80 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, मुकदमा
संदीप मिश्र
उन्नाव। घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही 80 वर्षीय वृद्धा को दबोचकर कुकर्मी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। महिला के चीखने चिल्लाने पर दौड़े परिवार वालों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। काफी दूर तक पीछा करने के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लग सका है। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जनपद के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव की रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा अपने मकान के बाहर चारपाई डालकर सो रही थी। तड़के के समय एक युवक ने वहां पर पहुंचकर 80 वर्षीय वृद्धा को दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने अपनी अस्मत बचाने के लिए जैसे ही चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उसकी आवाज को सुनकर मकान के भीतर सो रहे परिजन भागदौड़ करते हुए बाहर आए। उन्हें देखते ही आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों ने गांव वालों की मदद से युवक का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग सका है।
पुलिस ने अब बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है।