शनिवार, 1 अप्रैल 2023

टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 89,351 इकाई हुई

टाटा मोटर्स की थोक बिक्री 89,351 इकाई हुई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बिकी आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था।

मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 इकाई की रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 इकाई की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 इकाई से 45 प्रतिशत बढ़कर 5,38,640 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नए मॉडल पेश किए जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला।

गांधी ने शिवकुमार की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

गांधी ने शिवकुमार की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक में तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के डॉ. शिवकुमार स्वामीगलू की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री गांधी ने कहा कि श्री शिवकुमार स्वामी ने अपने पीछे मानवता की निःस्वार्थ सेवा की विरासत छोड़ी है और अपना जीवन मुख्य रूप से शिक्षा के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया है।

उन्होंने कहा, “परम पूज्य, कर्नाटक के तुमकुरु में सिद्धगंगा मठ के डॉ. श्री शिवकुमार स्वामीगलु को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।” उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा,“चलते भगवान" के रूप में प्रतिष्ठित, स्वामीगलू ने मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा की विरासत को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने अपना जीवन मुख्य रूप से शिक्षा के माध्यम से गरीबों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया।" उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए द्रष्टा की शिक्षाएँ एक मार्गदर्शक प्रकाश बनी रहेंगी।”

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-170, (वर्ष-06)

2. रविवार, अप्रैल 2, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 31 मार्च 2023

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 

कौशाम्बी: 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन 


एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में आयोजित हुई 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी....

संजय गुप्ता पूर्व विधायक चायल ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार

कौशाम्बी। भरवारी स्थित एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 31 मार्च, 2023 को 'शिक्षक अभिभावक' संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रिजल्ट वितरण के इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे खिल उठे, जब उन्हें उनके परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन, पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने की। बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनता जनार्दन का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती वंदना, गणेश वंदना ,स्कूल चले हम, मेरी  बेटी मेरा स्वाभिमान आदि थे। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अभिभावक और शिक्षक के बीच एक ऐसे सेतु का निर्माण करना होता है। जिसमें आपसी सहमति के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की चर्चा करना है। मुख्य अतिथि संजय कुमार गुप्ता ने अपने अभिभाषण में कहा कि एनडी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज 100% परीक्षा परिणाम देने वाला संस्थान है। हमारे इस संस्थान में आधुनिकतम प्रयोगशाला जिसमें वैज्ञानिक उपकरण के साथ-साथ हर वह संसाधन उपस्थित है, जो बच्चों के अंदर विज्ञान को पढ़ने की और समझने की जागरूकता पैदा करता है।

यहां के पुस्तकालय में बच्चे आसानी से पुस्तके प्राप्त कर सकते हैं, जो उन्हें चाहिए। यहां के प्राइमरी सेक्शन में डिजिटल क्लासेस चल रही है। जिसमें नाना प्रकार के विषयों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ ही साथ कंप्यूटर लैब भी बच्चों के लिए उपलब्ध है। सबसे महत्वपूर्ण खेलकूद से संबंधित हर प्रकार के उपकरण उपलब्ध हैं, जो कि बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास को व्यवस्थित करती है।

