रविवार, 2 अप्रैल 2023

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डिप्टी सीएम ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। डिप्टी सीएम ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें।

 उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिस पर डिप्टी सीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।

डिप्टी सीएम ने यूपीपीसीएल, यूपीसिडकों, यूपीआरएनएन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर आयुक्त व पीओ डूडा यह सुनिश्चित करें कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को निर्धारित स्थान पर जगह का आवंटन पैसा मिलते ही कर दिया जाएं, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है। 

साथ ही सीएमओ को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है। दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने डीएम व सीएमओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सयक अनिवार्य रूप से बैठे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये।

डिप्टी सीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने डीएम को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। पुरानी टंकी जो किसी कारण से क्रियाशील नहीं है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है तथा सीडीओ इस कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य को पूरा करायेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक शौचालय क्रियाशील स्थिति में हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं पर सामुदायिक शौचालय बंद न मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। 

बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को चिन्हित कर बदलने का निर्देश दिया है, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं पर निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने गोवंशों को आश्रय स्थलों में रखने के लिए कहा है, जिससे कि किसानों व सड़क पर आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गो आश्रय स्थलों पर हरे चारे की व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है। 

साथ ही कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। डिप्टी सीएम ने सभी पंचायत भवनों में इण्टरनेट कनेक्शन हर हाल में सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है । डिप्टी सीएम ने श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर सभी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक रजिस्ट्रेशन से छूटने न पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। डिप्टी सीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बच्चों को समय से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डिप्टी सीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, बाल विकास पुष्टाहार, आईजीआरएस, पर्यटन व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर पात्र लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा है। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, एमएलए करछना पीयूष रंजन निषाद एमएलए फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, एमएलए शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अर्जुन अवॉर्ड, पूर्व क्रिकेटर सलीम का निधन: खेल 

अर्जुन अवॉर्ड, पूर्व क्रिकेटर सलीम का निधन: खेल 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। फारवर्ड शॉर्ट लेग के सर्वश्रेष्ठ फील्डर एवं छक्का स्पेशलिस्ट के साथ-साथ देश के पहले अर्जुन अवॉर्डी पूर्व क्रिकेटर का निधन हो गया है। पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी और जांघ की हड्डी टूटने की परेशानी से जूझ रहे पूर्व क्रिकेटर ने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है। रविवार को गुजरात के जामनगर में देश के पहले अर्जुन अवॉर्ड एवं छक्का स्पेशलिस्ट पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन हो गया है। 88 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित चल रहे थे और इसी साल के जनवरी महीने में पूर्व क्रिकेटर अपने घर में गिर गए थे। जिससे उनकी जान की हड्डी टूट गई थी।

सलीम दुर्रानी देश के ऐसे पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें वर्ष 1960 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। दुनिया को छोड़कर गए पूर्व क्रिकेटर ने अपने जीवन में 29 टेस्ट मैच खेले और इनमें 1202 रन बनाए उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाने के अलावा अपने क्रिकेट जीवन में 755 विकेट भी लिए हैं। 1961 62 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में वह भारत की जीत के हीरो रहे थे। सलीम दुर्रानी फॉरवर्ड शॉर्ट लेग के सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाते थे। सलीम दुर्रानी को छक्का स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता था।

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

संदीप मिश्र 

सुल्तानपुर/बल्दीराय। भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि बकरी और गधे के दूध से बना साबुन महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाता है। इसलिए बकरी और गधे के दूध का साबुन बनाएं। जिससे महिलाओं की सुंदरता बढे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएं। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बल्दीराय में शनिवार को आयोजित की गई चौपाल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में चौपाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कह रही है कि गधे के दूध का साबुन महिला के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है।

एक बहुत मशहूर विदेशी रानी क्लियोपैट्रा गधे के दूध से स्नान करती थी। उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन 500 रुपए में बिक रहा है। क्यों नहीं स्थानीय लोग बकरी एवं गधे का दूध का साबुन बनाकर आर्थिक लाभ के साथ सुंदरता हासिल नहीं करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि बकरी एवं गधे के दूध का साबुन बनाएं जिससे महिलाओं की सुंदरता में निखार आने के साथ इनका निर्माण करने वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सके।

