सोमवार, 3 अप्रैल 2023

पीएम ने 'भ्रष्टाचार' को सबसे बड़ा रोड़ा करार दिया 

पीएम ने 'भ्रष्टाचार' को सबसे बड़ा रोड़ा करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र और न्याय की राह में सबसे बड़ा रोड़ा करार देते हुए सोमवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को इससे मुक्त कराना है। सीबीआई के हीरक जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश और इसके नागरिकों की इच्छा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन मोड पर काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचारियों के अलावा हम भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको (सीबीआई) कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है।’’ मोदी ने कहा कि पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है और इसलिए सीबीआई की बड़ी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक भरोसा दिया है। आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि जहां भी भ्रष्टाचार होता है, युवाओं को समान अवसर नहीं मिलते हैं और केवल एक विशेष पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलता है। भ्रष्टाचार को प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन बताते हुए मोदी ने कहा कि यह भाई-भतीजावाद और परिवारवाद को प्रोत्साहित करता है।

उन्होंने कहा कि जब ये दोनों बढ़ते हैं, तो देश की ताकत प्रभावित होती है और जब ताकत कमजोर होती है तो इसका असर विकास पर भी पड़ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था, जो दशकों से चला आ रहा था और ये था, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट। उन्होंने कहा, ‘‘आज जनधन, आधार, मोबाइल की तिकड़ी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अड़चनें पैदा करने वाले भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश के सामाजिक ताने-बाने एकता और भाईचारे के साथ ही उसके आर्थिक हितों व संस्थानों पर भी नित्य प्रहार बढ़ते चले जा रहे है... और इसमें जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार का पैसा लगता है। इसलिए हमें अपराध और भ्रष्टाचार की प्रकृति को समझना होगा और इसके कारणों का पता लगाने के लिए जड़ तक पहुंचना होगा।’’

कार्यक्रम के दौरान, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और सीबीआई के सर्वश्रेष्ठ जांच अधिकारियों के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों के लिए एक अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं को पदक प्रदान किए। उन्होंने शिलांग, पुणे और नागपुर स्थित सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन भी किया। सीबीआई के हीरक जयंती समारोह वर्ष पर प्रधानमंत्री ने एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया तथा सीबीआई के ट्विटर हैंडल की भी शुरुआत की। सीबीआई की स्थापना भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से 01 अप्रैल, 1963 को जारी एक संकल्प के जरिये की गई थी।

दिल्ली के सरकारी बंगलों में रह रहे हैं 'लुटियंस'

दिल्ली के सरकारी बंगलों में रह रहे हैं 'लुटियंस'

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सात निवासी निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी ‘‘लुटियंस दिल्ली’’ के सरकारी बंगलों में रह रहे हैं। आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘लुटियंस दिल्ली में विभिन्न पूलों में कुल 520 सरकारी बंगले हैं जिनमें 319 बंगले टाइप सात और 201 बंगले टाइप आठ (श्रेणी के) हैं।’’

मंत्री ने कहा कि सात निवासी इन बंगलों में बिना अनुमति के रह रहे हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपनी भूमि को हर प्रकार के अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए नियमित रूप से विध्वंस अभियान चला रह है।

किशोर ने कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में, डीडीए द्वारा दक्षिण दिल्ली में 12 विध्वंस अभियान चलाए गए थे और 11.02 एकड़ भूमि को पुन: प्राप्त किया गया तथा किसी भी संपत्ति को सील नहीं किया गया। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-172, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, अप्रैल 4, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 2 अप्रैल 2023

सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ दिया जाएगा: शाह

सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ दिया जाएगा: शाह

अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाने के साथ ही चेतावनी भरे स्वर में कहा कि 2024 में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका’ दिया जाएगा। शाह ने नवादा जिले के हिसुवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ और सासाराम में सांप्रदायिक तनाव के लिए पूरी तरह राज्य की नीतीश कुमार नीत सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों शहरों में आग लगी है और वह सासाराम में हिंसा की वजह से वहां नहीं जा पाए। भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह ने सासाराम की स्थिति के बारे में कहा कि वहां पर लोग मारे जा रहे हैं और गोलियां चल रही हैं।

प्रशासन का कहना है कि सासाराम और बिहारशरीफ में दंगों में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है। भाजपा ने सासाराम में सीआरपीसी की धारा 144 लगाने को शाह की यात्रा को रद्द करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है, जो सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर एक समारोह में शामिल होने वाले थे। हालांकि, रोहतास जिले के प्रशासन ने दावा किया है कि कोई निषेधाज्ञा लागू नहीं की गई है और उन पुलिस कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जो कैमरे के सामने लोगों को इसलिए घरों के अंदर रहने के लिए कहते हुए पकड़े गए हैं, क्योंकि "धारा 144 लागू है।"

