रविवार, 9 अप्रैल 2023

कंपनियों के पूंजीकरण में 82,169.3 करोड़ की बढ़ोतरी 

कंपनियों के पूंजीकरण में 82,169.3 करोड़ की बढ़ोतरी 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 

नई दिल्ली/मुंबई। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 82,169.3 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी को हुआ। बीते सप्ताह मंगलवार (चार अप्रैल) को महावीर जयंती तथा शुक्रवार (सात अप्रैल) को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजार में अवकाश था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 841.45 अंक या 1.42 प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और आईटीसी सहित आठ के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई। 

समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 31,553.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,29,752.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 18,877.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,00,878.67 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,533.48 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,111.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 6,731.76 करोड़ रुपये बढ़कर 15,83,824.42 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 5,817.89 करोड़ रुपये के उछाल से 11,78,836.58 करोड़ रुपये रहा। 

आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 4,722.65 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,81,274.99 करोड़ रुपये तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 3,792.96 करोड़ रुपये के लाभ से 4,71,174.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 1,139.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,02,341.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 2,323.2 करोड़ रुपये घटकर 5,89,966.72 करोड़ रुपये रह गई। 

आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 1,780.62 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,10,751.98 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, एसबीआई का भारती एयरटेल का स्थान रहा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन




प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-178, (वर्ष-06)

2. सोमवार, अप्रैल 10, 2023

3. शक-1944, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया: थानेदार 

फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया: थानेदार 


थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को थानेदार ने किया निस्तारित

कौशाम्बी। थाना समाधान दिवस के अवसर पर संदीपन घाट थाने में अपनी समस्याएं लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद थानेदार ने फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कर दिया है। संदीपन घाट थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। थाना समाधान दिवस के मौके पर मिले तीन शिकायती प्रार्थना-पत्र पहुचें। तीनों शिकायती पत्र की समस्या को सुनकर थाना प्रभारी ने समाधान किया। इस मौके पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज वैभव त्रिपाठी लेखपाल कुलदीप श्रीवास्तव, संतोष यादव, जितेंद्र प्रसाद, लक्ष्मीशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

अनिल कुमार 

बादशाह के नए कपड़ों की तरह है 'भाजपा' की नीति 

बादशाह के नए कपड़ों की तरह है 'भाजपा' की नीति 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। पीडीपी ने शनिवार को कहा कि भाजपा की कश्मीर नीति और उसकी 'नया कश्मीर' बयानबाजी बादशाह के नए कपड़ों की तरह है। जिसकी प्रशंसा करने के अलावा न्यायपालिका और नागरिक समाज के पास कोई विकल्प नहीं है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपने मासिक समाचारपत्र में कहा कि भाजपा के "नये कश्मीर" में, किरण पटेल जैसे ठग, सुरक्षाकर्मियों के साथ घाटी का दौरा करते हैं, जबकि पत्रकार आसिफ सुल्तान को अपना काम करने के लिए जेल में डाल दिया जाता है।

पटेल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से कथित रूप से खुद को केंद्र सरकार में अतिरिक्त सचिव बताने और अन्य आतिथ्य के अलावा सुरक्षा घेरे की सुविधा लेने के लिए गिरफ्तार किया गया था। पार्टी ने कहा, ‘‘नया कश्मीर और भाजपा की कश्मीर नीति बादशाह के नए कपड़ों की तरह है। प्रेस, न्यायपालिका और नागरिक समाज के पास उनकी प्रशंसा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जबकि कश्मीरी यह अच्छी तरह देख सकते हैं कि बादशाह निवस्त्र हैं।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘क्या यह वास्तव में आपको आश्चर्यचकित करता है कि किरण पटेल जैसे लोग ऐसे समय में बच निकलते हैं जब कश्मीरियों को सत्ता विरोधी ट्वीट जैसी छोटी बातों के लिए जेल में डाल दिया जाता है?

