शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

क्या ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी' हैं मुफ्ती ?

क्या ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी' हैं मुफ्ती ?

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पढ़ाई के लिए दो साल की अवधि का "देश-विशिष्ट पासपोर्ट" जारी होने के बाद शुक्रवार को सवाल किया कि क्या वह ‘आतंकवादी या राष्ट्र-विरोधी' हैं। इल्तिजा ने जम्मू कश्मीर पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की प्रतिकूल रिपोर्ट के कारण पासपोर्ट के लिए अपना आवेदन मंजूर नहीं होने के बाद फरवरी में जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय का रुख किया था। उनके पासपोर्ट की अवधि दो जनवरी को समाप्त हो गई थी और उन्होंने पिछले साल आठ जून को नए सिरे से आवेदन किया था। उच्च न्यायालय ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) को इस मामले को देखने का निर्देश दिया था।

आरपीओ द्वारा अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल को लिखे गए एक पत्र के अनुसार, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद इल्तिजा को एक पासपोर्ट जारी किया गया है जो पांच अप्रैल, 2023 से चार अप्रैल, 2025 तक वैध है। इल्तिजा ने शुक्रवार को यहां पीडीपी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कश्मीर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी दविंदर कुमार और सीआईडी ने न्यायपालिका को गुमराह किया है।

मुझे जारी किया गया पासपोर्ट दो साल की अवधि का है और इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह केवल संयुक्त अरब अमीरात के लिए वैध है।’’ इल्तिजा ने कहा कि यह एक "सशर्त पासपोर्ट" है। उन्होंने कहा कि वह एक "भारतीय और कानून का पालन करने वाली नागरिक" हैं और उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। इल्तिजा ने दावा किया, ‘‘लेकिन, यहां तक कि दो साल का पासपोर्ट जारी करने के लिए भी मेरे खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम लागू किया गया है। यह अधिनियम आमतौर पर जासूसी के लिए लागू किया जाता है।’’ इल्तिजा ने सवाल किया, ‘‘क्या मैं फरार हूं? क्या मैं नीरव मोदी हूं, क्या मैं आतंकवादी हूं, क्या मैं देशद्रोही हूं कि मुझे सजा दी जा रही है?

अगर मैं केंद्र सरकार के बारे में बोलूं, तो क्या यह देश के खिलाफ बोलने जैसा है? आखिर मेरी ग़लती क्या है?’’ पीडीपी प्रमुख की बेटी ने आरोप लगाया कि उनके साथ एक अपराधी जैसा व्यवहार किया जा रहा है, "जैसे कि मैंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लिया है और नहीं चुकाया है।" उन्होंने कहा कि "अपनी याचिका वापस लेने के दबाव" के बावजूद वह अदालत में अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। इल्तिजा ने कहा कि सरकार उनके परिवार का एक उदाहरण पेश करना चाहती है ‘‘ताकि लोगों को अपनी आवाज उठाने से रोका जा सके’’। 

समाज के पिछड़ेपन को दूर करने की जरूरत 

समाज के पिछड़ेपन को दूर करने की जरूरत 

अकांशु उपाध्याय/नरेश राघानी 

नई दिल्ली/जयपुर। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डा. मोहनराव भागवत ने पीछे रह गए वर्ग के पिछड़ेपन को दूर करने पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि समाज को सभी को समान मानकर इस पिछड़ेपन को दूर करना होगा। उन्होंने सेवा को मनुष्‍यत्‍व की स्‍वाभाविक अभिव्‍यक्ति भी बताया। वह जयपुर के जामडोली में केशव विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा भारती के सेवा संगम के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘‘ हमारे समाज का केवल एक अंग पीछे नहीं है बल्कि उसके कारण हम सब लोग पिछड़ गए हैं। हमें यह पिछड़ापन दूर करना है। हमें सभी को समान, अपने जैसा मानकर सेवा के माध्यम से उन्हें अपने जैसा बनाना है। हम इसके लिए संकल्‍प ले सकते हैं, सेवा कर सकते हैं।’’ भागवत ने कहा,‘‘ हम सभी मिलकर समाज हैं। यदि हम एक नहीं है तो हम अधूरे हो जाएंगे। यदि सभी एक-दूसरे के साथ हैं तभी हम पूर्ण बनेंगे। लेकिन दुर्भाग्‍य से यह विषमता आई है। हमको यह विषमता नहीं चाहिए।’’ उन्‍होंने कहा,‘‘ हम अपना-अपना काम करते होंगे। काम के अनुसार रूप-रंग भले ही न‍िराला होता होगा। लेक‍िन हम सब में एक ही प्राण है। समाज का एक अंग उपेक्षित हो- यह कैसे हो सकता है।

यदि देश को विश्‍व गुरु बनाना है तो इसका मतलब है कि वह सर्वांग परिपूर्ण होना चाहिए। उसका प्रत्‍येक अंग सामर्थय संपन्‍न होना चाहिए। समाज में इसकी आवश्‍यकता है क्‍योंकि यह समाज मेरा अपना है। ’’ उन्‍होंने कहा, ‘‘ हमारा संकल्‍प हो कि मेरे समाज का, मेरे राष्‍ट्र का कोई अंग दुर्बल, पिछड़ा, नीचा नहीं रहे। काम के बंटवारे के आधार पर मेरा उसका कुछ अलग हो सकता है, लेकिन हम सब समान हैं।

