बुधवार, 29 मार्च 2023

शामली: समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

शामली: समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। नगर के माजरा रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक अखिल भारतीय योगीनाथ उपाध्याय समाज (रजि0) द्वारा योजना ग्लोबल पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मनीष कुमार खोखर एडवोकेट के द्वारा की गई। उसमें मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सुभाष चंद कैप्टन, समिति के संस्थापक योगी बाबू राम उपाध्याय ने अध्यक्षता की। संचालक समिति के राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार उपाध्याय ने बैठक का संचालन किया।

समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगी शिव कुमार उपाध्याय ने कहा, कि हम सब को ज्यादा से ज्यादा राजनीति में हिस्सा लेकर अपने संगठन को मजबूत करना चाहिए। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सुभाष चंद्र कैप्टन ने मनीष कुमार खोखर एडवोकेट को राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार, प्रदीप पुंडीर को प्रदेश उपाध्यक्ष, गीता रानी योगी को शामली महिला जिलाध्यक्ष, संतलाल उपाध्याय को शामली नगर अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार कैराना नगर संरक्षक, राजू जोगी कैराना नगर अध्यक्ष, नरेश कुमार कैराना नगर उपाध्यक्ष, विकास कुमार कैराना नगर महासचिव बनाया।

संस्था को और मजबूत करने के लिए सभी को अपने-अपने पद के अनुसार समिति में ज्यादा से ज्यादा संख्या जोड़ने का आह्वान किया। समिति में गीता रानी योगी शामली महिला  जिला अध्यक्ष से अनुरोध किया, कि ज्यादा से ज्यादा महिला संगठन को समिति में जोड़ने का प्रयास करें। प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, राष्ट्रीय संरक्षक रामपाल उपाध्याय जेहरा, शामली जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप राठी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भानु प्रताप उपाध्याय, शामली जिला महासचिव हरेंद्र कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहें।

550 बच्चों के पिता बनने का आरोप, डोनर को समन 

550 बच्चों के पिता बनने का आरोप, डोनर को समन 

अखिलेश पांडेय 

एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स की अदालत ने दुनियाभर की सैकड़ों महिलाओं को गुमराह कर कम-से-कम 550 बच्चों के पिता बनने के आरोप में 41 वर्षीय सीरियल स्पर्म डोनर को समन किया है। शख्स के खिलाफ मुकदमा करने वाली एक महिला ने कहा, अगर मुझे पता होता कि वह पहले से 100 से अधिक बच्चों का पिता है तो...मैं कभी उस डोनर को नहीं चुनती। दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो इनफर्टिलिटी की समस्या से परेशान हैं। हालांकि ऐसे लोगों के लिए आजकल कई तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट्स भी उपलब्ध हो गए हैं, जिससे बच्चे पैदा करने में आसानी हो रही है। आजकल स्पर्म डोनेशन भी काफी चलन में है। भारत में तो उतना नहीं, लेकिन विदेशों में इसकी खूब डिमांड है।

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उसने इसी तकनीक के जरिये 500 से भी अधिक बच्चे पैदा कर लिए हैं, लेकिन इस चक्कर में वो बुरी तरह से फंस भी गया है। दरअसल, इस शख्स का नाम जोनाथन जैकब मीजर है और वह नीदरलैंड के रहने वाले हैं। 41 वर्षीय जोनाथन पर सैकड़ों महिलाओं ने केस कर दिया है। उनका कहना है कि वो उनके बच्चों का इकलौता बाप है। जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 तक जोनाथन 102 बच्चों के पिता बन गए थे, क्योंकि उन्होंने नीदरलैंड की 10 अलग-अलग क्लीनिक अपना स्पर्म डोनेट किया था।

महिलाओं के मुताबिक, शख्स पर 550 बच्चों के बाप होने का आरोप है। हालांकि कोर्ट ने शख्स के स्पर्म डोनेट करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसके इतने सारे बच्चे हो गए हैं। वहीं, मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कभी बच्चों को इस बात की जानकारी होगी कि दुनियाभर में उनके इतने सारे भाई-बहन हैं तो इसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ेगा। इतना ही नहीं, जानकारी न होने की वजह से उनके आपस में शादी करने का भी खतरा बढ़ सकता है।

श्रद्धालुओं ने मां 'विंध्यवासिनी' का दर्शन पूजन किया

श्रद्धालुओं ने मां 'विंध्यवासिनी' का दर्शन पूजन किया

संदीप मिश्र 

मिर्जापुर/विंध्याचल। बुधवार को अष्टांग योग की अधिष्ठात्री महागौरी स्वरूप में श्रद्धालुओं ने मां 'विंध्यवासिनी' का दर्शन पूजन किया। मंदिर परिसर सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते मंत्र से गूंज उठा। भोर से ही माता के दर्शन के लिए मंदिर की ओर जाने वाली सभी गलियां भक्तों से पटी रही। मंगला आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही मां विंध्यवासिनी की एक झलक पाने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालु हांथों में माता के प्रसाद नारियल व चुनरी लिए मंदिर की ओर पहुंच रहे थे।

सुबह होते-होते मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से पट गया। भारी भीड़ के बीच किसी ने गर्भगृह तो किसी ने झांकी से ही मां के भव्य स्वरुप का दर्शन किया। दर्शन-पूजन के साथ ही न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी मार्ग के अलावा पक्काघाट मार्ग से मंदिर की ओर पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गई थी। मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के पश्चात त्रिकोण मार्ग पर स्थित मां काली व अष्टभुजा देवी का दर्शन पूजन किया गया।