एक और अनुकरणीय कश्मीरी पत्रकार सलाखों के पीछे है और इस बार वह इरफान मेहराज हैं।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘लेकिन भारत सरकार ने इसे ‘नया कश्मीर’ के तौर पर फिर से पेश किया है, ताकि किसी भी विरोधी विमर्श को ऐसे लोगों के विमर्श के तौर पर खारिज किया जा सके, जो कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं।’

पीडीपी ने कहा कि अगर केंद्र उत्तर कोरिया का अनुकरण कर रहा है तो "कश्मीरियों की असहज दबी हुई चुप्पी को अभूतपूर्व शांति के रूप में व्याख्यायित किया जा सकता है।" उसने कहा, ‘‘नया कश्मीर शायद भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है, इसी के जरिये उन्होंने हम सभी को यह विश्वास दिलाया कि (अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करना) और उसके बाद जो कुछ भी हुआ, वह शांति और प्रगति के लिए आवश्यक था।’’

एससी द्वारा गठित समिति का दायरा बहुत सीमित 

एससी द्वारा गठित समिति का दायरा बहुत सीमित 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अडाणी मामलें में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पंवार के बयान की पृष्ठभूमि में शनिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति का जांच का दायरा बहुत सीमित है तथा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सच सामने आ सकता है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि सच्चाई छिपाई जा रही है, इसलिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है ?’’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय की समिति का दायरा बहुत सीमित हैं। यह प्रधानमंत्री और अडाणी के बीच के अंतर्निहित रिश्ते को सामने नहीं ला सकती।

सिर्फ जेपीसी से ही ‘हम अडाणी के हैं कौन’ श्रृंखला के 100 प्रश्नों एवं लगातार उठ रहे नए सवालों के जवाब मिल सकते हैं। 1992 और 2001 में जेपीसी का गठन सही साबित हुआ था। पवार ने एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में अडाणी समूह का बचाव किया है और हिंडनबर्ग रिसर्च को लेकर कहा है कि भारतीय कारोबारी समूह को निशाना बनाया गया है।रमेश ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, " राकांपा के अपने विचार हो सकते हैं। लेकिन 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल इस बात को मानते हैं कि प्रधानमंत्री से जुड़ा अडाणी ग्रुप का मुद्दा वास्तविक और बहुत गंभीर है।

लेकिन राकांपा सहित समान विचारधारा वाले सभी 20 विपक्षी दल एकजुट हैं और संविधान एवं हमारे लोकतंत्र को भाजपा के हमलों से बचाने के लिए संगठित हैं।" उनका कहना था, "ये सभी भाजपा के विभाजनकारी और विनाशकारी राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडे को हराने में एक साथ होंगे।''

हथियारों की तस्करी व आपूर्ति, 6 लोग गिरफ्तार 

हथियारों की तस्करी व आपूर्ति, 6 लोग गिरफ्तार 

इकबाल अंसारी 

गांधीनगर/अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने हथियारों की तस्करी और आपूर्ति में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ कर छ: लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इनके कब्जे से 15 पिस्तौल तथा पांच देसी बंदूक बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी करने के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की एक टीम ने चार अप्रैल को एक बस अड्डे पर दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से चार पिस्तौल और चार कारतूस मिले। उन्होंने कहा कि गुजरात में राजकोट जिले के रहने वाले दोनों व्यक्तियों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान चार और लोगों के गिरोह में शामिल होने का पता चला, जिसके बाद एटीएस ने बाकी आरोपियों को सुरेंद्रनगर और राजकोट जिलों से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार किए गए छह लोगों के पास से 15 पिस्तौल, पांच देसी बंदूकें और 16 कारतूस मिले हैं।" उन्होंने कहा कि आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन आदि के मामले दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा, "हथियारों की अवैध आपूर्ति में अन्य लोगों की संलिप्तता की विस्तृत जांच की जा रही है।" 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...