चुनाव से पहले विधायक का विधानसभा से इस्तीफा 

चुनाव से पहले विधायक का विधानसभा से इस्तीफा 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु/सिरसी। कर्नाटक के आरसिकेरे निर्वाचन क्षेत्र के जनता दल (एस) विधायक के एम शिवलिंगे गौड़ा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। गौड़ा ने यहां विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़ी कागेरी से भेंट की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा।

कर्नाटक के हासन जिले के आरसिकेरे से तीन बार के विधायक गौड़ा जदएस नेतृत्व के साथ अपने मतभेद को लेकर मुखर रहे हैं और हाल के दिनों में उन्होंने पार्टी से दूरी भी बनाये रखी है। उन्होंने हाल में कहा था कि वह कांग्रेस की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और ऐसी संभावना है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस उन्हें आरसिकेरे से अपना प्रत्याशी बना सकती है। गौड़ा पिछले कुछ दिनों में जदएस छोड़ने वाले तीसरे विधायक हैं।

शिकायतों की जांच के लिए कार्यबल गठित, घोषणा 

शिकायतों की जांच के लिए कार्यबल गठित, घोषणा 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए हर जिले में कार्यबल गठित करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि निजी स्कूलों के खिलाफ कई माता-पिता और छात्रों की शिकायतें मिली हैं कि वे किताबों और पुस्तिकाओं और कई अन्य चीजों के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं, जिसके मद्देनजर स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह फैसला किया है।

बयान में बताया गया है कि हर कार्यबल में एक जिले से तीन प्रधानाचार्य होंगे। इसमें कहा गया कि कार्यबल शिक्षा मंत्री को मिली शिकायत की जांच करेगा और नियामक प्राधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी कई शिकायतें मिली हैं और राज्य सरकार शिक्षा को व्यवसाय नहीं बनने देगी।

उन्होंने कहा कि सभी काम कानून एवं नियमों के अनुसार होंगे और उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैंस ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से निजी स्कूलों को पत्र जारी कर उनसे किताबों, पुस्तिकाओं और शुल्क के संबंध में स्कूल नियामक प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करने को कहा गया था। बैंस ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि निजी स्कूल पहली कक्षा की किताबें 7,000 रुपये में बेच रहे हैं। 

15 मई से शुरू होगी पहली 'अंतरराष्ट्रीय उड़ान' सेवा

15 मई से शुरू होगी पहली 'अंतरराष्ट्रीय उड़ान' सेवा

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 15 मई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी। इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को उत्कल दिवस के मौके पर इस उड़ान के टिकट की बिक्री शुरू की।

एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुबई तक हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि दुबई की पहली उड़ान के लिए दस हजार रुपये प्रति सीट किराया निर्धारित किया गया है। पटनायक ने कहा, विकास के लिए कनेक्टिविटी अहम है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े हब में से एक दुबई तक सीधी कनेक्टिविटी से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के सफर का रास्ता खुलेगा।

इंडिगो के वैश्विक बिक्री के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि विमानन कंपनी किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने में अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक तक सीधी उड़ानों का भी संचालन किया जाएगा।

'वाईएसआरसी' की सरकार में लोग खुश नहीं हैं: लोकेश

'वाईएसआरसी' की सरकार में लोग खुश नहीं हैं: लोकेश

इकबाल अंसारी 

अमरावती/धर्मवरम। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसी) की सरकार में किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं हैं और सभी त्रस्त हैं। तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने अपनी पदयात्रा युवा गालम में यह टिप्पणी की, जो शनिवार को धर्मवरम विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई। लोकेश के अनुसार, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी सभी कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या कम कर रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, टीआईडीसीओ मकान तेदेपा सरकार के दौरान बनाए गए थे, लेकिन जगन इन्हें अपनी सरकार द्वारा बनाए मकान बताने के लिए इन पर फिर से पुताई करवा रहे हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश का कर्ज बढ़कर 10.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। नायडू ने कहा, मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि राज्य किस ओर जा रहा है। रेड्डी भारी कर लगा रहे हैं और साथ ही लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज ले रहे हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...