शाह ने कहा “मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए बिहार के राज्यपाल से बात की। ललन सिंह (जद (यू) के अध्यक्ष) इसका विरोध कर रहे हैं। उन्हें याद रखना चाहिए कि मैं देश का गृह मंत्री हूं। अगर बिहार में अराजकता कायम है, तो मैं मूक दर्शक नहीं बन सकता। राज्य देश का एक हिस्सा है। ’’उन्होंने कहा,‘‘ 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सत्ता में लाएं, और विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें। सारे दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा।’’ शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार खुद ही गिर जाएगी । उन्होंने नीतीश कुमार की ‘‘महागठबंधन’’ सरकार के कार्यकाल में ‘भ्रष्टाचार’, ‘अराजकता’ और ‘दमन’ का माहौल व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था मोदी जी ही ठीक कर सकते हैं।

शाह ने नीतीश के लिए राजग के दरवाजे हमेशा के लिए बंद होने के अपने कथन को फिर से दोहराते हुए कहा कि पिछले साल अगस्त में भाजपा को धोखा देने वाले नीतीश कुमार को एक सहयोगी के रूप में कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्व गठबंधन सहयोगी जद (यू) को अपने धुर विरोधियों राजद, कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के साथ एक ही पलड़े में रखते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस, जनता दल यू, राजद और ममता - इन सभी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध किया था, लेकिन मोदी जी ने एक सुबह आधारशिला रखी और अब मंदिर आकार ले रहा है। ’’

अपने करीब 30 मिनट के भाषण में पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने ‘महागठबंधन’ की खामियों को उजागर करते हुए कहा कि राजद प्रमुख और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन वह नीतीश को नहीं जानते हैं। नरेन्द्र मोदी के सत्ता में तीसरी बार लौटने के बाद नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना चूर-चूर हो जाएगा और वह तेजस्वी को सत्ता नहीं सौंपेंगे।’’ शनिवार की रात को बिहार पहुंचे शाह ने हिसुआ के लिए रवाना होने से पूर्व भाजपा नेताओं के साथ चर्चा की और अपने विरोधियों पर ‘‘तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया’’, जिसने आतंकवाद को पनपने में मदद की।

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें।

 उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिस पर डिप्टी सीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।

डिप्टी सीएम ने यूपीपीसीएल, यूपीसिडकों, यूपीआरएनएन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर आयुक्त व पीओ डूडा यह सुनिश्चित करें कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को निर्धारित स्थान पर जगह का आवंटन पैसा मिलते ही कर दिया जाएं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है। 

साथ ही सीएमओ को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है। दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने डीएम व सीएमओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सयक अनिवार्य रूप से बैठे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये।

डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने डीएम को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। पुरानी टंकी जो किसी कारण से क्रियाशील नहीं है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है तथा सीडीओ इस कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य को पूरा करायेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक शौचालय क्रियाशील स्थिति में हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं पर सामुदायिक शौचालय बंद न मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। 

बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को चिन्हित कर बदलने का निर्देश दिया है, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं पर निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने गोवंशों को आश्रय स्थलों में रखने के लिए कहा है, जिससे कि किसानों व सड़क पर आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गो आश्रय स्थलों पर हरे चारे की व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। 

साथ ही कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। डिप्टी सीएम ने सभी पंचायत भवनों में इण्टरनेट कनेक्शन हर हाल में सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है । डिप्टी सीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक रजिस्ट्रेशन से छूटने न पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बच्चों को समय से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, बाल विकास पुष्टाहार, आईजीआरएस, पर्यटन व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर पात्र लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, एमएलए करछना पीयूष रंजन निषाद एमएलए फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, एमएलए शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अर्जुन अवॉर्ड, पूर्व क्रिकेटर सलीम का निधन: खेल 

अर्जुन अवॉर्ड, पूर्व क्रिकेटर सलीम का निधन: खेल 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। फारवर्ड शॉर्ट लेग के सर्वश्रेष्ठ फील्डर एवं छक्का स्पेशलिस्ट के साथ-साथ देश के पहले अर्जुन अवॉर्डी पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है। पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी और जांघ की हड्डी टूटने की परेशानी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर ने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। रविवार को गुजरात के जामनगर में देश के पहले अर्जुन अवॉर्ड एवं छक्का स्पेशलिस्ट पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया है। 88 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे और इसी साल के जनवरी महीने में पूर्व क्रिकेटर अपने घर में गिर गए थे। जिससे उनकी जान की हड्डी टूट गई थी।

सलीम दुर्रानी देश के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें वर्ष 1960 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। दुनिया को छोड़कर गए पूर्व क्रिकेटर ने अपने जीवन में 29 टेस्ट मैच खेले और इनमें 1202 रन बनाए उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाने के अलावा अपने क्रिकेट जीवन में 755 विकेट भी लिए हैं। 1961 62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में वह भारत की जीत के हीरो रहे थे। सलीम दुर्रानी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाते थे। सलीम दुर्रानी को छक्का स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...