नर्सरी सेक्शन से अर्पित यादव ने प्रथम रैंक, अभी यादव द्वितीय रैंक ,आदित्य यादव तृतीय, रैंक एलकेजी से प्रथम रैंक अभी विश्वकर्मा, द्वितीय रैंक उज्जवल केसरवानी, तृतीय रैंक मोहम्मद बिलाल,यूकेजी से स्वीक्षा सिंह प्रथम स्थान, अवनि शुक्ला द्वितीय स्थान तथा सॉरी यादव तृतीय स्थान, क्लास फर्स्ट से आदित्य यादव प्रथम स्थान, पुष्पराज यादव द्वितीय स्थान, तथा रचित शर्मा तृतीय स्थान क्लास सेकंड से अक्षत केसरवानी प्रथम स्थान, श्रेया पाल द्वितीय, स्थान अमरीश जमीर तृतीय स्थान ,क्लास थर्ड से कृष्णा केसरवानी प्रथम स्थान ,पंखुड़ी केसरवानी द्वितीय स्थान, दिव्यांशी पटेल तृतीय स्थान, क्लास फोर्थ से यशी केसरवानी प्रथम स्थान ,शिवानी यादव द्वितीय स्थान, कान्हा केसरवानी तृतीय स्थान, क्लास फिफ्थ से अनुश्री प्रथम स्थान, विदित कुमार द्वितीय स्थान, अनमोल त्रिपाठी तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ से अनोखी प्रथम स्थान, ध्रुव केसरवानी द्वितीय स्थान, रवि सिंह तृतीय स्थान, क्लास सिक्स्थ बी से रूद्र सिंह प्रथम स्थान, आदित्य यादव द्वितीय स्थान, नैतिक सिंह तृतीय स्थान, क्लास सेवंथ ए से सचिन केसरवानी प्रथम स्थान, स्वास्थ्य यादव द्वितीय स्थान ,साक्षी केसरवानी द्वितीय स्थान, आरूषी शर्मा तृतीय स्थान ,क्लास सेवंथ बी से विक्रम कुमार प्रथम स्थान, वैभव सिंह द्वितीय स्थान, रचित तिवारी तृतीय स्थान, क्लास 8 से प्रज्ञा गॉड प्रथम स्थान, अनामिका द्वितीय स्थान, अंचल मौर्या तृतीय स्थान ,क्लास 8 सीबीएसई प्रिंस राजपूत प्रथम स्थान, सक्षम केसरवानी द्वितीय स्थान, प्रखर शर्मा तृतीय स्थान, सीबीएसई नाइंथ ऐ से अनन्या प्रथम स्थान, सुनिधि द्वितीय स्थान तथा जया तृतीय स्थान नाइस बी से विनीत चंद्र प्रथम स्थान, रामजी जयसवाल द्वितीय स्थान, नरसिंह केसरवानी तृतीय स्थान, वही यूपी बोर्ड से साक्षी प्रथम स्थान सुमित मौर्य, द्वितीय स्थान तथा जूही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्थान की डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार ने सभी बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर मयंक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज शर्मा, उर्वशी गुप्ता, सुमन कुशवाहा, गायत्री चावला, आरपी चतुर्वेदी, शैलेंद्र सिंह, रुखसार, बद्री विशाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

कौशाम्बी: डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया 

कौशाम्बी: डीएम ने विद्यालय का निरीक्षण किया 


कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मंझनपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने क्लॉस रूम के निरीक्षण के दौरान छात्राओं की उपस्थिति आदि जानकारी प्राप्त करते हुए अध्यापिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने रसोई घर के निरीक्षण के दौरान मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने स्टोर रूम में रखे खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता को भी परखा तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ ही फूल के पौधे लगवाने तथा ई.ओ., मंझनपुर को चहारदीवारी की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह एवं ईओ सुनील मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

'वृत्तचित्र' के निर्माण से जुड़ी टीम से मुलाकात: राष्ट्रपति 

'वृत्तचित्र' के निर्माण से जुड़ी टीम से मुलाकात: राष्ट्रपति 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले वृत्तचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन ने चित्र के साथ एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ऑस्कर विजेता वृतचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजाल्विस से मुलाकात की।

उन्होंने पुरस्कार जीतने के लिए इन्हें बधाई दी और प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्वक रहने और भारतीय परंपराओं के संरक्षण को प्रदर्शित करने के लिए उनकी सराहना की। 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' ने 95वें अकादमी पुरस्कारों में ‘‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’’ श्रेणी में पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच दिया था। एक दिन पहले ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माण से जुड़ी टीम के सदस्यों से मुलाकात की थी।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...