संगठनों के ट्विटर खाते निलंबित करने की निंदा 

संगठनों के ट्विटर खाते निलंबित करने की निंदा 

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रेस क्लब (सीपीसी) ने पंजाब से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों सहित कई पत्रकारों, टिप्पणीकारों, और मीडिया संगठनों के ट्विटर खाते निलंबित करने की निंदा की है। सीपीसी अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में कहा कि देश में सरकार के अनुरोध के आधार पर खातों को 'रोक' दिया गया। बयान में मंगलवार को कुछ घंटों के बाद बीबीसी की पंजाबी समाचार सेवा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने और बहाल करने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पत्रकारों और मीडिया के अन्य ट्विटर खाते अभी भी निलंबित है।

सीपीसी ने इसे प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ हमला करार दिया। सीपीसी ने मांग की कि पत्रकारों और मीडिया वर्टिकल के खातों को बहाल किया जाना चाहिए और सरकारी एजेंसियों को पत्रकारों को परेशान करना बंद करना चाहिए। 

राजनीति: सिब्बल ने 'पीएम' पर निशाना साधा 

राजनीति: सिब्बल ने 'पीएम' पर निशाना साधा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं। बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे भ्रष्ट हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार का लोकार्पण करने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है।

उन्होंने दावा किया था कि पूरे विश्व में आज जब हिंदुस्तान का डंका बज रहा है, तो देश के भीतर और देश के बाहर बैठी भारत विरोधी शक्तियों का एकजुट होना स्वाभाविक है। सिब्बल ने उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ... सभी भ्रष्ट एक मंच पर हैं, लेकिन मोदी जी शिवसेना, अकाली दल, जदयू (जनता दल (यूनाइटेड)) , पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सभी एक समय आपकी सहयोगी थी और उनके साथ मिलकर आपने सरकार बनाई थी।

उन्होंने कहा,  अब वे भ्रष्ट हो गए हैं। तब वे नहीं थे? प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग विभिन्न एजेंसी और अदालतों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इनके झूठे आरोपों से ना देश झुकेगा और ना ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई थमने वाली है। उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतना बड़ा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया और इसने भ्रष्टाचारियों को झकझोर कर रख दिया। मोदी ने कहा था,  भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोग एक मंच पर आ रहे हैं।

लोकसभा और राज्यसभा में 4 दिन का अवकाश रहेगा

लोकसभा और राज्यसभा में 4 दिन का अवकाश रहेगा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बृहस्पतिवार से चार दिन का अवकाश रहेगा। अब दोनों सदनों की अगली बैठक सोमवार को होगी। उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को इस बारे में घोषणा की थी। निचले सदन में पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की सहमति से बुधवार को यह घोषणा की कि इस सप्ताह शुक्रवार को भी लोकसभा की कार्यवाही नहीं होगी।

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को रामनवमी के कारण दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी। शनिवार और रविवार को लोकसभा और राज्यसभा का अवकाश रहता है। अत: अब दोनों सदनों की की बैठक अब तीन अप्रैल (सोमवार) को होगी। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ था और इसके छह अप्रैल तक चलने का कार्यक्रम निर्धारित है।

ज्ञात हो कि बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के हंगामे के बीच गतिरोध बना हुआ है। उच्च सदन में कल हंगामे के बीच ही जम्मू कश्मीर का बजट और वित्त विधेयक को बिना चर्चा के ध्वनिमत से लौटाया गया। वित्त विधेयक में एक संशोधन के कारण इसे दोबारा लोकसभा में पारित कराया गया। 

राज्य को 36.3 करोड़ अमेरीकी डॉलर का ऋण मंजूर 

राज्य को 36.3 करोड़ अमेरीकी डॉलर का ऋण मंजूर 

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। कर्नाटक के 20 लाख ग्रामीण परिवारों को उनके घरों में नलों से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने राज्य को 36.3 करोड़ अमेरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया है। विश्व बैंक के एक बयान में बुधवार को कहा गया कि कर्नाटक का लगभग 77 प्रतिशत क्षेत्र शुष्क या अर्ध-शुष्क है और जलवायु-परिवर्तन की वजह से वर्षा की प्रवृत्ति में बदलाव के कारण सूखे और बाढ़ की चपेट में रहता है।

इस क्षेत्र में भूजल की कमी है और पानी की गुणवत्ता भी लगातार खराब हो रही है। बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य में हर ग्रामीण आवास को ‘कर्नाटक टिकाऊ ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम’ नल के पानी का कनेक्शन प्रदान करने की कर्नाटक सरकार की महत्वाकांक्षा में सहयोग करेगा।’’ बयान के अनुसार, ‘‘इसमें पेयजल वितरण नेटवर्क का निर्माण और ग्रामीण घरों में पानी के मीटर लगाना शामिल होगा और इससे राज्य के सभी 31 जिलों में लगभग एक करोड़ लोगों को लाभ होगा।’’ भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर ऑगस्टे तानो कौमे ने कहा, ‘‘भारत के सभी ग्रामीण घरों में पाइप से पानी पहुंचाने के हमारे सहयोग के केंद्र में लैंगिक समानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण स्थानीय प्रशासन की जल आपूर्ति सेवाओं के प्रभावी प्रबंधन की क्षमता बढ़ेगी। इससे विशेषकर महिलाओं को लाभ होगा क्योंकि पानी लाने की जिम्मेदारी उनके ही ऊपर होती है। इससे उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने का अवसर एवं नौकरी के लिए अधिक समय मिलेगा।’’ 

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...