'यूपी' पुलिस की गाड़ी नहीं पलटती, अपराधी पलटता है
संदीप मिश्र
लखनऊ। अतीक अहमद साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता। क्योंकि, उसे यूपी पुलिस की गाड़ी पलटने का डर सता रहा है, इस सवाल के जवाब में डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि हमारी फ्लीट अच्छी है, यूपी पुलिस की कोई गाड़ी नहीं पलटती, सिर्फ अपराधी पलटता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद। उन्होंने हमारी डेली रूटीन कामों में कभी दखल नहीं दिया। एक टीम बनायीं और हमें खुली छूट दी और हम लोग कानून के दायरे में अपने कर्तव्य को निभाते हैं।
एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस का हर जवान और अफसर सर पर कफन बांधकर उतरता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अपना नुकसान करके आए। युद्ध के मैदान में जो उतरते हैं, वही गिरते हैं। और यूपी पुलिस इतनी बहादुर है कि गिर कर फिर से खड़ा होना जानती है। डीजीपी डीएस चैहान ने अतीक के सवाल पर कहा कि वह हमारे लिए एक मामूली क्रिमिनल है, पता नहीं आप लोग उसके बारे में ऐसा क्यों बोल रहे हैं। हम उसे मामूली क्रिमनल की तरह ही ट्रीट करते हैं।
अपराधियों के जेल में रहते हुए गैंग चलाने के सवाल पर यूपी के डीजीपी डीएस चैहान ने कहा कि जेल में रहने वाले पूजा पाठ तो करते नहीं। उनके अन्दर क्रिमिनल टेंडेंसी रहती है। वह तभी खत्म होती है, जब अदालतें उन्हें दोषी करार दे देती है। तब उनको पता चल जाता है कि उनका खेल खत्म है। जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते। एनकाउंटर के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा तो हमारी ट्रेनिंग है कि गोली का जवाब हम गोली से ही देते हैं।
माफिया अतीक अहमद के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा कि हमारे रिकार्ड में अपराधी का एक गैंग और उसका पंजीकरण होता है। हम अपराधी को अपराधी के तौर पर देखते हैं। हमारे लिए वह बस एक गैंग का प्रमुख है। यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है। किसको कब और कैसे गिरफ्तार करना है, वह हमारी रणनीति का हिस्सा है।