मेरा कार्य जितना उच्‍च एवं महत्‍वपूर्ण है, उसका काम भी उतना ही महत्‍वपूर्ण एवं उच्‍च है। श्रम की प्रतिष्‍ठा सर्वत्र है और कोई भेद नहीं।’’ उन्‍होंने कहा कि सेवा स्‍वस्‍थ समाज बनाती है लेकिन स्‍वस्‍थ समाज को बनाने के लिए पहले वह पहले हमको स्‍वस्‍थ करती है। भागवत ने कहा,’ सेवा मनुष्‍य के मनुष्‍यत्‍व की स्‍वाभाविक अभिव्‍य‍क्ति है।’’ कार्यक्रम में पीरामल समूह के चेयरमैन अजय पीरामल मुख्य अतिथि थे जबकि संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने आशीर्वचन दिया। सेवा भारती के इस तीन दिवसीय संगम में देश भर से 800 से अधिक स्वैच्छिक सेवा संगठनों के हजारों प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-176, (वर्ष-06)

2. शनिवार, अप्रैल 8, 2023

3. शक-1944, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 34+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

हिंदू समाज का निर्माण करना 'जागरण' मंच का उद्देश्य 

हिंदू समाज का निर्माण करना 'जागरण' मंच का उद्देश्य 


शक्तिशाली हिन्दू समाज का निर्माण संगठन का मूल कार्य: अवधेश

कड़ा विकास खण्ड के हिसामपुर परसखी में आयोजित हुई हिन्दू जागरण मंच की बैठक

कौशाम्बी। संगठित हिंदू समाज का निर्माण करना हिंदू जागरण मंच का मूल उद्देश्य है। जिससे हिंदू धर्म पर लगातार हो रहे विद्यार्थियों के हमलों को रोका जा सके और मजबूत हिंदू समाज का निर्माण किया जा सके, उक्त बातें हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने कड़ा विकासखंड के हिसामपुर परसखी में आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी मौजूद रहे।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि आज विभिन्न धर्मों के लोगों के द्वारा एक साजिश के तहत हिंदू धर्म पर लगातार हमले हो रहे हैं, तथा हिंदू धर्म के मानने वालों का उत्पीड़न भी किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। ऐसे में मजबूत संगठन ही हिंदू धर्म को बचाने का एकमात्र उपाय है। पूरे जिले में हिंदू जागरण मंच सामाजिक जागरूकता के काम में लगा है। इस मौके पर बोलते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदूवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि हिंदू समाज को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत को बार-बार टुकड़ों में बांटा गया है।

जिसमें म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया, अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देश शामिल है। अब फिर से यही देशद्रोही लोग धर्म के नाम पर फिर से भारत देश को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी हो, कि हम सभी एकजुट होकर धर्म रक्षा के लिए इन आसुरी शक्तियों जो देशद्रोह के काम में लगी है, इनके विरोध में एकजुट हो।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अंगद सिंह, चंद्र किशोर मिश्रा, सर्वेश सिंह, शेखर मिश्रा, बाल्मीकि पांडे, आशीष कुमार, पवन द्विवेदी, उमेश नारायण, कृष्णानंद, परशुराम, राज नारायण मिश्रा, कुंवर बहादुर, मूलचंद्र, बलराम सिंह पटेल, शिवाजी, नरदेव पटेल, राम नारायण सिंह, जगत नारायण, राजकरण साहू, अनूप मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विजय कुमार 

माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया, आशीर्वाद लिया

माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुकाया, आशीर्वाद लिया

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री अनुराग गोयल ने सिद्ध पीठ चौदस वाले मंदिर में माता की प्रतिमा के समक्ष सिर झुका कर आशीर्वाद लिया। सिद्धपीठ चौदस वाले मंदिर में मेले का आयोजन किया गया। इसके बाद रात्रि में माता के भजन कीर्तन करने के बाद मंगला आरती की गई। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री अनुराग गोयल सम्मिलित हुए।

जिसमें मंदिर के पुजारी ने अनुराग गोयल को माता की चुनरी उनके गले में डालकर सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया और जन कल्याण के लिए माता के समक्ष सिर झुका कर मन्नतें मांगी। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

वित्तमंत्री ने पैन लिंक कराने की लक्ष्मण रेखा खींची

वित्तमंत्री ने पैन लिंक कराने की लक्ष्मण रेखा खींची

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधार से पैन लिंक कराने की लक्ष्मण रेखा खींच दी है। 30 जून तक आधार से पैन लिंक नहीं कराने पर संबंधित से भारी जुर्माना वसूल किया जाएगा। बृहस्पतिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में देरी पर लग रहे जुर्माने का बचाव करते हुए कहा है कि आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने के लिए पहले ही काफी समय दिया गया था। आधार से पैन कार्ड को अब तक लिंक हो जाना चाहिए था। जिन लोगों ने अभी तक ऐसा नहीं किया है, उन्हें तत्काल अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक करा लेना चाहिए।

अगर वर्तमान में निर्धारित की गई 30 जून तक की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो जुर्माने में और अधिक इजाफा किया जाएगा। उल्लेखनीय है, कि आधार कार्ड से पैन को लिंक कराने की सीमा निर्धारित करते हुए वर्ष 2022 की 31 मार्च तक सरकार द्वारा इसे मुफ्त लिंक किया गया था। परंतु उसके बाद 1 अप्रैल 2022 से इस पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया था। जिसे जुलाई महीने में बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...