रविवार, 9 अप्रैल 2023

दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें 'पीएम' मोदी 

दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें 'पीएम' मोदी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर के मौके पर रविवार को दिल्ली के सेक्रेड हार्ट चर्च पहुंचें। इससे पहले बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को एक अलग ही अंदाज दिखाई दिया। ब्लैक हैट, स्टाइलिश चश्मा, प्रिंटेड टी-शर्ट और खाकी रंग की हाफ जैकेट पहने पीएम मोदी टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंचे। ये दौरा प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया‌। पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं। हाथी को अपने हाथों से गन्ना खिलाया और दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ भी उठाया। देश में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े भी जारी किया।

विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने आयुर्वेद में अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए केरल के अमृता विश्व विद्यापीठम विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। आयुष मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि एआईआईए परिसर में कल देर शाम एकीकृत समग्र स्वास्थ्य पर जी -20 के “ सी-20 के कार्यकारी समूह” के एक कार्यक्रम में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते पर अमृता विश्व विद्यापीठम के कोच्चि परिसर के प्रेम कुमार वासुदेवन नायर और एआईआईए की निदेशक प्रो. तनुजा नेसारी ने हस्ताक्षर किए। सी-20 के कार्यक्रम के दौरान एआईआईए ने एकीकृत समग्र स्वास्थ्य स्वास्थ्य देखभाल को प्रभावी ढंग से लागू करने पर एक प्रस्तुति दी।‌ कार्यक्रम में 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र की सहायक महासचिव और संयुक्त राष्ट्र महिला की उप कार्यकारी निदेशक (संसाधन प्रबंधन, स्थिरता और भागीदारी और लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र इकाई) की।

डॉ. अनीता भाटिया, माता अमृतानंदमयी मठ के उपाध्यक्ष और अमृता विश्व विद्यापीठम (अमृता विश्वविद्यालय) के अध्यक्ष स्वामी अमृतस्वरूपानंद पुरी, आयुष मंत्रालय के डॉ. मनोज नेसारी और अर्जेंटीना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अडोल्फो रुबिनस्टीन मौजूद थे। इस अवसर पर बाजरा कैलेंडर भी जारी किया गया।

हाथ में सिगरेट पकड़कर 'राष्ट्रगान' का मजाक उड़ाया

हाथ में सिगरेट पकड़कर 'राष्ट्रगान' का मजाक उड़ाया

मिनाक्षी लोढी 

कोलकाता। राष्ट्रगान का मज़ाक उड़ाते हुए फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड करने के आरोप में 2 लड़कियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में शिकायत दर्ज कराई गई है। वीडियो में दोनों बैठकर गलत बोल के साथ राष्ट्र गान गातीं और हाथ में सिगरेट पकड़कर हंसती दिख रही हैं। बकौल रिपोर्ट्स, संबंधित फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। फेसबुक पर राष्ट्रगान का मजाक उड़ाते हुए वीडियो अपलोड करने वाली दो लड़कियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल में पुलिस शिकायत की गई है। 

वकील आतरयी हलदर ने लालबाजार साइबर सेल और बैरकपुर कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की है। हालांकि वीडियो अब फेसबुक अकाउंट पर उपलब्ध नहीं है। कथित तौर पर लड़कियों को बैठकर और धूम्रपान करते हुए गलत बोल का उपयोग करते हुए राष्ट्रगान गाते हुए दिखाया गया था। आत्रयी हलदर ने कहा, मैंने इन दोनों लड़कियों के खिलाफ भारत के राष्ट्रगान और भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस थाने, बैरकपुर और साइबर क्राइम पुलिस थाने, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, लालबाजार में शिकायतें दर्ज कराई हैं। इन लड़कियों ने भारत और सभी भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने शिकायतें मिलने की पुष्टि की और कहा कि जांच चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमें एक शिकायत मिली है और हमने जांच शुरू कर दी है। कानून अपना काम करेगा। लालबाजार में पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए फेसबुक को लिखा है। फेसबुक अकाउंट डिलीट करने के बाद दोनों लड़कियों ने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह समझाने के लिए लाइव किया कि वीडियो उनके दोस्तों से एक शर्त लगाने के बाद मज़े के लिए बनाया गया था।

मौलिक अधिकार से संबंधित सेक्शन में हर भारतीय को संविधान का पालन करने और इसके द्वारा तय किए गए लक्ष्यों व संस्थाओं का सम्मान करने को कहा गया है। इनमें राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्रगान भी शामिल हैं। प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर ऐक्ट 1971 के तहत राष्ट्रीय झंडे और संविधान का अपमान करना एक दंडनीय अपराध में शामिल है। दोष साबित होने पर 3 साल तक की जेल या फिर जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।

टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे, कार्यक्रम का उद्घाटन 

टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे, कार्यक्रम का उद्घाटन 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/मैसूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मरणोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया और साथ ही परियोजना के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रकाशन अमृत काल का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया। पीएम मोदी ने कहा,  हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है। बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है। पीएम मोदी ने टाइगर के नए आंकड़े पेश करते हुए कहा कि साल 2022 में देश में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई। प्रोजेक्ट टाइगर की सफलता न केवल भारत के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए गर्व का विषय है।

भारत ने आजादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। दुनिया में बाघों की आबादी का 75% हिस्सा भारत में है। ताजाआंकड़ों के मुताबिक देश में बाघों की तादाद बढ़कर 3167 हो गई है। पिछले साल ये आंकड़ा 2967 का था। यानी एक साल में 200 बाघ नए जुड़े हैं। मोदी ने कहा कि टाइगर का बढ़ा हुआ आंकड़ा गौरव का पल है। बाघ दुनिया के मुकाबले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। बिग कैट्स की मौजूदगी ने हर जगह स्थानीय लोगों के जीवन और वहां की इकोलॉजी पर सकारात्मक असर डाला है। दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।

पीएम मोदी ने कहा, दशकों पहले भारत से चीता विलुप्त हो गया था। हम इस शानदार बिग कैट को नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से भारत लेकर आए हैं। ये एक बिग कैट का पहला सफल ट्रांस-कॉन्टिनेंटल ट्रांसलोकेशन है। कुछ दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है। बिग कैट्स की वजह से टाइगर सर्विस पर्यटकों की संख्या बढ़ी और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।पीएम मोदी ने कहा, बिग कैट्स की मौजूदगी ने हर जगह स्थानीय लोगों के जीवन और वहां की इकोलॉजी पर सकारात्मक असर डाला है। जब अनेक टाइगर रिजर्व देशों में उनकी आबादी स्थिर है या आबादी घट रही है तो फिर भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है? इसका उत्तर है भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति और भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर, पर्यावरण को लेकर हमारा स्वाभाविक आग्रह।

पीएम मोदी ने कहा, जिस एलीफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर मिला है वह भी नेचर और क्रिएचर के बीच के अद्भुत संबंधों की हमारी विरासत को दर्शाती है। मेरा आग्रह है कि आप हमारे आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से अपने देश और समाज के लिए कुछ न कुछ लेकर जाएं।पीएम मोदी ने कहा, 'मिशन लाइफ' यानी, लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के विजन को समझने में भी आदिवासी समाज की जीवनशैली से बहुत मदद मिलती है। इसलिए आप सबसे मेरा आग्रह है कि आदिवासी समाज के जीवन और परंपरा से कुछ न कुछ जरूर अपने देश और समाज के लिए लेकर जाएं। मानवता का बेहतर भविष्य तभी संभव है, जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, हमारा बायो डायवर्सिटी का विस्तार होता रहेगा। ये दायित्व हम सभी का है, पूरे विश्व का है। इसी भावना को हम अपनी G-20 अध्यक्षता के दौरान निरंतर प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।

भारत में 2022 में बाघों की आबादी 3,167 थी...

प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़ा जारी किया और बताया कि 2022 में भारत में बाघों की संख्या 3,167 थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में 2006 में बाघों की आबादी 1411, 2010 में 1706, 2014 में 2226, 2018 में 2967 और 2022 में 3167 थी। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री ने इंटरनेशन बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) की शुरुआत भी की। आईबीसीए का उद्देश्य बाघ और शेर समेत दुनिया की बिग कैट परिवार की सात प्रमुख प्रजातियों की रक्षा एवं संरक्षण करना है। मोदी ने अमृत काल का टाइगर विजन नाम की एक पुस्तिका का विमोचन भी किया, जो अगले 25 वर्षों में देश में बाघों के संरक्षण के लिए दृष्टिकोण पेश करती है। 

इस साल यानी 2023 की ही बात करें, तो अब तक 26 बाघों की मौत की खबर आ चुकी है। बीते 5 साल की बात करें, तो विभिन्न कारणों से 171 बाघों ने जान गंवाई है। यहां तक कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट को राज्य में बाघों की मौत का संज्ञान लेकर जांच के आदेश तक देने पड़े। 2022 में पता चला था कि भारत में जितने बाघ थे, उनमें से 30 फीसदी अभयारण्यों से बाहर थे।

बीजेपी कार्यकर्ता के साथ 'पीएम' की सेल्फी, शेयर 

बीजेपी कार्यकर्ता के साथ 'पीएम' की सेल्फी, शेयर 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर टी.एस. मणिकंदन नामक विकलांग बीजेपी कार्यकर्ता के साथ एक सेल्फी शेयर कर लिखा है, एक स्पेशल सेल्फी। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ईरोड (तमिलनाडु) के रहने वाले मणिकंदन, बूथ अध्यक्ष के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने लिखा, सबसे प्रेरणादायक पहलू- वह अपनी रोजाना की कमाई का ठीक-ठाक हिस्सा बीजेपी को देते हैं।

तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में भाजपा के दिव्यांग कार्यकर्ता थिरु एस मणिकंदन से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने मणिकंदन के साथ सेल्फी भी ली। इस सेल्फी को मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया और मणिकंदन को पार्टी का एक गौरवांवित कार्यकर्ता बताया। पीएम ने शनिवार रात सोशल मीडिया पर इस सेल्फी को शेयर करते हुए लिखा- एक विशेष सेल्फी... चेन्नई में मैं थिरु एस मणिकंदन से मिला। वह इरोड के एक गौरवशाली कार्यकर्ता हैं, जो बूथ अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। वह एक दिव्यांग व्यक्ति हैं जो अपनी दुकान चलाते हैं।

सबसे उत्साहजनक बात यह है कि वह अपनी कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पार्टी को दान करते हैं। मुझे ऐसी पार्टी में होने पर गर्व महसूस होता है जहां मणिकंदन जैसे लोग मौजूद हैं। उनकी जीवन यात्रा, हमारी पार्टी और हमारी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सभी को प्रेरित करती है। मैं उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं'।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना और तमिलनाडु के दौरे पर थे। उन्होंने तेलंगाना में 11 हजार 300 करोड़ और तमिलनाडु में 5 हजार 200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दोनों राज्यों से एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत और चेन्नई रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत की सौगात दी।

'सीयूईटी-यूजी' के वास्ते आवेदन की खिड़की खोली 

'सीयूईटी-यूजी' के वास्ते आवेदन की खिड़की खोली 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। विद्यार्थियों के आग्रह के बाद साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के वास्ते आवेदन की खिड़की तीन दिन के लिए फिर से खोली गई है। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया है कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से पाठ्यपुस्तकों को युक्तिसंगत बनाने के लिए उनमें किए गए बदलावों के बावजूद परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम में परिवर्तन नहीं होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख जगदीश कुमार ने कहा, ई विद्यार्थियों के अनुरोध के बाद हमने रविवार, सोमवार और मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन पोर्टल को फिर से खोलने का फैसला किया है।

यह पोर्टल मंगलवार (11 अप्रैल 2023) को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगा। सीयूईटी-यूजी के लिए तकरीबन 14 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल से 41 प्रतिशत अधिक है। एनसीईआरटी की पुस्तकों को युक्तिसंगत बनाए जाने के बाद स्नातक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इस बात को लेकर भ्रमित थे कि क्या परीक्षा के लिए भी पाठ्यक्रम में बदलाव होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,अधिसूचित पाठ्यक्रम वही रहेगा, क्योंकि परीक्षा किसी विशेष बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए नहीं है। सभी बोर्ड ने सामग्री को युक्तिसंगत नहीं बनाया है।

मालूम हो कि सीयूईटी-यूजी परीक्षा आवेदन की संख्या के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) भारत में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। इसमें हर साल औसतन 18 लाख अभ्यर्थी बैठते हैं। पहले, सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च थी। वहीं, परीक्षा 21 से 31 मई तक आयोजित की जानी है।

बालों का पोषण, केले से हेयर मास्क कैसे बनाएं ?

बालों का पोषण, केले से हेयर मास्क कैसे बनाएं ?

सरस्वती उपाध्याय 

केले में कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन, हार्ट, वजन कम करने के साथ अन्य कई परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, केला आपके बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। जी हां, आप इसका इस्तेामल कर कई तरह के हेयर पैक बना सकते हैं, जिससे मजबूत हो सकते हैं आपके बाल। केला में पोटैशियम, विटामिन-सी, मैग्नीशियम, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं, तो आइए जानते हैं, केले से हेयर मास्क कैसे बनाएं।

बालों को शाइनी बनाने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले केले को मैश कर लें, अब पपीते को क्यूबस में काटें और इसे मैश कर लें। दोनों को एक साथ मिला दें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पैक को बालों पर अप्लाई करें। करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लें।

दही और शहद नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं। आप केले के साथ मिलाकर हेयर पैक बना सकते हैं। इसके लिए पके केले को मैश कर लें, इसमें दही और शहद मिलाएं। इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं। कुछ देर बाद शैंपू से धो लें।अंडे में मौजूद प्रोटीन हेयर ग्रोथ के लिए सहायक है। अंडा, केला और शहद को मिलाकर हेयर मास्क बना सकते हैं। जो बालों के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। इसे बनाने के लिए दो पके केले को मैश करें, इसमें शहद मिलाएं। अब अंडा डालकर फेंट लें। इस पैक को बालों पर अप्लाई करें, लगभग 20-30 मिनट बाद शैंपू से धो लें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...