शुक्रवार, 31 मार्च 2023

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा

स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 

लंदन। अपनी संतानों को अनुशासन में रखने के लिए उनके साथ सख्ती बरतने वाले माता-पिता के बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित होने का खतरा अन्य बच्चों के मुकाबले डेढ़ गुणा अधिक होता है। अनुसंधानकर्ताओं ने तीन, पांच और नौ साल की उम्र के बच्चों में घबराहट, समाज से दूर रहने, गुस्सा और अत्यधिक सक्रिय रहने जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े लक्षणों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि 7,500 से अधिक बच्चों में से 10 प्रतिशत बच्चों में खराब मानसिक स्वास्थ्य का अत्यधिक जोखिम है और अधिक सख्ती बरतने वाले माता-पिता के बच्चों के इस श्रेणी में आने की अधिक संभावना है। ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और आयरलैंड स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन के शोधकर्ताओं ने यह अध्ययन किया और इसे एक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

सख्ती बरतने का तात्पर्य शारीरिक या मनोवैज्ञानिक दोनों तरह के तरीकों से है। इसमें बच्चों पर बार-बार चिल्लाना, उन्हें अक्सर शारीरिक रूप से दंडित करना, गलत व्यवहार करने पर उन्हें अलग-थलग करना, उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाना या माता पिता का अपने मिजाज के हिसाब से बच्चों को सजा देना शामिल है। इस अनुसंधान के लेखक एवं कैम्बिज विश्वविद्यालय में कार्यरत आयोनिस कैटसेंटोनिस ने कहा, ‘‘10 में से एक बच्चा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या के अत्यधिक खतरे की श्रेणी में आती है। यह बात चिंताजनक है और हमें यह पता होना चाहिए कि बच्चों का पालन-पोषण करने का तरीका इसमें क्या भूमिका निभाता है।’’

जिन बच्चो को अध्ययन में शामिल किया गया, उनमें से 83.5 प्रतिशत बच्चे नौ साल की उम्र तक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कम जोखिम की श्रेणी में रहे, जबकि 6.43 बच्चे मध्यम खतरे की श्रेणी और 10.07 बच्चे अत्यधिक खतरे की श्रेणी में रहे। अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि सख्ती से पालन-पोषण करने पर बच्चे के अत्यधिक खतरे की श्रेणी में आने की आशंका डेढ़ गुणा अधिक और मध्यम खतरे की श्रेणी में आने की आशंका 1.6 गुणा अधिक होती है।

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर सरकार की नजर 

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर सरकार की नजर 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर नजर रख रही है और ‘‘हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार’’ है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार-पांच दिन में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई और ये लोग पहले से ही किसी ‘‘अत्यंत गंभीर’’ बीमारी से ग्रसित थे। 

उन्होंने कहा कि आकलन में पता चला है कि संक्रमित लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई और उनकी मौत का मुख्य कारण कोविड नहीं था, लेकिन इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। केजरीवाल ने कोविड संबंधी हालात पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि चिंता करने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है और शहर की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार कोविड-19 संबंधी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और वह किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।’’ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

विधानसभा की सदस्यता से रामास्वामी का इस्तीफा 

विधानसभा की सदस्यता से रामास्वामी का इस्तीफा 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता ए टी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह अर्कलगुड से विधायक थे। रामास्वामी इस सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले जद (एस) के दूसरे विधायक हैं। इससे पहले 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

रामास्वामी ने यहां विधान सौध में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शहर में नहीं थे। वह अभी अपने गृहनगर सिरसी में हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे या कांग्रेस में। रामास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, "मैंने अर्कलगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है।

मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है और विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद मैं उनसे मिलूंगा और उनसे इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा।" उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए जद (एस) को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की और पूरी ईमानदारी से राज्य एवं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।

रामास्वामी ने कहा, "मैंने जद (एस) नहीं छोड़ा। उन्होंने खुद ही मुझे बाहर कर दिया... मैं धन बल का शिकार हुआ हूं। मैंने आज आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, मैं भविष्य के बारे में चर्चा करूंगा और फिर निर्णय लूंगा... अन्य दलों के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है।"

हाईकोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना ठोका

हाईकोर्ट ने केजरीवाल पर 25 हजार का जुर्माना ठोका

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। केजरीवाल पर गुजरात हाईकोर्ट ने पच्चीस हजार का जुर्माना ठोका है। केजरीवाल पर ये जुर्माना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री मांगने को लेकर लगाया गया है। गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है।

गुजरात हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच के जस्टिस बीरेन वैष्णव ने मुख्य सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को रद्द कर दिया, जिसमें पीएमओ के जन सूचना अधिकारी (पीआईओ) और गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय के पीआईओ को प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री का विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने पीएम की डिग्री मांगने के मामले में ही अरविंद केजरीवाल पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-169, (वर्ष-06)

2. शनिवार, अप्रैल 1, 2023

3. शक-1944, चैत्र, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 30 मार्च 2023

महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम आयोजित 

महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम आयोजित 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। विश्व हिंदू महासंघ भारत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा शशीकांत सरोहा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के पद पर घोषणा करते हुए नियुक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिससे हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी कार्यकर्ताओं ने शशीकांत सरोहा का फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। विश्व हिंदू महासंघ का मौ. बरखंडी पर स्थित सिद्ध पीठ बाबा भवानी नाथ मंदिर में सर्वप्रथम यज्ञ हवन आयोजित किया गया।

जिसमें पंडित लक्ष्मण कौशिक व सहयोगी पंडित ने वैदिक मंत्रों द्वारा हवन संपन्न कराया। इसके उपरांत मंचासीन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री स्वामी सत्यानंद गिरी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत, मुख्य प्रवक्ता योगी श्री राजकुमार नाथ  राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विश्व हिंदू महासंघ भारत, स्वामी श्री रामेश्वर आनंद जी महाराज, श्री प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत, नरेश प्रधान मेरठ प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ का जुगमिंदर सिंह मलिक हरियाणा प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी, अरविंद कौशिक निवर्तमान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग गोयल निवर्तमान जिला मंत्री, मनोज रोहिल्ला वर्तमान नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी, प्रदीप निरवाल निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष, निशांत सरोहा जिला मंत्री पिछड़ा प्रकोष्ठ भाजपा, पंकज वालिया मंडल अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ भारत, डॉ. सत्यपाल सिंह बागला, सुधीर शास्त्री, संजय सिंह निरवाल आदि ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंच का संचालन मनोज रोहिल्ला ने किया। इसके उपरांत सभी मुख्य अतिथि मंदिर से पदयात्रा करते हुए शशिकांत सरोहा के घर पहुंचे और शशिकांत सरोहा और निशांत सरोहा ने उनके चरण धोकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं, श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री सत्यानंद गिरी महाराज खुश होकर सभी को आशीर्वाद दिया‌। इस अवसर पर कुलदीप सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज हरियाणा,  इंद्रपाल अतर सिंह, विनोद, सुमित कौशिक, कमल कांत सरोहा, अभय निर्वाल, वैभव शास्त्री ,सोनू धीमान, डॉ अशोक बांग्ला, इंद्रपाल सेन, अतर सिंह, सतेंद्र नामदेव मांगेराम नामदेव आदि भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं उपस्थिति रहें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...