शनिवार, 1 अप्रैल 2023

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-170, (वर्ष-06)

2. रविवार, अप्रैल 2, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 


एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी....

संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 31 मार्च, 2023 को 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रिजल्ट वितरण के इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खिल उठे, जब उन्हें उनके परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन, पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने की। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनता जनार्दन का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्कूल चले हम, मेरी  बेटी मेरा स्वाभिमान आदि थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अभिभावक और शिक्षक के बीच एक ऐसे सेतु का निर्माण करना होता है। जिसमें आपसी सहमति के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की चर्चा करना है। मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज 100% परीक्षा परिणाम देने वाला संस्थान है। हमारे इस संस्थान में आधुनिकतम प्रयोगशाला जिसमें वैज्ञानिक उपकरण के साथ-साथ हर वह संसाधन उपस्थित है, जो बच्चों के अंदर विज्ञान को पढ़ने की और समझने की जागरूकता पैदा करता है।

यहां के पुस्तकालय में बच्चे आसानी से पुस्तके प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। यहां के प्राइमरी सेक्शन में डिजिटल क्लासेस चल रही है। जिसमें नाना प्रकार के विषयों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही साथ कंप्यूटर लैब भी बच्चों के लिए उपलब्ध है। सबसे महत्वपूर्ण खेलकूद से संबंधित हर प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं, जो कि बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास को व्यवस्थित करती है।

नर्सरी सेक्शन से अर्पित यादव ने प्रथम रैंक, अभी यादव द्वितीय रैंक ,आदित्य यादव तृतीय, रैंक एलकेजी से प्रथम रैंक अभी विश्वकर्मा, द्वितीय रैंक उज्जवल केसरवानी, तृतीय रैंक मोहम्मद बिलाल,यूकेजी से स्वीक्षा सिंह प्रथम स्थान, अवनि शुक्ला द्वितीय स्थान तथा सॉरी यादव तृतीय स्थान, क्लास फर्स्ट से आदित्य यादव प्रथम स्थान, पुष्पराज यादव द्वितीय स्थान, तथा रचित शर्मा तृतीय स्थान क्लास सेकंड से अक्षत केसरवानी प्रथम स्थान, श्रेया पाल द्वितीय, स्थान अमरीश जमीर तृतीय स्थान ,क्लास थर्ड से कृष्णा केसरवानी प्रथम स्थान ,पंखुड़ी केसरवानी द्वितीय स्थान, दिव्यांशी पटेल तृतीय स्थान, क्लास फोर्थ से यशी केसरवानी प्रथम स्थान ,शिवानी यादव द्वितीय स्थान, कान्हा केसरवानी तृतीय स्थान, क्लास फिफ्थ से अनुश्री प्रथम स्थान, विदित कुमार द्वितीय स्थान, अनमोल त्रिपाठी तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ से अनोखी प्रथम स्थान, ध्रुव केसरवानी द्वितीय स्थान, रवि सिंह तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ बी से रूद्र सिंह प्रथम स्थान, आदित्य यादव द्वितीय स्थान, नैतिक सिंह तृतीय स्थान, क्लास सेवंथ ए से सचिन केसरवानी प्रथम स्थान, स्वास्थ्य यादव द्वितीय स्थान ,साक्षी केसरवानी द्वितीय स्थान, आरूषी शर्मा तृतीय स्थान ,क्लास सेवंथ बी से विक्रम कुमार प्रथम स्थान, वैभव सिंह द्वितीय स्थान, रचित तिवारी तृतीय स्थान, क्लास 8 से प्रज्ञा गॉड प्रथम स्थान, अनामिका द्वितीय स्थान, अंचल मौर्या तृतीय स्थान ,क्लास 8 सीबीएसई प्रिंस राजपूत प्रथम स्थान, सक्षम केसरवानी द्वितीय स्थान, प्रखर शर्मा तृतीय स्थान, सीबीएसई नाइंथ ऐ से अनन्या प्रथम स्थान, सुनिधि द्वितीय स्थान तथा जया तृतीय स्थान नाइस बी से विनीत चंद्र प्रथम स्थान, रामजी जयसवाल द्वितीय स्थान, नरसिंह केसरवानी तृतीय स्थान, वही यूपी बोर्ड से साक्षी प्रथम स्थान सुमित मौर्य, द्वितीय स्थान तथा जूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, उर्वशी गुप्ता, सुमन कुशवाहा, गायत्री चावला, आरपी चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह, रुखसार, बद्री विशाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

कौशाम्बी: डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया 

कौशाम्बी: डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया 


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मंझनपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लॉस रूम के निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति आदि जानकारी प्राप्त करते हुए अध्यापिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने स्टोर रूम में रखे खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता को भी परखा तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ ही फूल के पौधे लगवाने तथा ई.ओ., मंझनपुर को चहारदीवारी की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह एवं ईओ सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

'वृत्तचित्र' के निर्माण से जुड़ी टीम से मुलाकात: राष्ट्रपति 

'वृत्तचित्र' के निर्माण से जुड़ी टीम से मुलाकात: राष्ट्रपति 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले वृत्तचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने चित्र के साथ एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑस्कर विजेता वृतचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की।

उन्होंने पुरस्कार जीतने के लिए इन्हें बधाई दी और प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्वक रहने और भारतीय परंपराओं के संरक्षण को प्रदर्शित करने के लिए उनकी सराहना की। 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में ‘‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’’ श्रेणी में पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था। एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की थी।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने की मंजूरी 

