रविवार, 2 अप्रैल 2023

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

बकरी व गधे के दूध से बना 'साबुन' सुंदरता बढ़ाता हैं

संदीप मिश्र 

सुल्तानपुर/बल्दीराय। भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि बकरी और गधे के दूध से बना साबुन महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाता है। इसलिए बकरी और गधे के दूध का साबुन बनाएं। जिससे महिलाओं की सुंदरता बढे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएं। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बल्दीराय में शनिवार को आयोजित की गई चौपाल का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में चौपाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कह रही है कि गधे के दूध का साबुन महिला के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है।

एक बहुत मशहूर विदेशी रानी क्लियोपैट्रा गधे के दूध से स्नान करती थी। उन्होंने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन 500 रुपए में बिक रहा है। क्यों नहीं स्थानीय लोग बकरी एवं गधे का दूध का साबुन बनाकर आर्थिक लाभ के साथ सुंदरता हासिल नहीं करते हैं। उन्होंने सलाह दी कि बकरी एवं गधे के दूध का साबुन बनाएं जिससे महिलाओं की सुंदरता में निखार आने के साथ इनका निर्माण करने वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सके।

चुनाव से पहले विधायक का विधानसभा से इस्तीफा 

चुनाव से पहले विधायक का विधानसभा से इस्तीफा 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु/सिरसी। कर्नाटक के आरसिकेरे निर्वाचन क्षेत्र के जनता दल (एस) विधायक के एम शिवलिंगे गौड़ा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। गौड़ा ने यहां विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़ी कागेरी से भेंट की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा।

कर्नाटक के हासन जिले के आरसिकेरे से तीन बार के विधायक गौड़ा जदएस नेतृत्व के साथ अपने मतभेद को लेकर मुखर रहे हैं और हाल के दिनों में उन्होंने पार्टी से दूरी भी बनाये रखी है। उन्होंने हाल में कहा था कि वह कांग्रेस की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और ऐसी संभावना है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस उन्हें आरसिकेरे से अपना प्रत्याशी बना सकती है। गौड़ा पिछले कुछ दिनों में जदएस छोड़ने वाले तीसरे विधायक हैं।

शिकायतों की जांच के लिए कार्यबल गठित, घोषणा 

शिकायतों की जांच के लिए कार्यबल गठित, घोषणा 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों की जांच के लिए हर जिले में कार्यबल गठित करने की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को बताया गया कि निजी स्कूलों के खिलाफ कई माता-पिता और छात्रों की शिकायतें मिली हैं कि वे किताबों और पुस्तिकाओं और कई अन्य चीजों के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं, जिसके मद्देनजर स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने यह फैसला किया है।

बयान में बताया गया है कि हर कार्यबल में एक जिले से तीन प्रधानाचार्य होंगे। इसमें कहा गया कि कार्यबल शिक्षा मंत्री को मिली शिकायत की जांच करेगा और नियामक प्राधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी कई शिकायतें मिली हैं और राज्य सरकार शिक्षा को व्यवसाय नहीं बनने देगी।

उन्होंने कहा कि सभी काम कानून एवं नियमों के अनुसार होंगे और उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैंस ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से निजी स्कूलों को पत्र जारी कर उनसे किताबों, पुस्तिकाओं और शुल्क के संबंध में स्कूल नियामक प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करने को कहा गया था। बैंस ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि निजी स्कूल पहली कक्षा की किताबें 7,000 रुपये में बेच रहे हैं। 

15 मई से शुरू होगी पहली 'अंतरराष्ट्रीय उड़ान' सेवा

15 मई से शुरू होगी पहली 'अंतरराष्ट्रीय उड़ान' सेवा

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 15 मई से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी। इंडिगो दुबई तक सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को उत्कल दिवस के मौके पर इस उड़ान के टिकट की बिक्री शुरू की।

एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुबई तक हवाई सेवा उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि दुबई की पहली उड़ान के लिए दस हजार रुपये प्रति सीट किराया निर्धारित किया गया है। पटनायक ने कहा, विकास के लिए कनेक्टिविटी अहम है और यह हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। विमानन क्षेत्र के सबसे बड़े हब में से एक दुबई तक सीधी कनेक्टिविटी से दुनिया के विभिन्न हिस्सों के सफर का रास्ता खुलेगा।

इंडिगो के वैश्विक बिक्री के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा कि विमानन कंपनी किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी का दायरा बढ़ाने में अग्रणी रही है। उन्होंने बताया कि दुबई के बाद भुवनेश्वर से सिंगापुर और बैंकॉक तक सीधी उड़ानों का भी संचालन किया जाएगा।

'वाईएसआरसी' की सरकार में लोग खुश नहीं हैं: लोकेश

'वाईएसआरसी' की सरकार में लोग खुश नहीं हैं: लोकेश

इकबाल अंसारी 

अमरावती/धर्मवरम। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता नारा लोकेश ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसी) की सरकार में किसी भी वर्ग के लोग खुश नहीं हैं और सभी त्रस्त हैं। तेदेपा महासचिव नारा लोकेश ने अपनी पदयात्रा युवा गालम में यह टिप्पणी की, जो शनिवार को धर्मवरम विधानसभा क्षेत्र में दाखिल हुई। लोकेश के अनुसार, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी सभी कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या कम कर रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, टीआईडीसीओ मकान तेदेपा सरकार के दौरान बनाए गए थे, लेकिन जगन इन्हें अपनी सरकार द्वारा बनाए मकान बताने के लिए इन पर फिर से पुताई करवा रहे हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश का कर्ज बढ़कर 10.3 लाख करोड़ रुपये हो गया है। नायडू ने कहा, मुझे सच में समझ नहीं आ रहा है कि राज्य किस ओर जा रहा है। रेड्डी भारी कर लगा रहे हैं और साथ ही लाखों-करोड़ों रुपये का कर्ज ले रहे हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-171, (वर्ष-06)

2. सोमवार, अप्रैल 3, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...