल 61 दिनों की इस अवधि के दौरान सभी पंजीकृत, मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली मशीनयुक्त और मोटर चालित नावों से मछली पकड़ने पर रोक होगी।

मत्स्य विभाग के अधिकारी ने एक बयान में कहा, “आदेश का मुख्य उद्देश्य बहुतायत में मिलने वाली झींगा और मछली की विभिन्न प्रजातियों के प्रजनन के मौसम के दौरान संरक्षण उपायों का पालन करना है। सभी मछुआरों से अनुरोध है कि वे समुद्री मछली पकड़ने पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन करें जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया था।” उन्होंने कहा कि इस उपाय का उद्देश्य प्रतिबंध के बाद की अवधि में मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए बेहतर स्थिति प्रदान करना और भावी पीढ़ी के लिए मत्स्य संपदा को बनाए रखना है।

उल्लंघन करने पर मत्स्य विभाग दोषियों की नावों को जब्त कर लेगा और आंध्र प्रदेश समुद्री मत्स्य पालन विनियमन अधिनियम, 1994 के प्रावधानों के तहत भारी जुर्माना लगाएगा, जिसमें सब्सिडी वाले तेल की आपूर्ति और अन्य लाभों को रद्द करना शामिल है। प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए विभाग तटरक्षक बल, तटीय सुरक्षा पुलिस, नौसेना और राजस्व विभाग के साथ मिलकर दक्षिणी राज्य के तट पर गश्त लगा रहा है, जो भारत की दूसरी सबसे बड़ी तटरेखा है। 

2.87 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का ब्योरा दिया: समूह 

2.87 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का ब्योरा दिया: समूह 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह ने सोमवार को 2019 से अपनी कंपनियों में बेची गई कुल 2.87 अरब डॉलर की हिस्सेदारी का ब्योरा दिया। समूह ने साथ ही यह भी बताया कि किस तरह इस राशि का 2.55 अरब डॉलर हिस्सा दोबारा व्यापार में लगाया गया। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे के जवाब में समूह ने यह जानकारी दी। राहूल गांधी ने आरोप लगाया था कि 'बेनामी कंपनियों' के जरिए समूह में 20,000 करोड़ रुपये आए हैं। समूह की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक अबू धाबी स्थित वैश्विक रणनीतिक निवेश इकाई इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) जैसे निवेशकों ने अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) जैसी समूह की कंपनियों में 2.593 अरब डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया।

प्रवर्तकों ने अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और एजीईएल में हिस्सेदारी बेचकर 2.783 अरब डॉलर जुटाए। समूह ने कहा, ''इस राशि को नए कारोबार के विकास और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी पावर लिमिटेड जैसी कंपनियों की वृद्धि को गति देने के लिए प्रवर्तक संस्थाओं ने दोबारा निवेश किया।'' बयान में अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन की एक रिपोर्ट का खंडन किया गया, जो स्पष्ट रूप से गांधी के बयान का आधार था। रिपोर्ट में सवाल किया गया था कि, ''अडाणी की बेनामी कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये अचानक कहां से आ गए।'' समूह ने कहा, ''हम समझते हैं कि अडाणी को गिराने की प्रतिस्पर्धी दौड़ ध्यान खींच सकती है। लेकिन, हम प्रतिभूति कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन कर रहे हैं और प्रवर्तक स्वामित्व तथा वित्तपोषण को लेकर चीजें बिल्कुल साफ है।''

अडाणी ने कहा कि जनवरी 2021 में प्रवर्तकों ने नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एजीईएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्रांस की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जी को बेचकर दो अरब डॉलर जुटाए। इससे पहले, उन्होंने शहरी गैस इकाई- अडानी टोटल गैस लिमिटेड में 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी उसी फ्रांसीसी कंपनी को 78.3 करोड़ डॉलर में बेची थी। टोटल एनर्जीज ने इस तरह के कुछ निवेश करने के लिए प्रवर्तकों की विदेशी निवेश कंपनियों को खरीदा।

विदेश में मिली धनराशि को समूह की कंपनियों में वापस लाया गया, जिसे कुछ लोग अब 'बेनामी कंपनियों' का नाम दे रहे हैं। बयान में कहा गया, ''इस राशि को प्रवर्तकों ने फिर से नए कारोबार के विकास के लिए निवेश किया।'' बयान में आगे कहा गया कि अडाणी की कंपनियों में प्रवर्तकों की पर्याप्त हिस्सेदारी है, जो समय के साथ बढ़ी है। ऐसा इक्विटी बिक्री के जरिए मिली राशि के निवेश की वजह से हुआ।

समूह ने कहा कि इन सभी लेन-देन की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी गई है। बयान के मुताबिक अडाणी परिवार ने हिस्सेदारी बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल एजीईएल के शेयर खरीदने के लिए किया। इसके अलावा एजीईएल को शेयरहोल्डर ऋण और अन्य प्रतिभूतियों के जरिए समर्थन भी दिया गया।

अग्निपथ स्कीम पर 'एससी' की मोहर, 3 अर्जी खारिज 

अग्निपथ स्कीम पर 'एससी' की मोहर, 3 अर्जी खारिज 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मोहर लगा दी है। अग्निपथ योजना के खिलाफ दायर की गई तीन अर्जियों को खारिज करते हुए अदालत की ओर से टिप्पणी की गई है कि अग्निपथ स्कीम लाने को मनमानी नहीं कहा जा सकता है। सोमवार को उच्चतम न्यायालय ने देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ स्कीम को सही माना है। अदालत ने इस योजना के खिलाफ दायर की गई तीन याचिकाओ को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की है। 

इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ स्कीम पर अपनी मोहर लगाते हुए इसे सही बताया था, जिसके बाद कुछ लोगों ने उच्चतम न्यायालय का रुख करते हुए अपनी याचिकाएं दाखिल की थी। हाईकोर्ट के बाद अब आज उच्चतम न्यायालय द्वारा अग्नीपथ योजना को सही करार देने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अपनी मूछों पर ताव दे रही है।

अंसारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया

अंसारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया

संदीप मिश्र 

लखनऊ। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के लिए लाया गया है। बांदा जेल से राजधानी लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश करने के लिए लाए गए मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी में पुलिस के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को बांदा कारागार में बंद माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी पर लाया गया है। मुख्तार अंसारी को मनी लांड्रिंग के मामले में अदालत के सम्मुख पेश किया गया है। अदालत ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भी लाए जाने को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया था, लेकिन अभी तक अब्बास अंसारी अदालत में पेश होने के लिए नहीं पहुंचे हैं। 

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 2021 के मार्च महीने में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद वर्ष 2021 के नवंबर महीने में बांदा जेल में जाकर प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ भी की थी और बयान भी दर्ज किए गए थे। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्तार अंसारी के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ आरोप तय किए जाने हैं।

राजस्थान: फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राजस्थान: फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अवकाश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। एक बयान के अनुसार अभी तक फुले जयंती पर ऐच्छिक अवकाश दिया जा रहा था। इसके अनुसार मुख्‍यमंत्री गहलोत ने आमजन की भावना और जनप्रतिनिधियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय क‍िया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड टीम राजस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने संबंधित मांग की थी। उल्लेखनीय है कि महात्‍मा फुले ने देश से छुआछूत खत्म करने और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कराने, बालिकाओं और दलितों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य किया।

उन्होंने किसानों और मजदूरों के हकों के लिए भी संगठित प्रयास किए। राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी को भगवान  देवनारायण जयंती के ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था। इससे अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या 30 एवं ऐच्छिक अवकाशों की संख्या 20 हो गई है।

'एसबीआई' ने 1022 पदों पर वैकेंसी निकाली 

'एसबीआई' ने 1022 पदों पर वैकेंसी निकाली 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 1022 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए उम्मीदवार 30 अप्रैल तक एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 41,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
SBI द्वारा निकली गई भर्ती में कुल 1022 पद भरे जाएंगे। इसके तहत चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर, चैनल मैनेजर सुपरवाइजर और सपोर्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां होंगी।

सैलरी
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर पद पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को महीने के 36,000 रुपए सैलरी मिलेगी। जबकि बाकी दोनों पद पर चयनित होने पर वेतन महीने के 41,000 रुपए है।

सिलेक्शन प्रोसेस
एसबीआई भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और क्वालिफाइंग मार्क्स एसबीआई द्वारा बाद में दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स के मार्क्स के आधार पर फाइनल सिलेक्शन लिस्ट बनेगी

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
करियर सेक्शन में जाएं। यहां दिए गए लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाएं। उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके संबंधित पद के लिए अप्लीकेशन सबमिट करें।

अगले 20-30 साल में विश्वगुरु बनेगा 'भारत'

अगले 20-30 साल में विश्वगुरु बनेगा 'भारत'

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, कि भारत आने वाले 20-30 साल में विश्वगुरु बन जाएगा। लेकिन भारत के विकास की गति को धीमा करने के लिए उसके बारे में गलत धारणाएं और जानकारियां फैलाई जा रही हैं। क्योंकि, दुनिया में कोई भी तर्क के आधार पर हमसे बहस नहीं कर सकता है। भागवत रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थे, जहां विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष अशोक चौगुले के 75वें जन्मदिन पर अमृत महोत्सव मनाया गया।

भागवत बोले, भारत ने पिछले कुछ सालों में बहुत कुछ हासिल किया है। लेकिन दुनिया में जो गलत बातें फैलाई जा रही हैं उनसे लड़ने के लिए हमें आने वाली पीढ़ियों को तैयार करने की जरूरत है। ताकि दुनिया हमारी ओर आकर्षित हो। आजादी की पहली लड़ाई यानी 1857 के संग्राम के बाद हमें लेकर कुछ गलतफहमियां फैलाई गईं। लेकिन स्वामी विवेकानंद ने हमें दीन-हीन समझने वालों को करारा जवाब दिया था।

मोहन भागवत ने कहा, जो लोग हिंदू राष्ट्र में विश्वास नहीं करते हैं, वे भी यही सोचते हैं कि भारत को तरक्की करना चाहिए। 1857 की क्रांति के बाद पूरा भारत एक होने लगा। समाज में जागरुकता बढ़ी और फिर कुछ समय बाद हम जवाब देने लायक बन गए, तब स्वामी विवेकानंद ने शुरुआत की। दुनिया में जो लोग हमें गुलाम बनाना चाहते थे, उन्हें भी अपनी सोच बदलने पर मजबूर होना पड़ा है, लेकिन संघर्ष आज भी जारी है। अब हमें नई पीढ़ी को तैयार करना है। तभी आने वाले 20-30 साल में भारत विश्व गुरु होगा।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...