सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए बोर्ड गठित होगा
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नगर विस्तार स्थित विशाखा सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान 8754 करोड़ की लागत की 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास एवं पुस्तक विमोचन करते हुए कहा कि राज्य में सफाई मित्रों को सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए एक बोर्ड गठित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8754 करोड़ रुपए की लागत की 2042 परियोजनाओं का विशाखा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा पुस्तक विमोचन करते हुए टेंपो टिपर एवं अमृत कार्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित करने के साथ ही सफाई मित्रों को सुरक्षा किट भी प्रदान की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज शहरों में स्वच्छता नए सिरे से देखने को मिल रही है। इसे लेकर लोगों के मन में एक उत्साह दिखाई दे रहा है।इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे सफाई मित्रों का है। उन्होंने नगर विकास मंत्री के आह्वान पर सवेरे 5:00 बजे सफाई व्यवस्था की कमान संभाली जो पहले सवेरे 10:00 बजे शुरू की जाती थी। यह प्रयोग काफी सराहनीय रहा है। हमें इस दिशा में और अधिक प्रयास करने हैं। इसे लेकर नगर विकास विभाग एवं प्रदेश सरकार द्वारा चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई है, ताकि सफाई मित्रों को अच्छा मानदेय मिल सके।