अखिलेश पांडेय/सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी/न्यूयॉर्क। अमेरिका की एक ग्रैंड ज्यूरी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (76) पर 2016 के कैंपेन के दौरान पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को हश मनी (चुप रहने के लिए किसी को किया गया भुगतान) देने के मामले में अभियोग चलाने की मंज़ूरी दी है। अमेरिका के इतिहास में यह किसी भी पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पहला आपराधिक मामला है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 2016 में एक पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। इसी के साथ ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं। यही नहीं, फैसले से 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने की उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

मामले की जांच कर रहे मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग के कार्यालय ने पुष्टि की कि उसने अनिर्दिष्ट आरोपों पर ट्रंप के आत्मसमर्पण के लिए समन्वय करने के इरादे से बृहस्पतिवार को उनके वकीलों से संपर्क किया था। ब्रैग के प्रवक्ता ने बताया कि अभियोग के संबंध में मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी के कार्यालय में ट्रंप के आत्मसमर्पण को लेकर समन्वय के लिए पूर्व राष्ट्रपति के अटॉर्नी से संपर्क किया गया है और सुनवाई की तारीख तय होने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी।  

खबर के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले पांच अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने एक पोर्न स्टार को कथित संबंधों को लेकर चुप रहने के लिए धन देने के मामले में 76 वर्षीय ट्रंप के खिलाफ अभियोग चलाने का फैसला किया है। खबर में कहा गया है कि यह निर्णय एक ऐतिहासिक फैसला है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया को हिलाकर रख देगा। ट्रंप देश के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जो आपराधिक आरोपों का सामना करेंगे।

ट्रंप ने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दी थीं। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने सीबीएस न्यूज को बताया कि ऐसी संभावना है कि ट्रंप फ्लोरिडा से सोमवार को न्यूयॉर्क आएंगे और मंगलवार को अदालत में पेश होंगे। सुनवाई के संक्षिप्त रहने की संभावना है, जिसमें उन पर लगाए गए आरोप पढ़कर सुनाए जाएंगे। ट्रंप ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने इस अभियोग को राजनीतिक उत्पीड़न और चुनाव में हस्तक्षेप का प्रयास करार दिया है।

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को सजा देने के लिए न्यायिक प्रणाली को हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। उन्होंने मैनहट्टन के जिला अटॉर्नी पर (अमेरिका के) राष्ट्रपति जो बाइडन के गंदे काम करने का आरोप लगाया। ट्रंप के वकील सुसन नेचेलेस और जोसेफ टैकोपिना ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने कोई अपराध नहीं किया है और उन्होंने अदालत में इस राजनीतिक अभियोजन का मजबूती से मुकाबला करने का संकल्प लिया है।

यह मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए 1.30 लाख डॉलर के भुगतान में ट्रंप की संलिप्तता की जांच से जुड़ा है। आरोप है कि यह भुगतान इसलिए किया गया, ताकि डेनियल्स रिपब्लिकन नेता ट्रंप से अपने कथित यौन संबंधों पर चुप रहें। राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की होड़ में शामिल विवेक रामास्वामी और निकी हेली ने आरोप लगाया कि ट्रंप के खिलाफ अभियोग बदले की राजनीति है।

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लंदन। अपनी संतानों को अनुशासन में रखने के लिए उनके साथ सख्ती बरतने वाले माता-पिता के बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा अन्य बच्चों के मुकाबले डेढ़ गुणा अधिक होता है। अनुसंधानकर्ताओं ने तीन, पांच और नौ साल की उम्र के बच्चों में घबराहट, समाज से दूर रहने, गुस्सा और अत्यधिक सक्रिय रहने जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े लक्षणों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि 7,500 से अधिक बच्चों में से 10 प्रतिशत बच्चों में खराब मानसिक स्वास्थ्य का अत्यधिक जोखिम है और अधिक सख्ती बरतने वाले माता-पिता के बच्चों के इस श्रेणी में आने की अधिक संभावना है। ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और आयरलैंड स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया और इसे एक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

सख्ती बरतने का तात्पर्य शारीरिक या मनोवैज्ञानिक दोनों तरह के तरीकों से है। इसमें बच्चों पर बार-बार चिल्लाना, उन्हें अक्सर शारीरिक रूप से दंडित करना, गलत व्यवहार करने पर उन्हें अलग-थलग करना, उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाना या माता पिता का अपने मिजाज के हिसाब से बच्चों को सजा देना शामिल है। इस अनुसंधान के लेखक एवं कैम्बिज विश्वविद्यालय में कार्यरत आयोनिस कैटसेंटोनिस ने कहा, ‘‘10 में से एक बच्चा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के अत्यधिक खतरे की श्रेणी में आती है। यह बात चिंताजनक है और हमें यह पता होना चाहिए कि बच्चों का पालन-पोषण करने का तरीका इसमें क्या भूमिका निभाता है।’’

जिन बच्चो को अध्ययन में शामिल किया गया, उनमें से 83.5 प्रतिशत बच्चे नौ साल की उम्र तक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कम जोखिम की श्रेणी में रहे, जबकि 6.43 बच्चे मध्यम खतरे की श्रेणी और 10.07 बच्चे अत्यधिक खतरे की श्रेणी में रहे। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि सख्ती से पालन-पोषण करने पर बच्चे के अत्यधिक खतरे की श्रेणी में आने की आशंका डेढ़ गुणा अधिक और मध्यम खतरे की श्रेणी में आने की आशंका 1.6 गुणा अधिक होती है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...